/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz सच्चाई की दीवाल को कभी भी असत्य रुपी हथौड़े से नहीं तोड़ा जा सकता:राजेश तिवारी Prayagraj
सच्चाई की दीवाल को कभी भी असत्य रुपी हथौड़े से नहीं तोड़ा जा सकता:राजेश तिवारी

कृष्ण राज सिंह

मेजा,प्रयागराज। सच्चाई की दीवाल को कभी भी असत्य रुपी हथौड़े से नही तोड़ा जा सकता यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ समाजसेवी एवं मण्डल अध्यक्ष भाजपा सहसों श्रीकान्त त्रिपाठी से उनके निज निवास सहसों प्रयागराज में कही।स्पष्ट कराते चले कि जिला मंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी एवं मण्डल अध्यक्ष भाजपा सहसों श्री त्रिपाठी के बीच बहुत ही मधुर मैत्रिक एवं पारिवारिक सम्बन्ध हैं।

जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सच्चाई की दीवाल को कभी भी असत्य रुपी हथौड़े से नही तोड़ा जा सकता क्योंकि सच की दीवाल हजारों करोड़ों सूर्य के अग्नि की ज्वाला में धधकती रहती है जिसमें असत्य रुपी हथौड़ा तुरन्त ही पिघलकर नष्ट हो जाएगा। जिला मंत्री ने आगे बतलाया कि वरिष्ठ समाजसेवी एवं मण्डल अध्यक्ष भाजपा सहसों श्री त्रिपाठी महान ईश्वरभक्त में से एक हैं और सदैव सत्य एवं न्याय के अनुयायी हैं एवं बहुत ही दयालु व्यक्तित्व के धनी हैं।

गरीबों दुखियरों के सेवा के प्रति निरन्तर तत्पर रहते हैं।दया,प्रेम,परोपकार एवं सहानुभूति के प्रतिमूर्ति हैं।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि सत्य के दीपक को कोई बुझा नही सकता एवं असत्य कुछ भी करले पर वह सत्य को कभी छिपा नहीं सकता।मनुष्य की मूल मनुष्यता वास्तविक रुप से सत्य एवं न्याय पथगामी होनी चाहिए एवं दया,प्रेम,परोपकार एवं सहानुभूति उसके मूल आत्मिक आभूषण होने चाहिए अन्यथा मनुष्य का जीवन पाना ही व्यर्थ है क्योंकि संसार के अन्य प्राणी सत्य एवं न्याय के बारे में कुछ भी नही जानते।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी एवं भूतपूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा मेजा पं० रुप नारायण मिश्रा मिश्रा ने कहा कि जिला मंत्री द्वारा मनुष्य के बारे कहे गए कथन पूर्ण रुप से सत्य हैं मनुष्य का जीवन पाने का अर्थ ही यह है कि उसे हर स्थिति में सत्य एवं न्याय पथगामी होना चाहिए।

इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री की ही देन है जो आज वरिष्ठ समाजसेवी एवं मण्डल अध्यक्ष भाजपा सहसों श्री त्रिपाठी जैसे महान विभूति से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ एवं जिला मंत्री के मुखारबिंदु से स्फुटित एक एक शब्द मानव हित में अमृतमयी हैं।केवल जिला मंत्री द्वारा उपदेशित कथानानुसार ही मनुष्य अपने मानव जीवन को साकार कर सकता है।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक वार्ता के दौरान शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय, शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं राजकुमार सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

राम वनवास की लीला का मंचन देख भाव विभोर हुए दर्शक

धर्मेन्द्र कुमार

ओबरी, प्रयागराज। यमुनापार कोरॉव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा ओबरी में श्री आदर्श रामलीला कमेटी के मैदान में चल रही रामलीला में शनिवार रात कलाकारों ने राम बनवास की लीला का मंचन किया। राम बनवास लीला का शानदार मंचन देख दर्शक भाव विभोर हो उठे।

वही आदर्श रामलीला कमेटी ओबरी के कलाकारों ने दशरथ कैकयी संवाद, मंथरा कैकयी संवाद का मंचन किया।रामलीला मंचन में मंथरा-कैकयी से कहती है कि जाल फैलाकर साजिश के तहत राम के राजतिलक के लिए समय सुनिश्चित किया है। कैकयी कोप भवन में चली जाती है और वहां जाकर जमीन पर सो जाती है।

