/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png StreetBuzz *शिविर लगाकर जन्म से सोलह साल तक के बच्चों को लगाए गए टीके* सीतापुर
*शिविर लगाकर जन्म से सोलह साल तक के बच्चों को लगाए गए टीके*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में टीकाकरण अभियान के अंतर्गत शिविर लगाकर जन्म से सोलह साल तक की आयु के बच्चों और किशोरों को विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए टीके लगाए गए तथा ड्राप की खुराक भी दी गई। इस मौके पर ग्राम वासियों को विभिन्न बीमारियों से बचाव हेतु जागरूक भी किया गया।

ए एन एम जय देवी ने इस मौके पर मौजूद ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हुए स्वच्छता का ध्यान रखें, पौष्टिक आहार का सेवन करें और किसी भी तरह की बीमारी होने पर डॉक्टर से संपर्क करें।

संकुल शिक्षक अनवर अली ने समय समय पर बच्चों को लगने वाले टीकों के महत्व पर चर्चा की और कहा कि अपने बच्चे को समय से टीका लगवाना ही सब से बड़ी ममता है। शिविर में टीबी,काली खांसी, टेटनस रोका वायरस,खसरा, तथा पोलियो आदि से बचाव हेतु टीके लगाए गए। शिविर में वजन एवं लम्बाई का मापन भी किया गया। शिविर में 38 बच्चों को विभिन्न प्रकार के टीके लगाए गए। इस मौके पर सुपरवाइजर सुशील चन्द्र, आशा बहू प्रेमा देवी, शिक्षक उमेश चन्द्र वर्मा, रामावती वर्मा, राजीव कुमार ग्राम प्रधान रामनरेश वर्मा आदि मौजूद थे।

*सात साल से नहीं मिली सैलरी, बीएसएनएल टावर पर तैनात गार्ड व उसका परिवार भुखमरी की कगार पर*

शिवकुमार जायसवाल

सीतापुर- बीएसएनएल टावर पर मौजूद गार्ड को सात साल से नहीं मिली सैलरी परिवार भुखमरी की कगार पर गार्ड ने जिलाधिकारी को शिकीयती पत्र देकर सैलरी दिलाये जाने की मांग की है तथा सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मुख्यमंत्री आवास पर परिवार समेत आत्मदाह किए जाने की बात कही है।

सकरन थाना क्षेत्र के सलौली मजरा मडोर गांव निवासी पैकरमा यादव सकरन में लगे भारत संचार निगम लिमिटेड के एक्सचेंज मोबाइल टावर पर वर्ष 2009 से गार्ड के रूप मे कार्य कर रहा है। पैकरमा यादव का आरोप है कि सितम्बर 2018 से विभाग द्वारा उन्हे सैलरी नहीं दी गई है। सात साल से विभाग द्वारा सैलरी न दिए जाने के कारण पैकरमा यादव का परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके है।

पैकरमा यादव का कहना है कि विभाग द्वारा पैसा न मिलने के कारण बच्चों की पढाई नहीं हो पा रही है। विभाग द्वारा पैसा न दिए जाने के सम्बंध में पैकरमा ने केन्द्रीय श्रमआयुक्त लखनऊ के यहां वाद दायर किया था। जिसमें श्रम आयुक्त द्वारा 13 सितम्बर तक बकाया भुगतान किए जाने का आदेश विभाग को दिया था। श्रम आयुक्त के आदेश के बाद भी विभाग द्वारा बकाया भुगतान नहीं किया गया।

पैकरमा यादव का आरोप है कि विभागीय एसडीओ शैलेन्द्र कुमार गौतम बकाया भुगतान मांगने पर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए एक्सचेंज से भगाए जाने की धमकी देते है। पैकरमा यादव ने मामले में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बकाया भुगतान कराए जाने की मांग की है एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर कहा है कि अगर दीपावली से पूर्व उनका बाकी भुगतान नही किया गया तो वह दीपावली के बाद परिवार समेत मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह करेंगे। मामले को लेकर जब एसडीओ बिसवां से बात की गई तो उन्होने बताया कि हमें मामले की जानकारी नहीं है।

