/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz आजमगढ़:-डाला छठ में हर भोजन का पंरपरा संग वैज्ञानिक आधारः गिरजा पाठक Virendra Kumar
आजमगढ़:-डाला छठ में हर भोजन का पंरपरा संग वैज्ञानिक आधारः गिरजा पाठक
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। सूर्य षष्ठी व्रत डाला छठ के पूर्व के दो दिन में किए जाने वाले भोजन का अपना अलग महत्व है। परंपरा के साथ इसका वैज्ञानिक आधार भी है। हर दिन के लिए भोजन का निर्धारण आंतरिक शुद्धता को ध्यान में रखकर किया गया है, क्योंकि इस पर्व में वाह्य के साथ ही अन्तः को भी शुद्ध रखने की मान्यता है। यही कारण है कि व्रती महिलाएं चौथ के दिन से ही सुपाच्य भोजन ग्रहण करती हैं। इस क्रम में मंगलवार को व्रती महिलाएं भोजन में लौकी मिश्रित चने की दाल के साथ चावल ग्रहण करेंगी। भोजन में सेंधा नमक का उपयोग किया जाएगा। यह बातें माता अठरही धाम के पुजारी पंडित गिरजा पाठक ने भक्तों के बीच सोमवार को कहीं। बताया कि लौकी और चावल जल्दी पच जाता है। इसी प्रकार चौथ को हल्का भोजन लेने के दूसरे दिन बुधवार को यानी पंचमी को दिन भर महिलाएं निराजल व्रत रहेंगी और शाम को एक बार भोजन ग्रहण करेंगी। इस दिन को बिहार में बोलचाल की भाषा में खरना कहा जाता है। शाम को गाय के दूध में गुड़ व साठी के चावल का खीर और शुद्ध आटे की पूड़ी का भोग लगाने के बाद व्रती महिलाएं एक बार ग्रहण करेंगी। इसके पीछे भी कारण यह है कि गुण और साठी के चावल को काफी सुपाच्य माना जाता है। यानी पहले अर्घ्य के दिन पेट में अन्न का अंश नहीं बचेगा और महिलाएं वाह्य के साथ आंतरिक रूप से भी शुद्ध रहकर पूजा करेंगी।
आजमगढ़:- मिशन शक्ति के विशेष अभियान के तहत कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु महिलाओं/बालिकाओं को किया गया जागरुक
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान (फेज-05) के तहत पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान जनपद के सभी थाना क्षेत्रों चलाया गया। इस दौरान महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया गया।
सोमवार को जनपद  के समस्त थानो में गठित मिशन शक्ति टीम द्वारा महिलाओं व बालिकाओं जागरूक किया गया।जिसमें  सुरक्षा व सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु महिला एवं बच्चों से सम्बन्धित समस्याओं एवं मुद्दों पर समझ बनाना व घरेलू हिंसा से संरक्षण, दहेज प्रतिषेध, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न निवारण, पॉक्सो, बाल विवाह प्रतिषेध व महिलाओं की गरिमा के विरुद्ध प्रमुख अपराधों की जानकारी दी गयी व महिला हिंसा से संबंधित जानकारियां दी गयीं। अन्य शिकायतों के निवारण हेतु वीमेन पावर लाइन (1090), पुलिस आपातकालीन सेवा (112), सीएम हेल्पलाइन नंबर (1076), चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर (1098), वन स्टाप सेन्टर (181), साइबर हेल्पलाइन नंबर (1930), स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन नंबर (102), एम्बुलेन्स सेवा (108) जनसुनवाई पोर्टल, स्थानीय थाने की हेल्प डेस्क, राष्ट्रीय/राज्य महिला आयोग के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरूक किया गया। मिशन-शक्ति-अभियान के तहत जनपद के समस्त थानों द्वारा पुलिस की पाठशाला/चौपाल लगाकर जागरूकता के क्रम में महिलाओं/छात्राओं को जागरुक किया गया।
आजमगढ़:-एसओ दीदारगंज के वायरल वीडियो की सीओ कर रहे जांच, रिपोर्ट के बाद होगी कार्यवाई: एसपी ग्रामीण