तब राजा दशरथ कोप भवन में आते हैं और कैकयी से उनकी उदासी का कारण पूछते हैं। कैकयी कहती हैं कि जब देवासुर संग्राम में मैंने आपकी रक्षा की थी तब आपने मुझे दो वर देने की बात कही थी। पहले वचन में कैकयी भरत का राज्याभिषेक और दूसरे में राम को 14 साल का वनवास मांग लेती हैं।

इस कमेटी के प्रबंधक , स्वर्गीय धीरेंद्र प्रताप सिंह, इस मौके पर श्रीरामलीला सभा के मैनेजर भोलू सिंह, कोषाध्यक्ष जय सिंह, सहायक कोषाध्यक्ष जज सिंह, लक्ष्मी शरण सिंह, ओम प्रकाश सिंह, लालजी सिंह, (जोकर) मुन्ना सिंह, मिथिलेश सिंह, संजय सिंह, भाजपा मंत्री यमुनापार पिंटू सिंह परिहार, बाबू सिंह, आशुतोष सिंह, ओम प्रताप सिंह, डांसर हीरा भगेश्वर वाले, व्यास राम जी सिंह पटेल, इत्यादि लोग मौजूद रहे।

चतुर्थ माई भोजपुरी महोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन (एएमए )सभागार में आयोजित भोजपुरी भाषा के सम्मान, स्वाभिमान को संरछित करने के लिए चतुर्थ माई भोजपुरी महोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन । इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि रहे भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री बृजभूषण सिंह पहुंच कर दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

बृजभूषण सिंह ने कहा की भोजपुरी भाषा हमारी पहचान है और पुरातनकाल से आज तक हमारी सम्मान का प्रतीक है ,आज के कार्यक्रम में साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में संजय सिंह अध्यक्ष भारतीय कुश्ती महासंघ, डा.उदय प्रताप सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता, अजीत सिंह, अजीत विक्रम सिंह (कार्यक्रम सयोजक ),डा.चंद्र शेखर यादव के साथ कई गणमान्य अतिथि गण उपस्थित है।

बृजभूषण सिंह ने कहा की मैं इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए कार्यक्रम आयोजक को सहृदय धन्यवाद देता हूँ ,साथ साथ इस आयोजन में सम्मिलित हो रहे सभी भोजपुरी कलाकारों का हृदय से स्वागत अभिनन्दन करता हूँ ।

राकेश टिकैत का 27 अक्टूबर को प्रयागराज में आगमन

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की बैठक प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर अनुज सिंह के दिशा निर्देश पर युवा अध्यक्ष योगेंद्र कुमार तथा उपाध्यक्ष पुष्पराज सिंह की अगुवाई में ग्राम अलवारा में शिवराम सरोज की अध्यक्षता में कामता प्रसाद स्मारक में की गई गांव तथा अन्य गांव के तमाम कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी उपस्थित रहे बैठक को संबोधित करते हुए युवा अध्यक्ष योगेंद्र कुमार ने कहा सरकार किसानों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रही है ।

सरकार के घोषणा के बाद भी पावर कनेक्शन पर मीटर लगाए जा रहे हैं जब सरकार ने किसानों का बिल माफ कर दिया तो मीटर लगाने की क्या जरूरत है तथा समय से सरकार किसानों को डीएपी खाद आलू का बीज नहीं उपलब्ध करा पा रही है जिससे किसान दुकानदारों से मनमाने भाव पर खरीद रहे हैं धान की तौल समय से नहीं हो पा रही है जिससे किसान परेशान है साथ ही साथ किसानों के मसीहा राकेश टिकैत का प्रयागराज में आगमन हो रहा है ।

क्षेत्र के सभी किसानों से अपील की जा रही है 27 10 2024 को धर्मवीर चौराहा मुंडेरा मंडी प्रयागराज में आगमन हो रहा है जिसमें भारी से भारी संख्या में पहुंचकर अपने अगुवा की बात सुने और उनके दिशा निर्देश पर कम करें बैठक में पुष्पराज सिंह एके दुबे राकेश सिंह चंद्रभूषण शिवराम कामता प्रसाद सरोज तमान कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जलाओगे दिए,तो कुम्हार का घर भी होगा रोशन:सरदार पतविंदर सिंह

