चुनाव तिथि घोषणा के बाद गिरीडीह के छह विधानसभा सीटों पर अब नामांकन की तैयारी शुरू , 22 से शुरू होगा प्रत्याशियों का नामांकन
झारखंड डेस्क
गिरिडीह : जिले के छह विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन की तैयारी शुरू कर दी गयी है. राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के अलावा प्रशासनिक स्तर से भी आवश्यक तैयारी की जा रही है.
छह विधानसभा सीटों के लिए अलग-अलग नामांकन केंद्र बनाये गये हैं. ये सभी केंद्र उन पदाधिकारियों के कार्यालयों में बनाया गया है, जिन्हें निर्वाची पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है. गिरिडीह समाहरणालय परिसर के अंदर गांडेय व जमुआ के लिए नामांकन केंद्र बनाये गये हैं. जबकि, गिरिडीह एसडीओ के कार्यालय में गिरिडीह विधानसभा का नामांकन होगा.
इन सभी नामांकन केंद्रों के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी जा रही है. समाहरणालय और एसडीओ कार्यालय के आसपास बांस-बल्ले से बैरिकेडिंग की जायेगी. बैरियर भी लगाये जा रहे हैं.













Oct 21 2024, 13:02
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
64.9k