/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz *जगतगंज में शहीद बाबू जगत सिंह द्वार का होगा लोकार्पण,राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल करेंगे शुभारंभ* Chandauli
*जगतगंज में शहीद बाबू जगत सिंह द्वार का होगा लोकार्पण,राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल करेंगे शुभारंभ*

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली - पांच वर्षों के अथक परिश्रम के उपरांत बाबू जगत सिंह रिसर्च कमेटी ने शोध के उपरांत जिन तथ्यों को काशी के समक्ष रखा है उसे देख - सुनकर काशी ही नहीं, पूरा हिंदुस्तान हत्प्रभ है। 1799 को काशी में जब ब्रितानी हुकूमत के खिलाफ सशस्त्र क्रांति हुई ,उस क्रांति के जनक बाबू जगत सिंह थे। यह स्वतंत्रता की प्रथम क्रांति थी। गिरफ्तारी, फांसी ,आजीवन कारावास और कोलकाता के गंगासागर में बाबू जगत सिंह की जल समाधि एक अविस्मरणीय घटना है, जो देश के युवाओं को सतत प्रेरणा देता रहेगा। यह बातें संरक्षक एवं प्रतिनिधि बाबू जगत सिंह राज परिवार रिसर्च कमेटी प्रदीप नारायण सिंह ने जगतगंज कोठी में पत्रकार वार्ता में कहीं।

उन्होंने कहा कि शहीद बाबू जगत सिंह के नाम पर जगतगंज में उनके नाम के द्वार का लोकार्पण काशी की जनता के द्वारा उनको सच्ची श्रद्धांजलि है। द्वार का लोकार्पण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) स्टांप ,न्यायालय शुल्क पंजीयन लोकार्पण रविंद्र जायसवाल रविवार को करेंगे।

कार्यक्रम के लिए रिसर्च कमेटी के अरविंद कुमार सिंह (एडवोकेट) , लेखक डा हामिद अफाक कुरैशी, प्रो राणा पी बी सिंह, त्रिपुरारी शंकर(एडवोकेट ), लेखक डॉ श्रेया पाठक, अशोक आनंद और डॉ (मेजर) अरविंद कुमार सिंह ने शुभकामनाएं दी है।

*बेखौफ़ चोरों ने तीन दुकानों में लाखों रुपये पर किया हाथ साफ, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस*

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली- बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज चौकी अंतर्गत रामगढ़ में बीती रात हौसला बुलंद चोर महज सौ मीटर की दूरी पर तीन दुकानों की शटर तोड़कर लाखों रुपये के कैश व सामान चुरा ले गये। वहीं एक संस्कृत महाविद्यालय में ताला तोड़कर कागजों की हेराफेरी की। सुबह दुकान खोलने गये दुकानदारों ने शटर टूटा पाया और कैश और सामान गायब देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने पूछताछ व जांच पड़ताल की। वहीं, दुकान में लगे सीसी फुटेज को भी खंगाला। भुक्तभोगियों ने बलुआ थाने में तहरीर दी है।

रामगढ़ में लंबे सड़क पर स्थित चोरों ने तीन सौ मीटर की दूरी पर सटे तीन दुकानों के शटर काटकर लाखों रुपये के कैश व सामान चुरा ले गए। चोरों ने प्रवीण पाण्डेय की बिल्ड़िंग मैटेरियल व हार्डवेयर की दुकान से चार लाख कैश, रिंकू यादव के किराना की दुकान से लगभग पचास हजार नकद व कुछ सामान व रामाश्रय यादव के मिठाई की दुकान से दस किलो बर्फी व करीब पांच हजार रुपये नकद चुरा ले गये। वही पास स्थित एक संस्कृत महाविद्यालय के ऑफिस का ताला तोड़कर कागजों की हेरा फेरी की है।

