*गंगा स्नान करने गया युवक डूबा, परिजनों में मचा कोहराम*
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली - बलुआ थाना क्षेत्र के अगस्तीपुर के रहने 25 वर्सीय युवक राजू गुप्ता की बलुआ स्थित गंगा तट पर स्नान के दौरान डूब रहे दोस्त रंजीत को बचाने के चक्कर मे पैर फिसलने से गंगा में डूब गया। वह अपने दो दोस्तों संग गया था। घटना की जानकारी होने पर पुलिस व एनडीआरएफ ने शव को तलाश के लिए नाव से खोजबीन किया। डूबने की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया।
अगस्तीपुर के रहने वाले राजू गुप्ता कबाड़ी बेचने का काम करता था। दीपावली की सुबह दगधा पर छुट्टी व दुकान बंद होने से शुक्रवार को वह दोपहर में बच्चों को कपड़ा खरीदकर अपने दो दोस्त हसनपुर के रहने वाले दशमी राम व फुलवरिया के रहने वाले रंजीत राम के साथ देर शाम को बलुआ स्थित घाट पर तीनों साथ मे स्नान करने लगे। उसका एक दोस्त रंजीत गंगा में डूबने लगा जिसे बचने के चक्कर में राजू गुप्ता पैर फिसलने से गंगा में डूब गया।
डूबने के बाद दोनों दोस्त बिना शोर मचाये वहां से फरार हो गये। इधर रात में राजू के घर न पहुंचने पर परिजन परेशान होकर गांव में पूछताछ करने लगे। घाट पर मौजूद लोगों ने राजू के कपड़े के साथ अन्य सामान देख वाट्सअप ग्रुप में मैसेज करने लगे। जिसपर प्रधान के माध्यम घर वालों को सूचना मिली। देर शाम बलुआ घाट पर पहुंचकर कपड़े देख पहचान किया। रात में घटना की जानकारी बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा को दी, जिसके बाद नाव से खोजबीन की।
राजू गुप्ता तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। मृतक के चार संतान 7 साल की प्रिया, 6 साल की प्रियंका, 5 साल का कान्हा व 3 साल का अंश। गांवो में घूमकर कबाड़ का काम करता था। जिससे जीवकोपार्जन चलता था। गंगा में डूबने की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया। माता सीता, पत्नी रविता, दोनो भाई राजा गुप्ता, प्रिंस गुप्ता व बच्चों का रोकर बुरा हाल रहा।
Nov 02 2024, 19:09