जहरीली शराब से मौत पर केन्द्रीय मंत्री मांझी का अजीबोगरीब बयान, जानिए उन्होंने क्या कहा
* पटना : शराबंदी वाले बिहार में एकबार फिर जहरीली शराब के सेवन से बड़ा कांड हुआ है। जहरीली शराब पीने से अबतक तकरीबन 39 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है। इधर इस कांड को लेकर बिहार में सियासत चरम पर है। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनो एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एयरपोर्ट पर आज जहरीली शराब से हो रही मौत पर अजीबोगरीब बयान दिया है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कह दिया कि कस्तूरबा गांधी स्कूलों में मसाला भोजन से बहुत लोगों की मौत हो जाती है। उसको आप लोग क्यों नहीं चलाते हैं। उन्होंने कहा कि बाहर से शराब की खेप आ रही है, लोग पीते हैं। लेकिन इस सबके बाद भी सरकार संवेदनशील है और गिरफ्तारी हो रही है और उस पर कार्रवाई होगी। झारखंड में सीट बंटवारे मे उनकी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिलने पर कहा कि हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है। हमने 10 सीट मांगा था 5 सीट मांगा था तीन सीट मांगा था अगर इस पर भी विचार नहीं हुआ है तो देखा जाएगा। पटना से मनीष प्रसाद
Oct 18 2024, 19:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.2k