दुकानदार ने जब दुकान खोलने गये तो शटर का ताला टूटा व अंदर सामान बिखरा देख सन्न रह गये। चोरी की सूचना तत्काल बलुआ थाने पर दी। मौके पर बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने पहुंचकर चोरी गये दुकानों में जांच पड़ताल व पूछताछ की। हार्डवेयर के दुकान में लगा सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोर चोरी कर रहा है। दुकानदारों ने बलुआ थाने पर तहरीर दे दी है। इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि चोरी की जांच पड़ताल व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन की जा रही है।

*चंदौली में जनपद स्तरीय तिलहन मेला का आयोजन, श्री अन्न व तिलहनी फसलों की खेती के बारे किसानों को दी गई जानकारी*

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली- कृषि विज्ञान केन्द्र चन्दौली के परिसर में मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम व पराली/फसल अवशेष प्रबन्धन तथा जनपद स्तरीय तिलहन मेला/प्रदर्शनी का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव द्वारा प्रांगण़ में लगे सभी स्टालों का अवलोकन किया गया एवं दीप प्रज्वलित कर मेला/प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया गया।

जिला कृषि अधिकारी द्वारा विभाग की समस्त योजनाओं में उपलब्ध बीजों व मिनीकिट्स के मूल्यों पर वितरण प्रक्रिया के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ अमित सिंह के द्वारा श्री अन्न व तिलहनी फसलों की खेती के बारे कृषकों को विस्तृत जानकारी दी गयी।

पशुपालन विभाग के डॉ अजय कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि निःशुल्क टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। पशुपालक अपने पशुओं का बीमा कराने तथा पशुओं के हरा चारा के लिये जई बीज वितरण पशुपालन विभाग द्वारा किया जा रहा है।

उप कृषि निदेशक श्रीअन्न के उत्पादन, श्री अन्न में पाये जाने वाले पोषक तत्व एवं श्री अन्न की खेती तथा श्रीअन्न से सम्बन्धित मिनीकिट वितरण के सम्बन्ध में किसान भाईयों को जानकारी दिया गया। साथ ही साथ पराली प्रबंधन तथा पराली प्रबन्धन से सम्बन्धित कृषि यंत्रों पर अनुदान एवं अनुदान की व्यवस्था पर के विषय में किसान भाईयों को जानकारी दी गयी। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, औद्यानिकी क्षेत्र विकास कार्यक्रम- सब्जी, मसाला, पाली हाउस, केला की खेती के बढ़ावा हेतु किसानों को 30000 रूपया प्रति हे0 अनुदान देय है, के सम्बन्ध में किसान भाईयों को जानकारी दी गयी।

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी किसान भाईयों से अपील की कि आप सभी तिलहनी एवं श्री अन्न की खेती करें। दलहनी फसल- मसूर के मिनीकिट का वितरण 05 कृषकों के मध्य किया गया।

अन्त में भूमि संरक्षण अधिकारी, चन्दौली द्वारा सभी मेले में उपस्थित सभी किसानों, विभिन्न विभागों के स्टाल, विभाग के उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित कर मेला/ सह प्रदर्शनी के समाप्ति की घोषणा की गयी। एफपीओ के निदेशक अजय सिंह, ग्राम- ईमिलिया द्वारा किसानों को प्रमाणित बीज, आधारीय बीज एवं श्रीअन्न उत्पादन तथा एफ0पी0ओ0 के गठन एवं लाभ के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, अध्यक्ष, कृषि विज्ञान केन्द्र एवं कृषि विभाग के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

ब्रह्मलीन मौनी महाराज की पुण्यतिथि पर साधु-संतों जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि देकर किया शत-शत नमन

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली,चहनियां। मारूफपुर क्षेत्र स्थित नादी निधौरा के हनुमानगढ़ी में मौनी महाराज के चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार को नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का समापन तथा भक्ति संगीत भजन संध्या का आयोजन हुआ। इस प्रकार के आयोजनों से लोगों में धर्म के प्रति आस्था बढ़ती है।

