असमाजिक तत्वों की गतिविधियों पर सतर्कता से ध्यान रखा जाएगा: थानाध्यक्ष
ओमप्रकाश वर्मा नगरा (बलिया):आने वाले हिन्दू त्यौहार दीपावली षष्ठी पूजन के अवसर पर स्थानीय थाना परिसर में शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बुधवार को हुई बैठक में नगर पंचायत सहित क्षेत्र में शान्ति पूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने के लिए हर सम्भव पुलिस प्रशासन व्यवस्था में लगा हुआ है। उपस्थित क्षेत्रीय गणमान्य लोगों लक्ष्मी-पूजन समितियों के सदस्यों के बीच थानाध्यक्ष हरिशंकर सिंह ने कहा कि पर्व समाज व परिवार में अमन चैन भरे माहौल में मनाने से खुशियां आती है। जो समाज और परिवार के लाए सुख समृद्धि से आपसी मिल्लत को बढ़ावा देती है। इसमें हम आप लोगों के साथ हर कदम पर खडे मिलेंगे।
![]()
इस अवसर पर किसी प्रकार की असमाजिक तत्वों की गतिविधियों पर सतर्कता से ध्यान रखा जाएगा। त्यौहार में खलल डालने वाले गलत मनोवृत्ति के व्यक्तियों पर पैनी नजर रखी जाएगी। बर्दास्त नहीं किया जाएगी। कहीं भी गड़बड़ी की स्थिति महसूस हो तो तत्काल सूचना करें। हम आपकी सुरक्षा में मौजूद मिलेंगे। किसी भी सूरत में अराजक तत्व बख्शे नहीं जाएंगे। धनतेरस दीपावली और षष्ठ पूजा को निर्विध्न मनाएं हम आपके साथ है। नागेन्द्र कुमार, गुड्डू यादव, मदन मुरारी सिंह, ओमप्रकाश वर्मा, फेकू अहमद आदि रहे।
Oct 24 2024, 11:23