किशोरियों और महिलाओं को उनके अधिकारों एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। किशोरियों और महिलाओं को उनके अधिकारों एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से, प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में मिशन शक्ति के अंतर्गत एक संगोष्ठी और रैली का आयोजन ए आर पी सुरेश कुमार की अध्यक्षता में किया गया।

कार्यक्रम में बालिकाओं और महिलाओं को उनकी सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई।

ए आर पी सुरेश कुमार ने कार्यक्रम में मौजूद बालिकाओं और महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ,महिला सुरक्षा और सम्मान सरकार की प्राथमिकता में है, इसलिए सरकार के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं मिशन शक्ति के अंतर्गत बालिकाओं और महिलाओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा के कानूनों की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है।

के आर पी अनवर अली ने बच्चों के साथ होने वाले अपराध से संबंधित कानून की जानकारी देते हुए विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में जानकारी दी। ए एन एम जय देवी ने गुड टच और बैड टच के बारे में विस्तार से बताया। आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रेमवती ने पिंक बाक्स के महत्व और उसके प्रयोग के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर ग्राम प्रधान रामनरेश वर्मा, विधालय प्रबंधन समिति की उपाध्यक्ष लल्ली देवी, शिक्षक सरोज कुमार वर्मा, उमेश चन्द्र, रामावती वर्मा अभिभावक सुनीता, मीरा देवी, आशा बहू प्रेमा देवी, भोली, अनीता , प्रियांशी , संगीता , शांति देवी,मैना देवी आदि उपस्थित थीं। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने रैली निकालकर गांव का भ्रमण कर लोगों को महिला सुरक्षा और सम्मान के लिए जागरूक किया।

श्री राम लीला मेला मैदान पर प्रादेशिक कवि सम्मेलन का किया गया आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आदर्श श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में आलोक लोक सेवा संस्थान के सहयोग से नगर के श्री राम लीला मेला मैदान पर प्रादेशिक कवि सम्मेलन का किया गया आयोजन।

बृहस्पतिवार श्री रामलीला मैदान पर प्रादेशिक कवि सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुकुंदे लाल त्रिवेदी के द्वारा माँ शारदे के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इस मौके पर कवि सम्मेलन में दूर दराज से आए कवियों ने समसामयिक रचनाएं सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया, कवियों की रचनाएं सुनकर सारी रात तालियों कि गड़गड़ाहट से प्रांगण गूंजता रहा। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता लोक गीतकार कुँवर आलोक सीतापुरी ने की, एवं कार्यक्रम का संचालन मैगलगंज खीरी से पधारे कवि अतुल मधुकर ने किया।

सीतापुर से आये ओज,हास्य के कवि अर्पित मिश्र तेजस ने कहा, वीर जवानों की कुर्बानी हमने है बलिदान लिखा, जब जब कलम उठाई हमने पहले हिंदुस्तान लिखा। इस मौके पर पूनम देवी राज ने उपस्थित लोगों में जोश भरते हुए कहा कि, कलम जो हाथ में पकड़ी तो गौरव गान लिख दूंगी, उतारू भारती की आरती सम्मान लिख दूंगी, उठा दे गर नजर दुश्मन हमारी मातृभूमि पर, तो सीना चीर कर दुश्मन का हिंदुस्तान लिख दूंगी।

इस मौके पर भक्ति रस के कवि अतुल मधुकर ने प्रभु श्री राम की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि, श्री राम की कृपा से परिवेश बचा है, राम हैं तो यह पूरा देश बचा है। कवि सम्मेलन में लोगों को गुदगुदाते हुए श्रंगार व हास्य रस के रामकिशोर श्रीवास्तव ने पत्नी की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि, है पत्नी देवी मेरा नमन करो स्वीकार, तेरे चरणों की धूल को लूं मस्तक पर धार।