कार्यक्रम में आसपास गांव के सैकड़ो महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने हवन यज्ञ में आहुति डालकर पुण्य लाभ लिया।इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष क्षत्रबली सिंह ने मौनी महाराज के गुणों का बखान करते हुए सभी कार्यकर्ताओं आयोजको को धन्यवाद दिया। कथा में भारी संख्या में अनुयायी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

इसमें चर्चित भजन गायक सुभाष यादव और गायिका ने सुमधुर भजनों से श्रोताओं को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। भजन संध्या कार्यक्रम की शुरुआत गायक सुभाष यादव साथी गायिका सपना कश्यप ने भक्ति गीतों,राम भजन,कृष्ण भजन,आदि गीत सुनाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

वहीं कलाकारों ने श्रीराम दरबार, हनुमान जी की झांकी एवं शिव तांडव का शानदार मंचन किया। कार्यक्रम के अंत में आयोजक मंडल द्वारा पत्रकार, शिक्षक/गायक सुभाष यादव साथी गायिका सपना कश्यप और दूर दराज क्षेत्र से आए साधु संतों तथा कलाकारों को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर मुख्य रूप से त्यागी बाबा, डॉ0 प्रभाकर पाण्डेय,प्रधान कुंजे यादव,सुभाष यादव मास्टर,वीरेंद्र यादव,विंध्याचल यादव,बी एल फौजी,उमाशंकर यादव प्रवक्ता,अंगद यादव,ऋषि यादव,कमलेश यादव, अन्नर यादव,बालचरण यादव तथा समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।

निपुण भारत मिशन और शैक्षणिक गतिविधियों का जिलास्तरीय हुई समीक्षा

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली सकलडीहा, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर गुरूवार को जिलास्तरीय समीक्षा बैठक डायट प्राचार्य विकायल भारती के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर निपुण भारत मिशन एवं अन्य शैक्षिक गतिविधियों को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी, एसआरजी व एआरपी, डायट मेंटर व जिला समन्वयक से अक्टूबर माह की प्रगति रिपोर्ट लिया।

डायट के स्मार्ट कक्ष में केपीआई लक्ष्य एवं निर्धारित एजेंडा बिंदुओं पर पूर्व सूचना के आधार पर आयोजित इस समीक्षा बैठक में विकास खंडवार शैक्षिक स्थिति, सपोर्टिव सुपरविजन, क्लासरूम ट्रांजैक्शन, विद्यालयों में अकादमिक गतिविधि, दीक्षा एवं यूट्यूब पर साझा वीडियो की स्थिति, शिक्षक संकुल बैठक के आयोजन, बीआरसी पर प्रशिक्षण व गतिविधि के आयोजन पर जानकारी लिया गया। इसके अलावा नवाचारी कार्यों सहित विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की गई।

निपुण एसेसमेंट टेस्ट, नैस 2024 की कार्य योजना सहित विभिन्न बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। विभिन्न पदाधिकारियों को अपने नैतिक दायित्वों के निर्वहन हेतु तत्परता से कार्य करने पर दिया गया। बैठक में गोंद लिए परिषदीय विद्यालयों के निपुण बनाने व क्रियान्वयन के बारे में जानकारी लिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिह द्वारा शासनादेश का जिक्र करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी एवं डायट मेंटर द्वारा अपने विकास खंड के एक- एक विद्यालय को गोंद लेने हेतु बातें दोहराई गई।

इस दौरान डायट प्राचार्य द्वारा समस्त शिक्षकों एवं सपोर्टिव सुपरविजन एवं निरीक्षण में लगे विभिन्न पदाधिकारियों को अपने नैतिक दायित्वों के निर्वहन हेतु तत्परता से कार्य करने पर जोर दिया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु समस्त अकादमिक टीम से निरंतर प्रयास करने का आह्वान किया। प्रभारी प्रवक्ता डॉ० जितेन्द्र सिंह द्वारा डैशबोर्ड आधारित समीक्षा बैठक ली गयी। खंड शिक्षा अधिकारी डॉ राजेश चतुर्वेदी द्वारा अपने विकास खंड शैक्षिक नवाचार एवं निपुण गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण किया गया।

