श्री राम लीला मेला मैदान पर प्रादेशिक कवि सम्मेलन का किया गया आयोजन
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आदर्श श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में आलोक लोक सेवा संस्थान के सहयोग से नगर के श्री राम लीला मेला मैदान पर प्रादेशिक कवि सम्मेलन का किया गया आयोजन।
बृहस्पतिवार श्री रामलीला मैदान पर प्रादेशिक कवि सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुकुंदे लाल त्रिवेदी के द्वारा माँ शारदे के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस मौके पर कवि सम्मेलन में दूर दराज से आए कवियों ने समसामयिक रचनाएं सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया, कवियों की रचनाएं सुनकर सारी रात तालियों कि गड़गड़ाहट से प्रांगण गूंजता रहा। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता लोक गीतकार कुँवर आलोक सीतापुरी ने की, एवं कार्यक्रम का संचालन मैगलगंज खीरी से पधारे कवि अतुल मधुकर ने किया।
सीतापुर से आये ओज,हास्य के कवि अर्पित मिश्र तेजस ने कहा, वीर जवानों की कुर्बानी हमने है बलिदान लिखा, जब जब कलम उठाई हमने पहले हिंदुस्तान लिखा। इस मौके पर पूनम देवी राज ने उपस्थित लोगों में जोश भरते हुए कहा कि, कलम जो हाथ में पकड़ी तो गौरव गान लिख दूंगी, उतारू भारती की आरती सम्मान लिख दूंगी, उठा दे गर नजर दुश्मन हमारी मातृभूमि पर, तो सीना चीर कर दुश्मन का हिंदुस्तान लिख दूंगी।
इस मौके पर भक्ति रस के कवि अतुल मधुकर ने प्रभु श्री राम की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि, श्री राम की कृपा से परिवेश बचा है, राम हैं तो यह पूरा देश बचा है। कवि सम्मेलन में लोगों को गुदगुदाते हुए श्रंगार व हास्य रस के रामकिशोर श्रीवास्तव ने पत्नी की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि, है पत्नी देवी मेरा नमन करो स्वीकार, तेरे चरणों की धूल को लूं मस्तक पर धार।
इस मौके पर लखीमपुर से आए विशेष शर्मा व मयंक मोहन दीक्षित,कानपुर के पंकज मिश्रा, अंबिका अबुज, शिवांशसिंह सुंदरम, बैकुंठ सागर, अरुण शर्मा बेधड़क, बिंदु प्रभा आदि कवियों ने सारी रात ऐसा समां बांधा कि उपस्थित श्रोता भाव विभोर हो उठे। इस मौके पर श्री रामलीला कमेटी के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।
Oct 18 2024, 18:02