इस मौके पर लखीमपुर से आए विशेष शर्मा व मयंक मोहन दीक्षित,कानपुर के पंकज मिश्रा, अंबिका अबुज, शिवांशसिंह सुंदरम, बैकुंठ सागर, अरुण शर्मा बेधड़क, बिंदु प्रभा आदि कवियों ने सारी रात ऐसा समां बांधा कि उपस्थित श्रोता भाव विभोर हो उठे। इस मौके पर श्री रामलीला कमेटी के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

विष पीते हुए युग बीत गये अब ताण्डव नृत्य हमें करना है

आरएन सिंह

बिसवां(सीतापुर)। ऐतिहासिक रामलीला मेला मैदान में नगर पालिका परिषद बिसवां द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसका संयोजन कमलेश मौर्य मृदु के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय कवि संगम सीतापुर इकाई व संस्कार भारती बिसवां इकाई के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।

कार्यक्रम संयोजक आनन्द खत्री आनन्द द्वारा अतिथियो का स्वागत किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार पद्मकांत शर्मा प्रभात ने की सफल संचालन कवि संजय सांवरा के द्वारा किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ कवयित्री सोनी मिश्रा की वाणी वंदना के साथ हुआ।

संचालन कर रहे संजय सांवरा ने कहा आज देश में जो दंगों व पत्थर बाजी की घटनाएं हो रही है उन पर प्रतिक्रिया स्वरूप एक सवैया छंद भेजते हुए सनातन धर्म के अनुयायियों का आह्वान किया है मैं उन पंक्तियों को प्रस्तुत कर रहा हूं।

फुफकारते आज जेहादी खड़े हमको बिना मौत नहीं मरना है।

फन को हम नाथ के नाचने वाले कन्हैया हैं व्यर्थ नहीं डरना है।

भय के बिना प्रीति न होती कभी यह ज्ञान सनातन में भरना है।

विष पीते हुए युग बीत गए अब ताण्डव नृत्य हमें करना है।।

इस कार्यक्रम में कलकत्ता से पधारे श्यामल मजूमदार सामजिक परिपेक्ष्य पर कुठाराघात करते हुए कहा कि