बैठक में आगामी माह हेतु कार्ययोजना पर चर्चा की गई। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार राय, मनोज यादव, डायट प्रवक्ता प्रवीण राय, विकास सिंह (डीसी), समस्त एसआरजी, एआरपी उपस्थित रहे। बैठक प्रभारी डॉ जितेन्द्र सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक का समापन हुआ।

डॉ.अखिलेश अग्रहरी को मिला एजुकेशन आइकन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली l जनपद के लिए गौरव का क्षण रहा,जब लखनऊ में 23 अक्टूबर बुधवार को आयोजित एड्युलीडर समिट एंड अवार्ड्स में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह और बेसिक शिक्षा सचिव उत्तर प्रदेश शासन की उपस्थिति में बृजनंदनी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के निदेशक डॉ. अखिलेश अग्रहरी को एजुकेशन आइकन ऑफ द ईयर 2024 चुना गया। वही प्रिंसिपल दीपानिता चक्रवर्ती को भी बेस्ट प्रिंसिपल का अवार्ड के लिए चुना गया ।

विदित हो कि डॉ.अग्रहरी ये अवॉर्ड पाने वाले जनपद चंदौली के इकलौते शिक्षाविद रहे। ये अवॉर्ड भारत के गिने चुने शिक्षाविदों को दिया जाता है। ये अवॉर्ड उनके प्रतिनिधि प्रियेश के.नायर ने लखनऊ में सम्मानित अतिथियों से प्राप्त किया और चंदौली आकर डॉ.अग्रहरी को सौंपा। इस अवसर उपस्थिति लोगों ने भी बधाई दी और जनपद के लिए गर्व करने की बात कही । डॉ.अग्रहरी के साथ ही साथ बृजनंदनी कॉन्वेंट स्कूल की प्रिंसीपल दीपानिता चक्रवर्ती को बेस्ट प्रिंसिपल का अवॉर्ड प्राप्त हुआ।

डॉ अग्रहरी ने बताया कि यह अवार्ड पूरे समूह के मेहनत का नतीजा है, हम आगे भी और कई सारे कीर्तिमान स्थापित करेंगे।

इस अवसर पर डा. सोनम, आशुतोष त्रिपाठी, प्रेम पाल, सतेंद्र यादव, अनिल, आलोक सिंह, मीरा पाल, कुमकुम आदि लोग उपस्थित रहे।

पार्किंग के नाम पर लूट घसोट में शामिल हैं जिम्मेदार हुक्मरान

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली / वाराणसी l सरकार लाख कोशिश कर ले लेकिन अवैध अतिक्रमण अनैतिक धंधा बंद होने का नाम नहीं ले रहा आखिर इसके पीछे कारण क्या है वजह कई हो सकते हैं लेकिन जो दिखाई और सुनाई पड़ रहा है वह यह है कि जितने भी जिम्मेदार पद पर बैठे अधिकारी हैं उनकी उदासीनता और जेब गर्म करने की आदत ना बदली है ना बदल रही है जब तक सख्ती से कोई भी कानून का पालन नहीं किया जाएगा तब तक बदलाव लाना असंभव है ! नए कमिश्नर साहब ने आते ही शहर में डुगडुगी बजा दी की अतिक्रमा हटा दिया जाएगा ।

