सत्य एवं न्याय के पथ पर निरन्तर चलते रहने पर एक ना एक दिन ईश्वर जरुर मिलेंगे : राजेश तिवारी
कृष्ण राज सिंह
प्रयागराज। सत्य एवं न्याय के पथ पर निरन्तर चलते रहने पर एक ना एक दिन ईश्वर जरुर मिलेंगे यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ समाजसेवी एवं मण्डल अध्यक्ष भाजपा प्रतापपुर प्रयागराज कमला प्रसाद पाण्डेय से उग्रसेनपुर रेलवे स्टेशन के समीप कही।
संज्ञानित कराते चले कि जिला मंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी एवं मण्डल अध्यक्ष भाजपा प्रतापपुर प्रयागराज श्री पाण्डेय के बीच बहुत ही घनिष्ठ मैत्रिक एवं पारिवारिक सम्बन्ध हैं।जिला मंत्री किसी विशेष कार्य से प्रतापपुर कि ओर निकले थे तभी दोनों सम्भ्रांत जनों की आपसी मुलाकात उग्रसेनपुर रेलवे स्टेशन के समीप हुई।जिला मंत्री ने अवगत कराया कि वरिष्ठ समाजसेवी एवं मण्डल अध्यक्ष भाजपा प्रतापपुर प्रयागराज श्री पाण्डेय बहुत ही नेकदिल इन्सान हैं एवं गरीब दुखियारों की सेवा में निरन्तर तत्पर रहते हैं।जिला मंत्री ने यह भी बताया कि श्री पाण्डेय महान ईश्वरभक्त के साथ ही साथ सत्य एवं न्याय पथगामी हैं।
प्रेम,दया,परोपकार एवं सहानुभूति श्री पाण्डेय के आत्मिक आभूषण हैं।लोगों की सेवा ही उनका परम धर्म है।जिला मंत्री वरिष्ठ समाजसेवी एवं मण्डल अध्यक्ष प्रतापपुर प्रयागराज श्री पाण्डेय से मिलने पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि सत्य एवं न्याय के पथ पर निरन्तर चलते रहने पर एक ना एक दिन ईश्वर जरुर मिलेंगे क्योंकि सत्य ही ईश्वर है एवं न्याय ही उनका निवास स्थल है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कि जब कोई व्यक्ति सत्य एवं न्याय पथगामी हो जाता है तो उसके आत्मा में प्रेम,दया,परोपकार एवं सहानुभूति के गुण स्वत: ही उत्पन्न हो जाते हैं और यह सब किसी व्यक्ति के जीवन में तभी घटित होता है जब उस पर साक्षात ईश्वर की कृपा होती है।
जिला मंत्री ने यह भी कहा ईश्वर सर्वत्र विद्यमान है बस उन्हें देखने एवं समझने का अपना अपना नजरिया है।दूसरे शब्दों में कहा गया है कि जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी एवं भूतपूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा मेजा पं० रुप नारायण मिश्रा ने कहा कि आज बड़े ही सौभाग्य का दिन है जो वरिष्ठ समाजसेवी एवं मण्डल अध्यक्ष भाजपा प्रतापपुर प्रयागराज श्री पाण्डेय से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ एवं जिला मंत्री द्वारा उपदेशित तथ्य ही मानव जीवन का वास्तविक कर्मभूमि है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री की ही देन है जो श्री पाण्डेय जैसे महान विभूति से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ और जिला मंत्री द्वारा उपदेशित एक एक वाणी सदैव मानव कल्याणकारी होती है वास्तव में सत्य एवं न्याय के पथ पर चलकर ईश्वर देखा व जाना जा सकता है।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक वार्ता के दौरान शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं राजकुमार सहित आस पास बहुतायत लोग मौजूद रहे।
Oct 22 2024, 19:51