कोचिंग पढ़ने गई छात्रा का अपहरण, डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी बरामद नही कर सकी पुलिस
पंकज कुमार श्रीवास्तव
यूपी के कन्नौज जिले में कोचिंग पढ़ने गई एक छात्रा का अपहरण हो गया। अपहरण के बाद से लगातार परिजन पुलिस के चक्कर काट रहे है परन्तु डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी पुलिस अपहर्ता को नही ढूंढ़ पाई है, जिसके बाद परिजन राष्ट्र उदय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूराम पाल के साथ पुलिस कार्यालय पहुंचे तो वहां मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने उनको जल्द मामले में कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया, लेकिन सबसे बड़ी बात है कि कोचिंग पढ़ने गई छात्रा करीब डेढ़ माह से गायब है और पुलिस इस संगीन मामले में हांथ पर हांथ धरे बैठी है।
आपको बताते चलें कि 25 अक्टूबर को बिशुनगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव की रहने वाली एक नाबालिग छात्रा का कोचिंग पढ़ने जाते समय अपहरण हो गया। जब वह घर वापस नही पहुंची तो परिजनो ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने इस मामले में दूसरे ही दिन परिजनों की तहरीर पर मुकदमा तो दर्ज कर लिया। परन्तु आज करीब डेढ़ माह का समय बीत चुका है इसके बावजूद पुलिस न तो अपहर्ता छात्रा को ही बरामद कर सकी है और न ही आरोपियों तक पहुंच पाई है।
परिजन लगातार पूरे मामले में कार्रवाई को लेकर पुलिस के अधिकारियों की चैखट के चक्कर लगा रहे है। जब उनकी सुनवाई नही हुई तो परिजनों ने राष्ट्र उदय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूराम पाल के साथ अपर पुलिस अधीक्षक से दर्ज मुकदमें में कार्रवाई की मांग करते हुए जल्द बेटी को बरामद करने की मांग की, जिसपर पुलिस ने तीन दिन का समय देते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि छिबरामऊ की घटना है। छिबरामऊ में इसका मुकदमा भी दर्ज है, अपहरण का। जो उसमें उसकी माॅं और घर वाले अन्य जो परिजन है वह कुछ लोगों को लेकर यहां आये थे, उन लोगों का अपनी लड़की को भगा ले जाने का एक लोगों पर आरोप भी लगा रहे थे, जो स्थानीय एक व्यक्ति पर उस सम्बन्ध में छानबीन की भी जा रही है।
इन लोगों का जो अपहर्ता थी उसके घर वालों का आरोप था कि हमारी विवेचना ठीक से नही हो रही है। थाना छिबरामऊ को इस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उस विवेचना को ट्रांसफर भी किया जा चुका है बिशुनगढ़ में। इसमें हमारी एएचटयू की भी टीम लगी हुई है और हम जल्द से जल्द अपहर्ता को बरामद कर लेंगे और शेष विधिक कार्यवाही की जा रही है।
डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी अपहर्ता बरामद नही हुई है इसको लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हां ऐसा उन लोगों का कहना था, तो हम लोगों ने भी उनसे बातें की, कई चीेजें इजी होती है तो कई बार कठिन होती है लेकिन इसमें हम लोगों की तरफ से प्रयास किया जा रहा है, जल्द ही सफलता मिलेगी।
Oct 23 2024, 15:45