यदि नहीं हटा तो स्थानीय थानेदार जिम्मेदार होंगे और नपेंगे कितना पालन हुआ इस आदेश का क्या आप घर से बाहर सड़कों पर निकलते हैं तो आसपास बिना अतिक्रमण का कुछ नजर आता है ! आपका जवाब बिल्कुल होगा नहीं साहब चारों तरफ अतिक्रमण फैला हुआ है सड़के सकरी होती जा रही है अतिक्रमण की वजह से जाम के झाम से लोग परेशान हैं जहां हजारों टोटो को दरकिनार करते हुए नई व्यवस्था लागू किया गया वहीं कई परिवारों का भरम पोषण संबंधित समस्या बड़े पैमाने पर उत्पन्न हो गया ! दूसरी तरफ सिर्फ आदेश और कुछ नहीं चल रहा है वाराणसी के अलग-अलग इलाके जैसे सिगरा, लंका ,गोदौलिया ,गिरजाघर लक्सा मैदागिन किसी भी समय आप वहां से निकलेंगे तो आप जाम से दो-दो हाथ जरूर करेंगे तभी आप अपने गंतव्य की ओर आगे बढ़ सकते हैं ! बनारस रेलवे स्टेशन पर दस मिनट की पार्किंग का पचास रुपए लिया जा रहा है...

इसके तुरंत बाद सौ और फिर डेढ़ सौ रुपए चार्ज किया जा रहा है...

..... इतना चार्ज तो एयरपोर्ट पर नहीं लगता...

यह कहने की हिम्मत हम नहीं जुटा पा रहे हैं बल्कि बाहर से आए हुए सैलानी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखते हुए लोगों से गुहार लगा रहे हैं कहीं ना कहीं बनारस की छवि खराब की जा रही है क्योंकि जिस तरीके से प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र और धर्म आध्यात्मिक की नगरी है जहां लोग बड़े भाव से दर्शन पूजा पाठ के साथ घूमने का मन मिजाज बनकर आते हैं वही यह लूटने वाले लोग अपनी मनमानी कर बनारसीपन का मखौल उड़ा रहे हैं ! स्टे होम,लॉज गेस्ट हाउस होटल तो ऐसे संचालित हो रहे हैं जैसे पूछो जुगाड़ तंत्र से अपना काम चला रहे हैं लेकिन यह कितना उचित है यह विभाग जाने और विभागीय अधिकारी ..

एक सज्जन अपने फेसबुक बल पर लिखते हैं की ...

पार्किंग के कर्मचारी पहले से रसीद लिए रहते हैं और उसमें कुछ भी समय दर्ज़ रहता है...

पूछ लो तो मारपीट पर उतर आते हैं... हुज्जत करते हैं... वहां एक बोर्ड भी टंगा है जिस पर दिन भर की पार्किंग का चार्ज तीस रुपए लिखा है वो भी जीएसटी के साथ... पूछा तो बताया गया की वो कई साल पुराना है...

बनारस स्टेशन कोई इतना पुराना तो है नहीं...

इस लूट में जीआरपी मंडुवाडीह, आरपीएफ और सिविल पुलिस की हिस्सेदारी होने की बात कही जा रही है... चूंकि सब एक साथ बैठे रहते हैं इसलिए आरोप पुख्ता लगता है...

सवाल पूछते हैं उन्होंने कई जिम्मेदारों को उनके जिम्मेदारियां का भी एहसास दिलाया लेकिन क्या करेंगे सब योगी मोदी जी के नाम पर तो उनकी राजनीति का सिक्का चल ही रहा है बाकी उनके पास फीता काटने और किसी भी संचालित हो रहे प्रोजेक्ट में हिस्सा लेने के अलावा बचा क्या है यदि नेताओं की कहानी की तफसीस की जाए तो पता चलेगा कि सामाजिक सरोकार और समाज के प्रति जवाब दे ही उनकी कितनी है और उन्होंने कितना किया है दोनों खुद एक दूसरे के पूरक होंगे सवाल भी स्वयं और जवाब भी स्वयं देंगे जितना मोदी जी के कार्यकाल में वाराणसी को हजारों करोड़ों रुपए की सौगात मिला है यदि स्थानीय नेता जागरूक और जैन सारोकार से जुड़कर काम के प्रति अपनी जिम्मेदारी तय करते तो निश्चित तौर पर काशी आज क्योटो बन चुका होता !

