कोतवाली प्रभारी ने हरी झंडी दिखाकर बच्चों को आंचलिक विज्ञान केंद्र किया रवाना
लहरपुर सीतापुर स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र से राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत एक्सपोजर विजिट के तहत आंचलिक विज्ञान केंद्र लखनऊ भ्रमण हेतु जा रहे बच्चों को कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
इस मौके पर उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। ज्ञातव्य है कि राष्ट्रीय आविष्कार अभियान छात्रों को विज्ञान ,गणित व प्रौद्योगिकी, नवाचार और अनुसंधान के लिए प्रोत्साहित करता है, इसी क्रम में सोमवार को विभिन्न विद्यालयों के 100 बच्चों को आंचलिक विज्ञान केंद्र लखनऊ भ्रमण हेतु भेजा गया।इस मौके पर प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान लच्छन नगर विवेक शुक्ला, एआरपी पुष्पेंद्र मौर्य, सुरेश कुमार, चंद्रेश कुमार, संदीप कुमार, रामस्वरूप, प्रवीण कुमार, अनीशा उमराव, माधुरी वर्मा, शिल्पी सिंह, गीता सिंह, अर्पित गुप्ता, पंकज कुमार वर्मा, इब्राहिम सिद्दीकी, सिंकल कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे।
Oct 22 2024, 20:17