श्री कृष्ण जन्मोत्सव का प्रसंग सुन भाव विभोर हो उठे श्रद्धालु
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र में चल रहे नवरात्र महोत्सव के तहत घरों व विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजा अनुष्ठान कर श्रद्धा पूर्वक मां की पूजा अर्चना की जा रही है, नगर के मां पूर्वीन देवी मंदिर व विभिन्न देवी मंदिरों में मां के विभिन्न स्वरूपों की भक्तिभाव से हवन पूजन आरती कर प्रसाद का वितरण हो रहा हैं। क्षेत्र के ग्राम केशरी गंज में दुर्गा जागरण समिति के तत्वाधान में चल रहे श्री शत चंडी महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवतकथा में भक्ति रस की धारा बह रही है, भागवत कथा में कथा व्यास पंडित गोविंदाचार्य महराज ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव का सुंदर वर्णन किया, श्री कृष्ण जन्म का प्रसंग प्रारंभ होते ही पंडाल में उपस्थित श्रद्धालु नंदके आनंद भयो जय कन्हैया लाल की धुन पर भाव विभोर होकर झूमने लगे।
कथा व्यास ने कहा कि, जब-जब धरा पर अनाचार, पापाचार व अधर्म बढ़ता है तब तब धर्म की स्थापना हेतु प्रभु अवतार लेते है, कथा व्यास ने कथा की अमृत वर्षा करते हुए कहा कि, भगवान ने आपको यह देव दुर्लभ शरीर दिया है, इसे सांसारिक मोह माया में पड़कर व्यर्थ न गंवाएं बल्कि परमेश्वर में ध्यान लगाएं। श्रीमद् भागवतकथा का रसपान करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं बच्चे उपस्थित थे।
Oct 19 2024, 17:15