विश्वनाथ प्रताप सिंह

नैनी ,प्रयागराज । भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ विभिन्न मोहल्ले-मोहल्ले मे भ्रमण कर लोगों के मध्य में यह संदेश देने की कोशिश करने में प्रयत्नशील है कि कुम्हार का घर रोशन करने के लिए दियाली का ही दीया प्रज्वलित करे।

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि दिन रात मेहनत कर दियाली बनाने वाले कुम्हार के घर रोशन करने के लिए मिट्टी की दियाली का उपयोग करें जिससे कुम्हार के घर खुशहाली व उमंग उत्पन्न हो सके अंधेरा कैसा भी हो किसी भी रूप में हो उससे निकलने का एक ही जरिया है दिया जलाएं ।

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि इस दीपावली में लोग मिट्टी की दिवाली खरीदेंगे और मां लक्ष्मी को मनाएंगे जहां लोगों का पूजा संपन्न होगा वही कुम्हार के घर की भी माली हालत में सुधार होगा दीपावली पर धन लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए मिट्टी के दिवाली के दिया जलाएं। जन जागरूकता अभियान में प्रमुख रूप से कौशल किशोर सिंह,हरमनजी सिंह,दलजीत कौर सहित तमाम स्वयंसेवक रहे।

कुम्भनगरी में अब शहर के उद्यानों का भी श्रृंगार कर रही योगी सरकार


प्रयागराज। संगमनगरी में आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ को प्रदेश की योगी सरकार दिव्य, भव्य और नव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां कर रही है। एक तरफ जहां कुम्भ क्षेत्र के अंदर उच्च स्तरीय सुविधाओं के विकास का प्रयास जारी है तो वहीं कुम्भ क्षेत्र के बाहर शहर को भव्य स्वरूप देने के लिए सड़कों, चौराहों से लेकर शहर की दीवारों तक को पौराणिकता में रंगने की कवायद चल रही है।

महाकुम्भ के पहले कुम्भनगरी प्रयागराज सज एवं संवर रही है। सड़क, चौराहे और दीवारों के बाद अब बारी है शहर के उन प्रमुख पार्कों की जहां महाकुम्भ आने वाले आगंतुक भ्रमण कर सकते हैं।

छह प्रमुख पार्कों का सौंदर्यीकरण

उप निदेशक उद्यान कृष्ण मोहन चौधरी बताते हैं कि उद्यान विभाग की तरफ से शहर के 6 प्रमुख पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इसके लिए सरकार ने 495.97 लाख का बजट जारी कर दिया है। टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। शहर के जिन पार्कों को इसके लिए चुना गया है, उसमें शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क, खुसरो बाग, सर्किट हाउस पार्क, बोर्ड ऑफ रेवेन्यू पार्क, हाईकोर्ट परिसर पार्क और टीबी सप्रू हॉस्पिटल पार्क शामिल है। इनमे सबसे अधिक 276.89 लाख का बजट आजाद पार्क के लिए है। इसके बाद खुसरो बाग के 59.09, हाईकोर्ट के लिए 44.18, सर्किट हाउस के लिए 37.58 लाख, रेवेन्यू बोर्ड के लिए 33.13 लाख और टीबी सप्रू हॉस्पिटल के लिए 30.34 लाख का बजट आवंटित किया गया है।

आधुनिक प्रकाश व्यवस्था

इसके लिए जहां पार्कों में गुलाब वाटिका बनाई जाएंगी तो वहीं टवेयरी और रॉकेरी का निर्माण होगा। पार्कों को शाम के समय खास लुक देने के लिए आधुनिक प्रकाश व्यवस्था भी होगी। पार्कों में बोलार्ड लाइट, एलईडी स्टिंग लाइट, सोलर डेकोरेटिव लाइट और एलईडी रोप लाइट भी यहां लगाई जाएंगी। महाकुम्भ आने वाले पर्यटक और श्रद्धालु कुम्भ क्षेत्र में भ्रमण करने के बाद शहरी क्षेत्र में इन पार्कों की खूबसूरती भी देख सकेंगे।
महाकुंभ को देखते हुए पानी मे डूबने से कैसे बचे की दी जानकारी

