उपद्रव मचाने वालों की हो गिरफ्तारी :संजीव बालियान
बुढ़ाना मुजफ्फरनगर! पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान बुढाना में भाजपा कार्यकर्ता बंटी त्यागी के घर पहुंचे उन्होंने पुलिस से जानकारी ली की सामाजिक तत्वों ने भाजपा नेता के आवास पर पत्थर बाजी की थी उन्होंने अखिल त्यागी के परिजनों से मिलकर उन्हें सातवना दी।
बता दे मामला बुढ़ाना कस्बे का है जहां शनिवार को बुढ़ाना कस्बे की पुराने सब्जी मंडी स्थित अखिल त्यागी ने फेसबुक सोशल मीडिया पर अल्लाह के खिलाफ गाली ग्लौज का कमेंट किया था, जिससे मुस्लिम समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुई थी उसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार देर रात्रि में नगर पंचायत बुढ़ाना के सामने सैकड़ो की संख्या में लोगों ने रोड जाम किया था और अखिल त्यागी की गिरफ्तारी की मांग की थी।
इसी प्रकरण को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान बुढाना में भाजपा कार्यकर्ता बंटी त्यागी उर्फ प्रवेश त्यागी के घर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने सीओ बुढाना गजेन्द्र पाल सिंह व कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्र से घंटो वार्ता की ! उन्होने भाजपा नेता के आवास पर की गई पत्थरबाजी व सड़क पर उपद्र मचाने वालों पर की गई गिरफ्तारी के बारे में जानकारी ली सीओ गजेंद्र पाल सिंह व बुढाना कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्र ने उपद्रव करने वाले की शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया पूर्व मंत्री ने पुलिस को कार्रवाई के लिए एक दिन का समय देते हुए मंगलवार को पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र त्यागी के प्रतिष्ठान पर बैठक कर आगे की रणनीति बनाने की घोषणा की जाएगी।
भाजपा कार्यकर्ता प्रवेश त्यागी का चचेरा भाई अखिल त्यागी पर अल्लाह पर अपर्व कमेंट करने के मामले में वह जेल जा चुका है , बुढाना पुलिस उपद्रव करने वालों पर कॉल बनकर टूट रही है जहां बुढाना में पुलिस ने दर्जनों भर उपद्रव करने वाले युवक व लोगों के घरों पर दबिश दी, पुलिस ने दर्जनों भर युवक व लोगों को हिरासत में लिया है जहां पुलिस की एक साथ इतनी बड़ी दबिश की कार्रवाई से बुढ़ाना कस्बे वासियों में हड़कंप मच गया है, फिलहाल कस्बे में स्थिति शांतिपूर्ण है बुढाना में जाम लगने वाले 700 लोगों पर हुए अज्ञात में मुकदमे दर्ज के मामले में पुलिस की दबिश पर दबिश जारी है।
Oct 22 2024, 12:58