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  दीदारगंज थानाध्यक्ष द्वारा इरना गोकुलपुर गांव में अपशब्द व गाली गलौज किए जाने का वायरल वीडियो को उच्चाधिकारियों ने संज्ञान में लिया है। सीओ फूलपुर को जांच सौंपी गई है। साथ ही एसओ से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
  वायरल वीडियो में थानाध्यक्ष द्वारा महिला को अपशब्द कहा जा रहा साथ ही उसे किसी को बुलाने और देख लेने की बात कही जा रही है। वही मामले में एसपी ग्रामीण ने सीओ फूलपुर की जांच में आरोप सही पाए जाने पर थानाध्यक्ष दीदारगंज से स्पष्टीकरण मांगा है।
दीदारगंज थाना क्षेत्र के इरना गोकुलपुर गांव में एक विवादित मामला सामने आया है। इरना गोकुलपुर गांव के जयनाथ मिश्रा ने आरोप लगाया है कि उनके गांव के कुछ दबंग लोगों ने उनकी भूमिधरी और मंदिर पर कब्जा करने की कोशिश की। उन्होंने पुलिस पर भी आरोप लगाया है कि वे दबंगों के साथ मिलकर उन्हें धमकी दे रहे हैं। पीड़ित जयनाथ मिश्रा ने बताया कि दबंगों ने उनकी भूमिधरी में चैन लगा दिया और जब उन्होंने विरोध किया तो उन्हें और उनके परिवार को गाली दी गई। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से उचित कार्रवाई की मांग की है। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि रविवार को सोशल मीडिया के माध्यम से एक वायरल वीडियो की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना की गंभीरता को देखते हुए सीओ फूलपुर को जांच दी गई । वीडियो में दीदारगंज थानाध्यक्ष द्वारा अपशब्दों का प्रयोग किया जा रहा है। सीओ फूलपुर की जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया कि भूमि विवाद के मामले को सुलझाने के लिए थानाध्यक्ष दीदारगंज गांव पहुचे और दोनों पक्षों को बुलाया। मौके पर संतोष सिंह और मनोज सिंह मौजूद नहीं थे। इनके घर की महिलाएं मौजूद थी। जबकि दूसरा पक्ष मौजूद था। महिलाओं से मौके पर संतोष और मनोज को बुलाये जाने को कहा गया लेकिन उन्होनें नहीं बुलाया। संतोष सिंह की बेटी ने फोन पर संतोष सिंह से थानाध्यक्ष दीदारगंज से बात कराई। इस दौरान फोन पर संतोष सिंह ने थानाध्यक्ष को गालियां दी व अपशब्दों का प्रयोग किया। जिसके बाद थानाध्यक्ष ने आवेश में आकर गाली गलौज किया। थानाध्यक्ष का गाली गलौज करना आचरण के खिलाफ है। इस मामले में थानाध्यक्ष दीदारगंज से स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण मिलने के बाद कार्यवाई की जाएगी। वहीं थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार का कहना है कि फोन पर उन्हें माँ की गाली दी गयी थी। माँ की गाली बर्दाश्त से बाहर की बात है।
आजमगढ़:- देवदूत हेल्पिंग हैंड्स द्वारा अनुराग यादव के परिजनों के लिए चलाया है सहयोग अभियान, अनुराग की गला काटकर की गयी थी हत्या

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। देवदूत हेल्पिंग हैंड्स द्वारा जौनपुर जनपद में अनुराग यादव की निर्मम हत्या के बाद उनके परिजनों के सहयोग के लिए आर्थिक सहयोग अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए फोन पे और उनकी माँ का एकाउंट नम्बर जारी किया गया है।
देवदूत हेल्पिंग हैंड्स के संस्थापक दुर्गेश सिंह ने बताया कि जौनपुर जनपद के  कबीरूद्दीनपुर गांव निवासी अनुराग यादव की हुई नृशंस हत्या कर दी गयी है।  अनुराग यादव 15 वर्ष का अपने पिता और परिवार का इकलौता सहारा था। अनुराग के पास 5 बहने हैं, जिसमें से 3 की शादी हो चुकी है। अभी 2 बहनों की नहीं हुई है। अनुराग ताइक्वांडो का बहुत अच्छा खिलाड़ी था। परंतु जमीनी विवाद में गांव के ही कुछ लोगों ने उसकी गर्दन काट के हत्या कर दी। अनुराग का परिवार नितांत ही गरीब है, पिता और मां की हालत दुःख की वजह से बहुत ही खराब है। हम लोग अनुराग की क्षति तो नहीं पूरी कर सकते पर परिवार को आर्थिक मदद पहुंचा कर भविष्य के लिए कुछ मदद की जा सकती है।जिससे आने वाले समय में परिवार अपना गुजारा आराम से कर सके तथा साथ ही बहनों की शादी एवं अन्य चीजों के लिए कुछ व्यवस्था हो सके।
