श्री लक्षुब्रम्ह बाबा के श्रृंगारोत्सव परविशाल कुश्ती दंगल काहुआ आयोजन
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली,चहनियां, क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ स्थित लक्षुब्रम्ह बाबा मंदिर परिसर में लक्षुब्रम्ह बाबा का 37वां श्रृंगारोत्सव समारोह शनिवार को धूमधाम से मनाने के बाद रविवार की शाम को कुश्ती का आयोजन हुआ । समिति के आयोजक संजय सिंह द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया ।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शनिवार को लक्षुब्रम्ह बाबा श्रृंगारोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया । रविवार की शाम को कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । कुश्ती का शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.सुजीत सिंह ने फीता काटकर उदघाटन किया । वही पूर्व सांसद रामकिशुन यादव व पूर्व जिला अनिल यादव ने पहलवानों का हांथ मिलाकर कुश्ती कराया । जिसमें दूरदराज से आये पहलवानों ने कुश्ती की जोर आजमाइश किया । जिसमे महिला आशु करमपुर ने आँचल रजवाड़ी को मात दिया । विशाल भीमापार ने आकाश रामनगर,गुड्डू बरियासनपुर ने विकाश रानेपुर, आर्यन चौबेपुर ने नितिन सरैया,विशाल भुजाड़ी ने सिंटू महाराजपुर,मनीष सरैया ने धर्मेंद्र तिवारी बेलवानी को मात दिया । इस प्रकार दर्जनों कुश्तियों में पहलवानों ने जोर आजमाइश किया । ज्यादातर कुश्तियां बराबरी पर रही ।
इस दौरान अनिल सिंह यादव जिला पंचायत सदस्य रविन्द्र यादव,प्रधान आशुतोष कुमार सिंह,डॉ. योगेंद्र ओझा,दीनानाथ यादव,रामदरश यादव,प्रताप नारायण सिंह,सियाराम पहलवान,राधेश्याम,अशोक सिंह,रेफरी मुन्नी कोच,रेफरी उषा कांत पाण्डेय,कन्हैया पहलवान, रामधनी यादव, जय प्रकाश सिंह बबलू, मुनमुन सिंह,संदीप सिंह आदि उपस्थित रहे । धन्यबाद ज्ञापित संजय सिंह ने किया ।
Nov 04 2024, 11:46