धूप निकली थी कल अब गलन हो गयी

धूप भी आज कल बदचलन हो गयी ।

काकोरी लखनऊ से पधारे कवि अशोक अग्निपथी ने कहा कि

यदि काकोरी की माटी का स्वर्णिम इतिहास नही होता,

तो हम सबके इस जीवन में मधुरिम मधुमास नहीं होता।

काशी से पधारे अटल नारायण अटल ने कहा कि

राम नाम जपते थे वीर हनुमान नित्य

नाम के प्रभाव से ही पाप का शमन है।

पीलीभीत से पधारी श्रृंगार की कवयित्री सरोज सरगम ने कहा कि

बिन बादल बरखा की प्यास बुझा जाओ

प्रीत की रीत ओ साजन आज निभा जाओ।

बाराबंकी से ओज कवि शिवकुमार व्यासने कहा

तन से हूं कमजोर लेकिन मन शिवाला  है।

लीक से हटकर चलन का शौक पाला है।

भीख में ले रौशनी मैं चांद सा दिखता नहीं,

हूं भले जुगनू मगर  अपना उजाला है।।

हास्य व्यंग्य के सशक्त हस्ताक्षर विकास बौखल,बाराबंकी ने खूब हंसाया

किसी खंजर से ना तलवार से जोड़ा जाए।

सारी दुनिया को चलो प्यार से जोड़ा जाए।

ये किसी शख्स को दोबारा ना मिलने पाए,

प्यार के रोग को आधार से जोड़ा जाए।

बाराबंकी से हास्य कवि संदीप अनुरागी लखनऊ से चेत राम अग्यानी ने अपने काव्यपाठ से श्रोताओं का मन मोह लिया।देर रात तक श्रोतागण डटे रहे तालियों से कवियों का उत्साहवर्धन करते रहे ।नगरपा पालिका परिषद के अधिकारी आशीष यादव, शौरभ शुक्ला अजित सिंह अहमद हुसेन, सहित रोहित शर्मा बिन्दु पंकज आदि का विशेष सहयोग रहा।श्रोताओ में कवि अरुण बेधड़क,बैकुंठ सागर,विजय रस्तोगी,शिवानंद प्रेमी, अमोद मिश्र,एस आई रमेश सिंह, शायर नैय्यर शाकेब, अमोद मिश्र, नरेंद्र मिश्र, मनोज श्रीवास्तव अरुण मिश्र, रविन्द्र मिश्र ,आशुतोष मिश्र सहित बडी संख्या मे नगर के संभ्रांत जन उपस्थित रहे। ।

ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अहरोरी सेमरिया में शारदा नदी के कटान को रोकने के लिए तटबंध बनाए जाने की मांग को लेकर दूसरे दिन भी ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम सेमरिया, मास्टरपुरवा, बुढ़नापुर, खाले पुरवा आदि शारदा नदी की कटान के मुहाने पर हैं, कटान से भयभीत ग्रामीण नदी के किनारे किनारे तटबंध बनाए जाने की मांग कर रहे हैं उसी के चलते शारदा कटान रोको संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में मंगलवार को शुरू किया गया अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किसी भी अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा सुध न लेने पर ग्रामीणों के द्वारा बुधवार को भी जारी रहा।

इस मौके पर मौजूद ग्रामीण सरोज राजपूत, मौजी लाल, गोकरन, जय नारायण शुक्ला, लाल जी अवस्थी, गोकरन कुमार, करन बाजपेई आदि ने बताया कि, जब तक तटबंध बनाए जाने के लिए कोई ठोस कार्य योजना नहीं बनाई जाएगी तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम बिलरिया स्थित प्राथमिक विद्यालय के आंगनबाड़ी केंद्र में बुधवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉक्टर खुशनूद आलम, डॉक्टर सरोज लता, स्टाफ नर्स रूबी, संतोष कुमारी, रंजन शाक्य, वेद कुमारी, गीता देवी के द्वारा 108 नन्हे मुन्ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई।

इस मौके पर बच्चों का वजन व लंबाई की भी नाप की गई व बच्चों को कुपोषण से बचने के लिए पौष्टिक आहार देने के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर डॉक्टर खुशनूद आलम ने बताया कि, जांच के दौरान 12 बच्चे बुखार से ग्रसित पाए गए व तीन बच्चों को त्वचा संबंधित रोग व एक बच्चे को कान की परेशानी को लेकर चिन्हित किया गया, सभी 16 बच्चों को उचित इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया। इस मौके पर डॉक्टर सरोज लता ने बच्चों को साफ-सफाई व प्रतिदिन स्नान करने, दांतों व हाथों की सफाई करने के लिए जागरूक किया।

जंगली जानवर ने हमला कर 20 वर्षीय युवक को किया घायल

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अढमलपुर में जंगली जानवर ने हमला कर 20 वर्षीय युवक को किया घायल, वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर की कांबिग और ग्रामीणों को सजग रहने के लिए किया जागरूक।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अढमलपुर निवासी कौशलेंद्र पुत्र नथाराम 20 वर्ष गन्ने की पत्ती तोड़ने के लिए शाम को खेत में गए थे तभी एक अज्ञात जंगली जानवर ने उनके ऊपर पीछे से हमला कर दिया जिससे कौशलेंद्र जख्मी हो गया।

जंगली जानवर के हमले के बाद ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है, ग्रामीणों ने घटना की जानकारी वन विभाग को दी, सूचना मिलने के बाद वन दरोगा अरविंद गिरी ओमप्रकाश, वाचर गजराज लालाराम ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्र की कांबिंग कर ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए जागरूक किया। इस संबंध में वन दरोगा अरविंद गिरी ने बताया कि जंगली जानवर के पैरों के निशान नहीं मिले हैं।