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज। इसी क्रम में 19 अक्टुबर 2024 को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम 11के के निरीक्षक अनिल कुमार व टीम के द्वारा प्रयागराज मे समुदाय जगरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आगामी महाकुंभ को देखते हुए पानी मे डूबने से कैसे बचे तथा आने वाले श्रधालुओ को कैसे ध्यान रखे ,सी पी आर देने का तकनिक , इंप्रोवाइज राफ्ट बनाने तकनीक व उपयोग तथा अस्पताल ले जाने पूर्व चिकित्सा आदि की जानकारी दी गयी ।

साथ ही दुर्घटना में घायल व्यक्ति को इंप्रोवाइज मेथड से एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने स्ट्रेचर बनाना, फर्स्ट एड देना, सर्पदंश के समय उपचार देने के तरीके शामिल थे आपदा प्रबंधन जागरूकता अभियान के तहत आपदाओं से बचने व उसके नुकसान को कम करने के तरीके बताएं गए। कार्यक्रम में जल पुलिस प्रभारी जनार्दन जल पुलिस बल के साथ तथा विभिन्न घाटो पे नाव चलाने वाले आम नागरिक उपस्थित थे।

भारतीय किसान यूनियन भानु संगठन का किसान पंचायत चायल तहसील में सम्पन्न हुआ, सौंपा ज्ञापन

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।कौशाम्बी जिलाध्यक्ष राजू सिंह के अगुवाई में भारतीय किसान यूनियन भानु संगठन द्वारा किसान पंचायत का आयोजन चायल तहसील में किया गया।पंचायत में क्षेत्र के किसानों ने अपनी अपनी समस्याये को लेकर पहुचे।पंचायत में कई मामले आये।संगठन के पदाधिकारियों ने समस्याओ को सुनकर ज्ञापन तैयार किया।

ज्ञापन में किसान बीमा योजना अंतर्गत नुकशान हुए फसलो की भरपाई हो, किसानों के घरों के ऊपर से विद्युत तार हटाया जाए, किसानों के खेतों के बीच खड़े विद्युत पोल को किनारे किया जाय, ग्रामीण क्षेत्रो में बगैर नंबर प्लेट के ट्रैक्टरों द्वारा ओवरलोड बालू का परिवहन किया जाता है इसे तत्काल रोक जाय, बीमारियों का प्रकोप देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रो में दवा का छिड़काव किया जाय।

कौशाम्बी जिलाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान जिलाधिकारी कौशाम्बी मधुशुदन हुलगी एक ईमानदार व कर्मठ अधिकारी है।इस तरह के अधिकारी अगर रहे तो कौशाम्बी के किसानों को भ्रस्टाचार से राहत मिल सकती है।राजू सिंह ने कहा कि भानु संगठन कई बार ओवरलोड व अवैध खनन के लिये ज्ञापन दिया था लेकिन किसी अशिकारी ने कैय्वाहि नही किया।वर्तमान जिलाधिकारी ने इसे कर दिखाया और एंटी करप्शन की टीम ने सच्चाई की पोल खोल दिया।

बैठक में जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा अरुण कन्या,जिला उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह यादव,तहसील अध्यक्ष शारदा प्रसाद अग्रहरी,अर्जुन पंडित,दिवाकर कुशवाहा,उदल प्रजापति,सुशीला देवी,रवि आदि किसान भाई बहन सामिल रहे।

भारतीय किसान यूनियन किसान- राजीव सिंह चंन्देल नेतृत्व में चला धरना प्रदर्शन

विश्वनाथ प्रताप सिंह

खीरी, प्रयागराज। खीरी थाना क्षेत्र के खूंटा चौराहे पर भारतीय किसान यूनियन किसान का धरना प्रारंभ हो गया है। इटवा रजवाहा में जब तक टेल तक पानी नहीं आता और खेतों में सिंचाई नहीं हो जाती तब तक भारतीय किसान यूनियन किसान का धरना चलता रहेगा ।एसडीएम मेजा एक्सीडेंट सहित कई बड़े अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है कि यहां पर धरना प्रारंभ हो गया है ।फेसबुक लाइव व एलआईयू के माध्यम से खीरी थाना को भी सूचना दिलवा दिया गया है कि खूटा चौराहे पर किसान धरने बैठे हैं । 

