पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलेगी 02 निःशुल्क एल.पी.जी. सिलेण्डर की सौगात
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच। जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी ने बताया राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 02 निःशुल्क एल.पी.जी. सिलेण्डर रिफिल प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है, जिसके अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम चरण में माह अक्टूबर से दिसम्बर, 2024 तथा द्वितीय चरण में जनवरी, 2025 से मार्च, 2025 तक लाभार्थियों को 1-1 पूर्णतया निःशुल्क उज्ज्वला रिफिल गैस सिलेण्डर का वितरण कराया जाएगा। श्री तिवारी ने बताया कि प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत 1.86 करोड़ परिवारों को इस योजना के तहत आच्छादित किया जाएगा। इनमें से सर्वप्रथम जिनके आधार प्रमाणित है ऐसे 1.08 करोड़ लाभार्थियों को निःशुल्क एल.पी.जी. रिफिल सिलेण्डर का वितरण किया जाएगा। तदोपरान्त जैसे-जैसे लाभार्थियों के आधार प्रमाणित होते जायेंगे उसी कम में उन्हें निःशुल्क एल.पी.जी. रिफिल का वितरण किया जाएगा।
डीएसओ श्री तिवारी ने बताया कि आधार प्रमाणित कराने हेतु लाभार्थी को स्वयं सम्बन्धित गैस एजेन्सी से सम्पर्क करना होगा तथा लाभार्थियों के आधार प्रमाणित कराने हेतु सम्बन्धित गैस एजेन्सी द्वारा अपेक्षित सहयोग प्रदान किया जायेगा। निःशुल्क उज्ज्वला रिफिल सिलेण्डर प्राप्त करने हेतु लाभार्थी को पहले प्रचलित उपभोक्ता दर से सिलेण्डर के सम्पूर्ण धनराशि का भुगतान गैस एजेन्सी को करना होगा तथा 14.2 कि.ग्रा. एल.पी.जी. सिलेण्डर रिफिल दिये जाने के उपरान्त रिफिल की सम्पूर्ण धनराशि को सब्सिडी के रूप में लाभार्थी के आधार प्रमाणित खाते में 03-04 दिन के उपरान्त सम्बन्धित ऑयल कम्पनी द्वारा अन्तरित की जायेगी। श्री तिवारी ने जनपद के समस्त प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सुझाव दिया है कि सम्बन्धित गैस एजेन्सी से सम्पर्क कर आधार प्रमाणित कराने की कार्यवाही पूर्ण कर योजना का लाभ प्राप्त करें।
Oct 18 2024, 19:02