*अतिथि का सच्चे मन से आदर सत्कार संसार में सबसे बड़ा पुण्य कर्म प्रयागराज*
कृष्ण राज सिंह
प्रयागराज- किसी अतिथि का सच्चे मन एवं पवित्र हृदय से आदर सत्कार करना ही संसार में सबसे बड़ा पुण्य कमाना है। यह बातें एसोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने बीटल एण्ड टी स्टॉल प्रोपराइटर रमाकान्त गुप्ता से हिन्दुस्तान पेट्रोल पम्प के सामने स्थित उनकी बीटल एण्ड टी स्टॉल शॉप बहरिया प्रयागराज में कही।
बताते चले जिला मंत्री किसी विशेष कार्य से बहरिया आए हुए थे, उसी दौरान बीटल एण्ड टी स्टॉल शॉप प्रोपराइटर गुप्ता से उनकी मुलाकात हुई।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि किसी अतिथि का सच्चे मन एवं पवित्र हृदय से आदर सत्कार करना ही संसार में सबसे बड़ा पुण्य कमाना है। जिला मंत्री ने यह भी कहा कि प्रोपराइटर गुप्ता बहुत ही ईमानदार एवं सत्यप्रिय व्यक्ति हैं और अपने ग्राहकों से बहुत ही मृदुल एवं कुशल व्यवहार से पेश आते है एवं उनकी चाय एवं पान इतनी शुद्धता एवं उत्तम क्वालिटी की होती है जो एकबार उनके यहां पहुँचता है उसका मन बार बार उनकी शॉप पर जाने के लिए ललायित रहता है।
जिला मंत्री ने आगे यह भी बताया कि प्रोपराइटर गुप्ता बहुत ही प्रेमी एवं न्याय पसन्द किस्म के इन्सान हैं जो भी इनसे एकबार मिलता है वह इन्हें कभी भूल नही पाता है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा इस संसार में वास्तविकता यह है कि कोई किसी का नही है।मनुष्य आता भी अकेले है और जाता भी अकेले है।मनुष्य द्वारा धरती पर जो कर्म हुआ रहता है केवल वही साथ जाता है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि घर आए अतिथि का करें सच्चे मन से सम्मान,ना जाने किस रुप में मिल जाए भगवान।
इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी एवं भूतपूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष मेजा पं० रुप नारायण मिश्रा ने कहा कि प्रोपराइटर गुप्ता से मिलकर अत्यन्त खुशी प्राप्त हुई क्योंकि उत्तम क्वालिटी की चाय एवं पान इनके शॉप में इनके कुशल व्यवहार में प्राप्त हुई और इनकी खुशमिजाजी को मैं कभी भूल नही सकता।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा कि प्रोपराइटर श्री गुप्ता में इन्सानियत एवं मानवता कूट कूट कर भरी है और इनके चाय का स्वाद मैं कभी भूल नही पाऊँगा।जिला मंत्री की वजह से ऐसे महान विभूति से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ।इस मार्मिक साहित्यिक एवं आध्यात्मिक वार्ता के दौरान शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय, शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं राजकुमार सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।
Oct 19 2024, 15:05