जाम लगने पर 700 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बुढाना/मुजफ्फरनगर। बुढाना में आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया है पुलिस द्वारा 500 से 700 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है
बता दें शनिवार की रात्रि में अखिल त्यागी नामक व्यक्ति द्वारा आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी करने के मामले में उसकी गिरफ्तारी की मांग करने को लेकर हजारों की संख्या में भीड़ बुढाना कोतवाली की ओर जा रही थी जहां नगर पंचायत बुढ़ाना के आगे प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया और उनके द्वारा उग्र भीड़ को समझाया गया कि आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है आप इस भीड़ को खत्म करें उग्र भीड़ द्वारा रोड जाम कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की गई जहां इस मामले में बुढ़ाना कोतवाली में रविवार को एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा प्रेस वार्ता की गई ।
जहां प्रेस वार्ता में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि रोड़ जाम करने वाले 500 से 700 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है वहीं आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं आरोपी की दुकान पर तोड़फोड़ करने के मामले में भी एक तहरीर प्राप्त हुई है जिसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल बुढ़ाना कस्बे के मुख्य चौराहा पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है कोतवाली बुढाना में एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बैठक की गई है जहां बैठक में उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण माहौल बनाने की अपील की है जहां उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से भी घंटो विचार विमर्श किया ! फिलहाल कस्बे में माहौल शांतिपूर्ण है।
Oct 21 2024, 16:25