टीबी के खात्मे के साझा प्रयास में अपना योगदान दें : डॉ. प्रखर

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत मिश्रिख सीएचसी के अधीक्षक डॉ. प्रखर श्रीवास्तव ने 16 क्षय रोगियों को गोद लिया। गोद लिए गए इन सभी टीबी रोगियों को उन्होंने और सीएचसी के चिकित्साधिकारियों एवं पैरामेडिकल कर्मियों ने सामुदायिक सहभागिता के तहत पोषक आहार किट (पोषण पाेटली) भी प्रदान की।

इस मौके पर उन्होंने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, स्वैच्छिक संगठनों, राजनीतिक दलों, आमजन सहित निजी चिकित्सकों से अपील कि है कि वह टीबी रोगियों को गोद लेकर टीबी के खात्मे के साझा प्रयास में अपना योगदान दें और निक्षय मित्र बनकर क्षय रोगियों को स्वस्थ बनाने में सहयोग करें।

सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय क्षय रोग रोगियों को गोद लेने की योजना संचालित कर रही है। इस योजना के तहत कोई भी संस्था, औद्योगिक इकाई या संगठन, राजनीतिक दल या कोई व्यक्ति टीबी मरीज को गोद ले सकता है, जिससे उसका समुचित इलाज हो सके। इस योजना को ‘अडॉप्ट पीपल विद टीबी’ का नाम दिया गया है। प्रदेश में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा वर्ष 2019 में टीबी मरीजों को गोद लेने की मुहिम शुरू की गई।

राज्यपाल के आह्वान के बाद टीबी से मुक्ति दिलाने के लिए लोग तेजी से मरीजों का हाथ थाम रहे हैं। वो रोगियों को पोषण सामग्री उपलब्ध कराने के साथ उपचार में उनकी मदद भी कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि निक्षय पोषण योजना के तहत निक्षय पोषण पोर्टल पर पंजीकरण के बाद टीबी रोगियों को प्रतिमाह एक हजार रुपए पोषण भत्ता के रूप में दिए जाते हैं। यह धनराशि सीधे मरीजे के बैंक खाते में भेजी जाती है। जिससे कि मरीज पौष्टिक खानपान कर सके।

उन्होंने यह भी बताया कि भारत सरकार की ओर से 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने की योजना है। इस मौके पर कार्यक्रम में डॉ. मनीष रॉय, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर नीरज वर्मा, अर्श काउंसलर लक्ष्मी गुप्ता, स्टाफ नर्स विभा मिश्रा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।

फोटो युक्त हाजिरी लगाने के आदेश को वापस लिए जाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को ए एन एम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक को ज्ञापन देकर फोटो युक्त हाजिरी लगाने के आदेश को वापस लिए जाने की मांग की और चेतावनी दी यदि आदेश को समय रहते निरस्त नहीं किया गया तो सभी एएनएम बुधवार से उक्त आदेश के विरोध में कार्य बंद कर विरोध प्रदर्शन करेंगी।

ज्ञातव्य है कि शासन द्वारा सभी सब सेंटर पर तैनात महिला एएनएम को अपनी उपस्थिति की फोटो अपलोड करने के आदेश दिए गए हैं, जिसके विरोध में भारी संख्या में एएनएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर एक ज्ञापन अधीक्षक डॉ अरविंद बाजपेई को देते हुए मांग की कि, प्रतिदिन उपकेंद्र पर फोटो अपडेट करना किसी भी स्तर पर संभव नहीं है, क्योंकि एएनएम द्वारा क्षेत्र में टीकाकरण कार्य व अन्य गतिविधियां भी करनी होती हैं, एएनएम ने उक्त नवीन आदेश को निरस्त करने की मांग की और कहा कि, यदि उक्त आदेश निरस्त नहीं होता है तो बुधवार से काम बंद कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

इस मौके पर प्रमुख रूप से अनीमता वाजपेई, सोनम, उमादेवी, प्रेमलता, फूलमती, जूली, आशा देवी, शालिनी गुप्ता, सीमा देवी सहित भारी संख्या में एएनएम उपस्थित थीं।