*सात साल से नहीं मिली सैलरी, बीएसएनएल टावर पर तैनात गार्ड व उसका परिवार भुखमरी की कगार पर*
सीतापुर- बीएसएनएल टावर पर मौजूद गार्ड को सात साल से नहीं मिली सैलरी परिवार भुखमरी की कगार पर गार्ड ने जिलाधिकारी को शिकीयती पत्र देकर सैलरी दिलाये जाने की मांग की है तथा सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मुख्यमंत्री आवास पर परिवार समेत आत्मदाह किए जाने की बात कही है।
सकरन थाना क्षेत्र के सलौली मजरा मडोर गांव निवासी पैकरमा यादव सकरन में लगे भारत संचार निगम लिमिटेड के एक्सचेंज मोबाइल टावर पर वर्ष 2009 से गार्ड के रूप मे कार्य कर रहा है। पैकरमा यादव का आरोप है कि सितम्बर 2018 से विभाग द्वारा उन्हे सैलरी नहीं दी गई है। सात साल से विभाग द्वारा सैलरी न दिए जाने के कारण पैकरमा यादव का परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके है।
पैकरमा यादव का कहना है कि विभाग द्वारा पैसा न मिलने के कारण बच्चों की पढाई नहीं हो पा रही है। विभाग द्वारा पैसा न दिए जाने के सम्बंध में पैकरमा ने केन्द्रीय श्रमआयुक्त लखनऊ के यहां वाद दायर किया था। जिसमें श्रम आयुक्त द्वारा 13 सितम्बर तक बकाया भुगतान किए जाने का आदेश विभाग को दिया था। श्रम आयुक्त के आदेश के बाद भी विभाग द्वारा बकाया भुगतान नहीं किया गया।
पैकरमा यादव का आरोप है कि विभागीय एसडीओ शैलेन्द्र कुमार गौतम बकाया भुगतान मांगने पर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए एक्सचेंज से भगाए जाने की धमकी देते है। पैकरमा यादव ने मामले में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बकाया भुगतान कराए जाने की मांग की है एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर कहा है कि अगर दीपावली से पूर्व उनका बाकी भुगतान नही किया गया तो वह दीपावली के बाद परिवार समेत मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह करेंगे। मामले को लेकर जब एसडीओ बिसवां से बात की गई तो उन्होने बताया कि हमें मामले की जानकारी नहीं है।
Oct 19 2024, 18:04