आजमगढ़:- पुलिस द्वारा 9 माह में खोए हुए एक करोड़ 49 लाख कीमत के  एण्ड्रायड मोबाइल फोन किया गया बरामद,किया सुपुर्द
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  नागरिकों के गुमशुदा/खोये हुए मोबाइल फोन बरामद किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुमशुदा मोबाइल धारकों द्वारा सी0ई0आई0आर पोर्टल पर आनलाइन अपनी शिकायत दर्ज की जाती है। जिन्हें बरामद करने हेतु सीसीटीएनएस प्रभारी जनपद आजमगढ़ को निर्देशित किया गया था। इस क्रम में 20 कीमत के 102 फोन बरामद किया गया। 
जनपद में  फरवरी से सितम्बर 2024 तक कुल 818 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 01 करोड़ 19 लाख रूपयें) बरामद कर मोबाइल फोन स्वामियों को सुपुर्द किये जा चुके है। जिसके क्रम में अक्टूबर में आजमगढ़ पुलिस द्वारा जनपद में खोए हुए कुल 102 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 20 लाख रूपया)* को सी0ई0आई0आर0 पोर्टल के माध्यम से बरामद किया गया है। रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ग्रामीण चिराग जैन द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन  में बरामद एण्ड्रायड मोबाइल फोन को प्रत्येक स्वामियों को सुपुर्द किया गया हैं। इस तरह विगत 9 माह में कुल 920 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 1 करोड़ 49 लाख रूपये) को बरामद कर मोबाइल फोन स्वामियों को सुपुर्द किया गया है।
आजमगढ़:- चोरी की 28 बकरियां  के साथ अन्तर्जनपदीय एक शातिर चोर गिरफ्तार
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। कोतवाली पुलिस द्वारा 28 बकरियों के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है। बकरियों की कीमत लगभग 80 हजार रुपये बतायी जा रही है। 
अभिषेक यादव पुत्र शिवचन्द यादव निवासी मो0 सराय मन्दराज थाना कोतवाली  ने थाना कोतवाली पर लिखित तहरीर दी कि 29 अक्टूबर की रात्रि में  समय करीब 1 बजे से 3 बजे के बीच प्रार्थी की पाली हुई 2 बकरी व 2 बकरा किसी ने चोरी कर लिया है । अगल बगल खोजे लेकिन नही मिली । इसके सम्बन्ध मे थाना कोतवाली पर  धारा 303(2) बीएनएस  पंजीकृत कराया गया।  29 अक्टूबर को  भानी देवी पत्नी रामजी सोनकर निवासी जयरामपुर द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र कि हमारी 11 बकरियों को जयरामपुर से भोर मे चार पहिया वाहन से अज्ञात चोर चुरा ले गये।  इस सम्बन्ध में धारा 303(2) बीएनएस  पंजीकृत कराया गया। थाना सिधारी से 9 बकरी, थाना देवगांव से 3 बकरी व थाना गम्भीर 1 बकरी चोरी का अभियोग पंजीकृत किया गया था। उ0नि0 लाल बहादुर बिन्द, उ0नि0 रवि प्रकाश गौतम, मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त फखरे आलम पुत्र बदरूद्दीन नि. कुरैश नगर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ हाल पता ग्रा. हुसैनाबाद उदयभानपुर थाना मुबारकपुर  को 28 राशि बकरी/बकरा के साथ समय  हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।  गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि साहब मै अपने साथियो हारून उर्फ नाटे उर्फ करिया पुत्र मुख्तार निवासी मोहम्मदपुर ( कोहड़ौरा ) थाना गंभीरपुर व अरशद उर्फ बहुदा पुत्र एकलाख निवासी कुरैश नगर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ व मो0 आकिल उर्फ आकिब उर्फ शरीफ पुत्र निजामुद्दीन उर्फ भरतूल निवासी कुरैशनगर थाना जीयनपुर आजमगढ़ की मदद से बकरी व बकरा तथा कभी कभी अन्य पशुओ की चोरी विभिन्न स्थानो से चोरी कर लाते हैं। मैं अपने हाते में छुपा देता हूं जिन्हे बाद में हम लोग मिलकर आवश्यकता अनुसार गोश्त अथवा जिन्दा बकरा बकरी की बिक्री कर देते है । 
