बैडमिन्टन व टेबिल टेनिस प्रतियोगिता-2024 में चंदौली अव्वल,प्रतिभागी शील्ड व गोल्ड मेडल से सम्मानित
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली । मिर्जापुर जनपद में आयोजित वाराणसी जोन वाराणसी की 41वीं अन्तर्जनपदीय बैडमिन्टन व टेबिल टेनिस (महिला व पुरूष) प्रतियोगिता-2024 में चंदौली पुलिस अव्वल रही।
प्रथम प्रतियोगिता टेबिल टेनिस टीम चैम्पियनशिप (पुरूष) में उ0नि0 जनक के नेतृत्व में हे0का0 विमलेश यादव, हे0का0 बूटा सिंह यादव, हे0का0 निवास यादव, हे0का0 अमित सिंह, का0 मनीष यादव, का0 अमित राय द्वारा प्रतिभाग कर प्रथम स्थान प्राप्त किया गया.
जिन्हे पुरस्कार के रूप में 01 शील्ड जनपदीय पुलिस के लिए व सभी प्रतिभागियों को व्यक्तिगत रूप से 01-01 गोल्ड मेडल व कप प्रदान किया गया. वहीं आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा उपरोक्त चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करने वाले उ0नि0 जनक सिंह को 1500 रूपये नकद व अन्य 06 कर्मचारियों को 1000-1000 रूपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
द्वितीय प्रतियोगिता बैडमिंटन वैटरन्स (45 वर्ष के उपर) में उ0नि0 जनक सिंह व हे0का0 विमलेश यादव द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा उपरोक्त चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करने वाले उ0नि0 जनक सिंह को 1500 रूपये नकद व हे0का0 विमलेश यादव को 1000 रूपये नकद देकर सम्मानित किया गया. साथ ही उपरोक्त प्रतियोगिता में का0 अजीत कुमार गुप्ता को बैडमिंटन में बेस्ट प्लेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा वाराणसी जोन वाराणसी की 41वीं अन्तर्जनपदीय बैडमिन्टन व टेबिल टेनिस (महिला/पुरूष) प्रतियोगिता-2024 में प्रतिभाग करने वाले सभी अधिकरियों/कर्मचारियों की प्रशंसा की गयी और कहा गया कि मुझे आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि जनपदीय पुलिस के सभी खिलाडी प्रतिभागी भविष्य में इसी तरह से जनपद का नाम रोशन करते रहेगें।
Oct 31 2024, 13:21