गाजियाबाद की घटना को लेकर अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
श्रीप्रकाश यादव
चन्दौली सकलडीहा, गाजियायबाद में अधिवक्ताओं पर हुई लाठीचार्ज की घटना को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। बार कौंसिल आल इंडिया और उत्तर प्रदेश के आवाहन पर सोमवार को अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। अधिवक्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया। इस मौके पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी किया।
अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि न्यायालय परिसर में जिस प्रकार से अधिवक्ताओं के उपर लाठी चार्ज किया गया। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। यही नही लाठी चार्ज के साथ उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध जताया। शासन प्रशासन के लोग शीध्र कार्रवाई नही किया तो अधिवक्ताओं ने व्यापक रूप से आन्दोलन चलाने की बात कही। इस मौके पर विरोध जताने वालों में डेमोक्रेटिक बार अध्यक्ष मनोज पांडेय,महामंत्री उपेन्द्रनारायण सिंह,उमाशंकर,श्रीकांत सिंह,विजय प्रताप सिंह, शैलेन्द्र पांडेय,अशोक यादव,सुभाष सिंह,सुरेन्द्र कांत मिश्रा,राजेश्वर सिंह रज्जू,अंगद कुशवाहा,अरूण कुमार,संजय सिंह, प्रभु पाठक सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
Nov 05 2024, 11:56