बलुआ घाट पर मनाया गया भव्य गंगा उत्सव
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली lबलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा घाट पर जिला गंगा समिति चंदौली एवं गंगा सेवा समिति बलुआ के द्वारा भव्य दिव्य गंगा उत्सव का आयोजन सोमवार की शाम हुआ । जिसमे घाट की साफ सफाई,दीपदान,सांस्कृतिक कार्यक्रम,गोष्ठी,भव्य गंगा आरती हुआ । कार्यक्रम देर शाम तक चला ।
आयोजन के दौरान सर्वप्रथम बलुआ गंगा घाट की साफ सफाई हुई। वाल्मीकि इंटर कॉलेज बलुआ में निबंध लेखन का आयोजन किया गया । इस दौरान वाल्मीकि इंटर कॉलेज के बच्चियों ने गंगा उत्सव 2024 बलुआ घाट चंदौली के नाम से रंगोली का चित्र प्रस्तुत किया। चहनियां क्षेत्रीय वन अधिकारी नित्यानन्द पाण्डेय ने कॉलेज के छात्राओं को चित्र प्रस्तुति के लिए प्रोत्साहन के रूप में पुरस्कृत राशि देकर सम्मानित किया। बलुआ गंगा घाट पर बिरहा लोकगीत के क्षेत्रीय कलाकार बबलू प्रधान और माया सिंह चौहान मां गंगा के ऊपर सांस्कृतिक गीतों के माध्यम से सभी क्षेत्रीय जनों को जागरूक करने का कार्य किया। मां गंगा में दीपदान विसर्जित कर दीपोत्सव के कार्यक्रम को संचालित किया गया । उसके पश्चात मां गंगा की भव्य गंगा महाआरती का आयोजन किया गया । और गंगा स्वच्छता के प्रति सभी लोगों को गंगा शपथ पत्र के रूप में संकल्पित किया गया।
इस दौरान गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल, दर्शन निषाद, पप्पू पासवान, अंकित जायसवाल, फिरोज गांधी,जितेंद्र यादव ,अभिषेक यादव ,जुगनू पासवान ,राजेश सोनकर ,अजय साहनी, रोहित निषाद ,मोनू साहनी, बृजेश साहनी, सुनील पंजाबी ,दीपक चौरसिया, राजेश साहनी आदि लोग उपस्थित रहे।
Nov 05 2024, 15:58