आजमगढ़:- गैर-इरादत्तन हत्या के प्रयास में 2 अभियुक्त गिरफ्तार, पटाखा जलाकर दूसरे के घर में फेंकने पर हुआ था विवाद
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। तहबरपुर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पटाखा फोड़कर दूसरे के घर मे फेंकने पर हुआ था विवाद। 
नागेन्दर पुत्र धुपई निवासी मेढ़ी थाना तहबरपुर ने लिखित तहरीर दी कि  विपक्षी कन्सा पुत्र फागू,बृजेश पुत्र कन्सा, सुजेश पुत्र कन्सा, रामकेश पुत्र कन्सा द्वारा अपने घर के छत से पटाखा जला कर वादी के घर में फेक रहे थे।  मना करने पर भद्दी –भद्दी गाली देते हुये ईट पत्थर फेक कर मारने लगे जिससे वादी के भाई बलेन्दर की पत्नी निरपत्ती को सिर में ईट लग जाने से मौके पर बेहोश हो कर गिर गयी। जिसका ईलाज बेदान्ता अस्पताल आजमगढ़ में चल रहा है। पीड़ित की पत्नी रेखा देवी व पुत्र सत्यम को मारे पीटे तथा जान से मारने की धमकी दी गयी। इस  सम्बन्ध में धारा 110,125,115(2),351(2),352 बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया गया। शनिवार  को उ0नि0 संतोष कुमार राय मय हमराह को सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त सुरेश व बृजेश वादी पक्ष के घर पर मौजूद महिलाओ के उपर मुकदमे लिखाने के प्रतिशोध मे गंभीर हमला करने के फिराक में हैं।  घटना करने के पश्चात चेन्नई भागने के फिराक मे हैं।  इस सूचना पर पुलिस  द्वारा गंभीर घटना के अंदेशा पर एवं अभियुक्तों के सुदूर पलायन कर जाने की प्रबल संभावना पर दोनो अभियुक्त बृजेश निषाद पुत्र कन्सा, सुजेश निषाद पुत्र कन्सा ग्राम मेढ़ी थाना तहबरपुर  को समय 12;45 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
आजमगढ़:- किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, भोर में टहलने गयी किशोरी को अगवा करने का आरोप
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। सरायमीर पुलिस द्वारा किशोरी को अगवाकर दुष्कर्म के आरोप के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सुबह में टहलने के दौरान आरोपी द्वारा किशोरी को अगवा किया गया था।
किशोरी के भाई ने सरायमीर  थाना  पर लिखित तहरीर दी कि  बहन उम्र लगभग 17 वर्ष है। भोर में  4.35 बजे  घर से प्रतिदिन की तरह टहलने के लिये  बाहर रोड पर गयी थी । काफी समय हो जाने पर भी वह घर नहीं आयी। तब हम लोग खोजना शुरु किये परन्तु वह नहीं मिली। घर के मोबाईल नम्बर पर उसने फोन  करके बताया कि हम आजमगढ है फिर थोडी देर में बाद ही उसने फोन किया कि हम इलाहाबाद कोचिंग सेन्टर पर हैं। इस संबन्ध में धारा 555/24 धारा 137(2) बीएनएस व बढ़ोत्तरी धारा 64/142/351(2)/115(2)/3(5) बीएनएस व 3/4 पास्को एक्ट पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान जयसिंह यादव पुत्र शिवमूरत यादव ग्राम चकबारी चकिया थाना निजामाबाद का नाम प्रकाश में आया। 2 नवंबर को उ0नि0 राजकुमार यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त जयसिंह यादव पुत्र शिवमूरत यादव ग्राम चकबारी चकिया थाना निजामाबाद  को खपड़ागाँव चौराहे के पास से समय करीब 12.30 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।
आजमगढ़:- पटाखा फोड़ने पर हुआ विवाद, जानलेवा हमला करने वाले 4 अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त 2 डंडा बरामद
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के 
