बात नबी की, सलाह सीरत की... पंजाब के शाही ईमाम राजधानी में करेंगे संबोधित
भोपाल। इस्लाम के आखिरी पैगंबर हजरत मुहम्मद सअस ने जिन बातों की ताकीद की और उन्हें अपनाने की सलाह दी, उनसे मुस्लिम समुदाय का ही एक बड़ा तबका अनजान और गुमराह है। यही वजह है कि अन्य धर्म के किसी व्यक्ति द्वारा उस पाक शख्सियत पर उंगली उठाता है और अनर्गल टिप्पणी करता है तो पैगंबर मुहम्मद के अनुयाई कहलाने वालों के पास भी वह जवाब नहीं होता, जिससे वे दीगर कौम के व्यक्ति की जिज्ञासा शांत कर सकें या उन्हें तथ्यात्मक तरीके से सही बात से वाकिफ करवा सकें। इन्हीं कोशिशों की तरफ बढ़े कदमों ने अब देश और प्रदेश में सीरत ए नबी (पैगंबर का व्यक्तित्व) विषय पर कार्यक्रमों में इजाफा किया है। इसी कड़ी में राजधानी भोपाल में इस रविवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसे पंजाब के शाही ईमाम मौलाना मोहम्मद उस्मान लुधियानवी संबोधित करेंगे।
सामाजिक संस्था टीम कबीर द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम दो सत्रों में होगा। रविवार सुबह 9 से 12 बजे तक होने वाला कार्यक्रम ऐशबाग स्थित चार मीनारा मस्जिद पर होगा। इस कार्यक्रम में सिर्फ महिलाओं की मौजूदगी रहेगी। इसके बाद इसी रोज रात को 9 बजे एक बड़ा मजमा सेंट्रल लाइब्रेरी ग्राउंड पर मौलाना की तकरीर सुन सकेगा। कार्यक्रम आयोजकों में शामिल नायब शहर काजी मौलाना अली कदर हुसैनी ने बताया कि कार्यक्रम के मेहमान ए खास मुफ्ती ए आजम मौलाना अहमद खान रहेंगे। मध्य विधायक आरिफ मसूद भी बतौर मेहमान इस कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। नायब शहर काजी मौलाना अली कदर हुसैनी ने कहा कि पंजाब के शाही इमाम साहब इस्लाम धर्म पर गहरी जानकारी रखते हैं। कार्यक्रम के दौरान इस्लामिक शिक्षा और अमन के संदेश को सुनें और इसका पालन करें। उन्होंने कहा कि महिलाओं और मर्दों को इस प्रोग्राम से बेहतर फायदा लेना चाहिए।
==================
Oct 19 2024, 21:54