लेकिन आईना कौन दिखाएं योगी जी आते हैं तो ऐसे लोगों से घीरे हैं जो सिर्फ चापलूसी और उनको पसंद वाली चीज बातें बताते हैं जाहिर सी बात है पसंद ना पसंद का ख्याल रखोगे तो साथ बना रहेगा यदि सच बोलोगे तो दूरी बन जाएगी लेकिन काशी आज भी अपने खेवन हार की तलाश में मुंह बाए खड़ा है गली गली चौराहे पर बट रहे काशी रत्न में जैसे अवार्ड स्वीकार नहीं ! रत्न का शाब्दिक और आर्थिक अर्थ नहीं होता बल्कि सामाजिक रुतबा होता है जिसके एहसान और एहसास का अनुभव सिर्फ उसके कर्मों से लगाया जा सकता है यहां तो ₹200 में भी काशी रत्न में जैसा अवार्ड संस्थाओं द्वारा वितरित किया जा रहा है विषय गंभीर है इस संबंध में लिखने लगेंगे तो कई नाम और समस्या की तस्वीर उघेर दी जाएगी लेकिन फायदा सिर्फ इतना होगा कि चार लोग पढ़कर फिर दो दिन बाद इसको भुला देंगे आप सरसरी निगाह से देखिए जो समस्याएं हैं उनका इलाज और समाधान दोनों जिम्मेदार हुकमरान के पास है लेकिन मिलावट में दखल उनको पसंद नहीं क्योंकि सवाल जेब का है !

क्या इस मामले का सरोकार किसी सरकार, इलाकाई विधायक, तमाम राजनीतिक दलों, उनके पदाधिकारियों या जनप्रतिनिधियों से नहीं है..?

अगर है तो सब चुप क्यों हैं....?

लोग आएंगे सवाल पूछेंगे फिर अपने काम में व्यस्त हो जाएंगे लेकिन इनका काम तो साहब मौके पर छक्का लगाने का है अपना काम बनता भाड़ में जाए जनताl

खेलकूद का आयोजन किया गया

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली नियामताबाद। विकासखंड क्षेत्र के डहिया न्याय पंचायत की संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटरिया परिसर में हुई। इसका शुभारंभ वरिष्ठ शिक्षक रामचरित्र प्रसाद और संकुल प्रभारी रवि सहाय भारती ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षा के साथ खेल का विशेष महत्व है। केंद्र सरकार की "खेलो इंडिया खिले इंडिया" से खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है। कहा कि न्याय पंचायत के बाद ब्लॉक, जिला, मंडल स्तर से होते हुए यही बच्चे प्रदेश और देश में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

प्रतियोगिता के 100 मीटर दौड़ में एकौनी के चंदन प्रथम स्थान पर रहे। वही 50 मीटर दौड़ में कटरिया के शनि अव्वल रहे। कबड्डी बालक वर्ग में यूपीएस एकौनी और बालिका वर्ग में कटरिया प्रथम स्थान पर रहा। इस पर मौके पर बलिराम, सत्यप्रकाश, निर्भय सिंह, जमीर अहमद, प्रमोद, नवीन, सुदामा प्रसाद, विनोद त्यागी, संजय यादव, उमेश तिवारी, राजकुमार, रामजी, विनय यादव, कमलाकांत, ऋतु, दीपमाला, संदीप, सरोज, अजीत कुमार यादव, गीतादेवी, अजीत कुमार पांडेय, मृदुला देवी, गरिमा, प्रियंका, सावित्री दुबे आदि मौजूद रहे।

दुल्हीपुर महाबलपुर में फोर लेन की मांग-सांसद

श्रीप्रकाश यादव 

चंदौली, पीडीडीयू नगर ! दुलहीपुर महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा की बैठक बुधवार को दुलहीपुर कैंप कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि सांसद वीरेंद्र सिंह ने अपने उद्बवोधन में कहा कि पड़ाव से गोधना मोड़ तक सड़क चौड़ीकरण हो रही है।