पिपरहा दुलियावर गांव में पटाखा फोड़ने के विवाद में लाठी डंडा और चाकू चल गया। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 
  श्यामसुन्दर पुत्र किसुनधारी निवासी पिपरहा दुलियावर थाना बिलरियागंज द्वारा थाना पर लिखित तहरीर दी कि वादी के पट्टीदार विपक्षी लालगेन पुत्र शेखराज ,अनिल पुत्र लालगेन, रामदेई पत्नी लालगेन, रेखा पत्नी शाहील निवासीगण  पिपरहा दुलियावर  द्वारा बच्चो में पटाखा फोडने की बात को लेकर झगडा करने व उसी बात को लेकर एक राय होकर लाठी डण्डा,चाकू लेकर घर के दरवाजे पर चढ़कर आकर  उसके पिता को गाली गुप्ता देते हुए,मारना पीटना व जान से मारने की नियत से वादी के पिता को चाकू मारना व वादी के ऊपर हमला किया गया। बचाने आये चाचा हरिश्चन्द व चचेरे भाई अमित,आकाश व प्रेमचन्द व भतीजे दीपक को मार पीटकर घायल कर दिये।  जान से मारने की धमकी दी गयी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 3(5)/109/115(2)/351(2)/352 में मुकदमा पंजीकृत किया। शनिवार को  उ0नि0 मनीष कुमार विश्वकर्मा थाना बिलरियागंज  मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त लालगेन पुत्र शेखराज, अनिल पुत्र लालगेन,रामदेई पत्नी लालगेन, रेखा पत्नी शाहील निवासीगण पिपरहा दुलियावर  को तेंदुआ व पिपरहा दुलियावर मार्ग पर स्थित पुलिया के पास गिरफ्तार किया गया। अन्य वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ।
आजमगढ़:-बहनों ने की भाइयों के दीर्घायु की कामना, आस्था के साथ मनाया गया भैया दूज, गोबर्धन पूजा एवं अन्नकूट का पर्व
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  फूलपुर तहसील क्षेत्र के नगर और ग्रामीण इलाकों में शनिवार को गोबर्धन पूजा , अन्नकूट और भैया दूज का पर्व   बहनों द्वारा मनाया गया । गोबर्धन पूजा के दौरान बहनों ने अपने भाइयों के दीर्घायु की कामना किया । बहनों द्वारा पौराणिक कथाओं का श्रवण किया और सोहर गाकर मांगलिक जीवन की कामना किया । 
  फूलपुर ,माहुल , अंबारी , खानजहापुर , पलिया , पुष्पनगर , पल्थी , मैंगना , गोधना , दीदारगंज , हब्बीगंज ,आदि जगहों पर गोबर्धन पूजा करके ईंट और मुसर से अन्नकूट को को कूटा गया । गोबर्धन पूजा के दौरान बहनों ने आपने भाइयो के दीर्घायु होने की कामना किया । 
  गोबर्धन ,अन्नकूट और भैया दूज  का पर्व अंबारी के पाण्डेय के पूरा में विशेष तरीके से बहनों ने पौराणिक कथा की चर्चा करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण द्वारा देवराज इंद्र के घमंड को तोड़ने तथा गोबर्धन पूजा के पौराणिक मार्मिक कथा  पर चर्चा किया । भाइयो के लम्बी उम्र के लिए मांगलिक गीत गाकर मन्नते मांगी । अन्नकूट और गोबर्धन पूजा के महत्व पर चर्चा किया गया । 
  पण्डित देवनाथ पांडेय ने कहा कि पूरे भारत वर्ष में अन्नकूट ,गोबर्धन पूजा के पर्व का बड़ा महत्व है । माता अन्नपूर्णा  को खुश रखने के लिए बहने अन्नपूर्णा की पूजा करती है ।  अन्नकूट का पर्व बड़े धूमधाम से मनाती है ।  भगवान श्रीकृष्ण ने देवराज इंद्र के घमंड को तोड़ने के लिए  गोबर्धन पूजा की शुरुआत गोकुल से शुरू कराया था । तभी से मे अन्नकूट का पर्व भारत मे मनाया जाता । बहनों द्वारा अन्नकूट का पूजित अन्न को दूसरे दिन सुबह भाइयों को प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है । पूजित बहनों द्वारा मूसल से ईंट के तोड़े गए टुकड़े और चना एवं चावल को इकट्ठा कर अन्न के बखार में रखा जाता है, जिससे अन्न के बखार में बढ़ोत्तरी होती है।इस अवसर अर्चना पाण्डेय  , सृष्टि पाण्डेय  , आराधना  पांडेय  , शशि यादव ,अर्पिता पांडेय ,अंगूरी यादव   , अंशिका  , अंजली  , छोटी , खुशी , प्रीति,काजल , प्रीति पांडेय ,आचल पाण्डेय , आदि रहे ।