बाजार के व्यस्त चौराहे से वाहन चेकिंग अन्यत्र करने की मांग पर भाजपाईयों ने सीओ को सौंपा ज्ञापन
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया) नगर पंचायत नगरा बाजार कस्बे में आये-दिन सायंकालीन हो रही वाहन चेकिंग से बाजार में अफरा तफरी का माहौल बन जा रहा है इससे आ रही परेशान को लेकर भाजपा मण्डल अध्यक्ष उमाशंकर शंकर सैनी के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी फहीम कुरैशी से मिलकर बाजार में आ रही समस्या से अवगत कराते हुए चेकिंग प्वाइंट अन्यत्र बनाने के आग्रह किया।
उन्होंने आश्वस्त करते हुए थानाध्यक्ष हरिशंकर सिंह से तत्काल वार्ता करके बाजार में आने वाली दिक्कतों को दूर करने को तत्काल प्रभाव से निर्देश दिये। बाजार के चौराहों पर पुलिस द्वारा गाड़ी चेकिंग करने को लेकर क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि बाजार के व्यापारी कारोबारी तथा बाजार करने के लिए आने जाने वाले लोगों को काफी बाधाएं उत्पन्न हो रही है जिसके लिए चेकिंग प्वाइंट को अन्यत्र करने की आवश्यकता है।
इस आशय की जानकारी के लिए एक मांग पत्र से सम्बन्धित ज्ञापन सीओ को सौंपा गया। इस मौके पर भाजपा आईटी सेल जिला संयोजक जयप्रकाश जायसवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता देवनारायण प्रजापति, मुन्ना गणपति, गंगा प्रसाद सोनू, नरेन्द्र चौहान, बशिष्ट सोनी आदि रहे।
Nov 04 2024, 19:43