 मुगलसराय में फोरलेन सड़क निर्माण कार्य हो रहा है. लेकिन दुल्हीपुर महाबलपुर में सिक्स लेन सड़क चौड़ीकरण होना है. जिसपर फोर लेन सड़क बनाने का मांग किया।

उन्होंने कहा कि दुल्हीपुर महाबलपुर सैकड़ों साल की पुरानी आबादी है. यहां कि गरीब जनता किसी तरह अपना जीवन यापन कर रही है. जनहित को ध्यान में रखते हुए यहां फोर लेन सड़क बनाने के लिए सरकार से मेरी मांग है. सरकार की मंशा है कि गरीबों का घर न उजड़े इसलिए सरकार को इस पर विचार करना चाहिए।

उन्होंने पीड़ित दुकानदारों को भरोसा दिलाया कि आप का घर टूटने नहीं दूंगा. जरूरत पड़ने पर सड़क पर बैठकर आन्दोलन करुंगा. जनहित में आप की मांग उचित है दुल्हीपुर महाबलपुर में फोर लेन सड़क चौड़ीकरण होना चाहिए।

बैठक में विशिष्ट अतिथि सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने कहा कि दुल्हीपुर महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा विगत दो वर्षों से फोर लेन सड़क की मांग कर रहा है सरकार को जनहित को ध्यान में रखते हुए फोरलेन सड़क बनाने के लिए नक्शे में परिवर्तन कर निमार्ण करना चाहिए. यदि मोर्चे की मांग पर विचार नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी सड़कों पर आंदोलन करने को बाध्य होगी. बैठक की अध्यक्षता मोर्चा अध्यक्ष चितरंजन सोनकर व संचालन जलालुद्दीन अंसारी ने किया।

बैठक में चंद्रशेखर यादव, गुलशेर सिद्दीकी, सुदामा यादव, औसाफ अहमद, नफीस अहमद, आर.के. शर्मा, गोपाल, महेंद्र शर्मा, पूर्व प्रधान त्रिलोकी गुप्ता, मुकेश, दीपू, बादल विश्वकर्मा, रामलाल, सुहेल नसीम, एडवोकेट राहिब, गोलू प्रधान, सहित अन्य मौजूद थे।

अस्मिता नाट्य सांस्कृतिक व सामाजिक संस्था ने किया लोगों को किया जागरूक

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली l डेडीकेटेड फ्रेट कोरिडोर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डी एफ सी सी आई एल )प0 दीन दयाल उपाध्याय नगर संभाग की तरफ से आयोजित जन जागरण को जागरूक करने के उद्देश्य से सोन नगर जक्सन स्टेशन व बारूण गॉव एवं पहलेजा गेट नम्बर 34 पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया l

नुक्कड़ नाटक हादसा को अपने मार्मीक अभिनय व निर्देशन एवं परिकल्पना से लोगो को परिचय कराया विजय कुमार गुप्ता ने . जमील सिद्दकी व अनवर सादात ने भी अपने अभिनय से मौजूद दर्शको को रेल से होने वाले घटना -दुर्घटना के बारे मे बताया

साथ ही रवि शंकर ने भी जमुरा बन कर लोगो को गुदगुदाया

अंजू चौहान ने मॉ व बेटी की भुमिका से न्याय किया

संचालक की भूमिका मे प्रमोद अग्रहरि ने सम्हाल रखी थी

मौजूद दर्शक इस सहज अभिनय को देख कर हैरान थे।

उसके पहले सनद कुमार सिंह ने बताया कि आज विजीलेंस डे के दिन लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से डी एफ सी सीआई एल

के तरफ से आयोजित नुक्कड़ नाटक के द्वारा यह समझाने की कोशिश की जा रही है कि

रेल लाईन से आज जो जनमानस को नुकसान हो रहा है

वो ना हो या कम से कम हो

.

साथ ही अरविन्द सिंह ने बताया कि जो भी मानव रेल लाइन को बगैर फाटक देखे पार करने की कोशिश करते है वह अपने जान की परवाह नही करते

क्यों कि पिछे उनका ईन्तजार करता है l