अब इन अधिकारियों की जि पहुंचता तब तक कोई किसान धरना से नही उठेगा। धरने में मंडल अध्यक्ष भइया जी मिश्रा, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा मंजू राज आदिवासी , जिला महासचिव बिहारी लाल प्रजापति मास्टर जी, जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह पटेल, मंडल उपाध्यक्ष मनोरमा आदिवासी , तहसील उपाध्यक्ष निर्मला आदिवासी, ब्लाक अध्यक्ष मेजा शंकराचार्य, तहसील उपाध्यक्ष मेजा पन्ना सिंह, पूर्व फौजी कमलेश सिंह, पूर्व बीडीसी प्रभु सिंह, युवा सामाजिक कार्यकर्ता अंकित सिंह पटेल, ग्राम प्रधान हरिहर पटेल जी, विष्णु कोल, राजकुमार कोल, कल्लूकोल, संचालक करन सिंह आदि शामिल हैं।

*पिता का साया उठ जाने पर ही वास्तविक जीवन के जिम्मेदारियों का अनुभव होता हैः राजेश तिवारी*

कृष्ण राज सिंह

प्रयागराज. सिर से पिता का साया उठ जाने पर व्यक्ति को अपने वास्तविक जीवन के जिम्मेदारियों का अनुभव होता है यह बातें एसोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ भाजपा नेता रईस चन्द्र शुक्ला से उनके मूल निवास अकबरशाहपुर कोरांव में उनके पूज्य पिता स्व०पं० राधेश्याम शुक्ला के वार्षिक श्राद्ध कार्यक्रम के अवसर पर कही।

जिला मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता शुक्ला के बीच बहुत ही करीबी पारिवारिक रिश्ते हैं। जिला मंत्री वरिष्ठ भाजपा नेता शुक्ला को अपना ज्येष्ठ भ्राता मानते हैं और जिला मंत्री ने आगे अवगत कराया कि वरिष्ठ भाजपा नेता श्री शुक्ला महान ईश्वरभक्त सहित सत्य एवं न्याय पथगामी हैं।प्रेम,दया,परोपकार एवं सहानुभूति वरिष्ठ भाजपा नेता श्री शुक्ला के अद्वितीय आभूषण हैं जिसके बदौलत श्री शुक्ला की पहचान समूचे जनपद में विख्यात है। ईश्वर की कृपा से वरिष्ठ भाजपा नेता श्री शुक्ला के पास कई कई पेट्रोल पम्प हैं जो जनपद प्रयागराज के ग्रामीण आंचलों से लेकर शहर तक फैली हैं।

जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस मृत्युलोक से हम सभी को बारी बारी से एकदिन इस धरती को छोड़कर जाना है।बस अन्तर केवल इतना है कि कोई आगे तो कोई पीछे।मनुष्य इस शरीर को लेकर इस धरती पर आया था परन्तु यह मिट्टी की काया है जो इस धरती के मिट्टी में ही मिल जाएगा और केवल आत्मा ही परलोक जाएगी।इससे साफ स्पष्ट है कि मनुष्य के द्वारा किए गए कर्म ही उस आत्मा में परिलक्षित हो साथ जाएंगे।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि बुरे कर्म का बुरा नतीजा एवं अच्छे कर्म का अच्छा नतीजा इस मृत्युलोक में भी मिलता है और परलोक में भी।वही हमारे नवीन जन्म नए योनि को प्रतिस्थापित करेगा।जिला मंत्री ने यह भी कहा कि जैसा कर्म करेगा वैसा फल देगा भगवान ये तो गीता ज्ञान।

जिला मंत्री ने आगे बताया कि वरिष्ठ भाजपा नेता श्री शुक्ला माता पिता के बहुत ही बड़े सेवक थे और इन्हीं की कृपा से आज पूरे जनपद प्रयागराज में इन्हें उच्चतम पदवी प्राप्त हुई है।दूसरे शब्दों में कहा भी गया है कि बाढै पूत पिता के धर्मे,खेती उपजे अपने कर्मे।इस मार्मिक वार्षिक श्राद्ध में जिला मंत्री के साथ बृजेश तिवारी एवं मीडिया प्रभारी पंकज गुप्ता के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता श्री शुक्ला के परिवारी जन एवं सम्बन्धी जन सहित बहुत से क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।