प्रीपेड मीटर और महंगाई के विरोध में राजद ने निकाला विरोध मार्च*
*
पटना : राजद की ओर से प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने और बढ़ती महंगाई के खिलाफ गायघाट से विरोध मार्च निकाला गया। जो अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग होते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंचा। जहां पर प्रदर्शन के उपरांत मांगों का ज्ञापन एसडीओ सत्यम सहाय को सौंपा गया। विरोध मार्च में राजद महानगर अध्यक्ष महताब आलम,पूर्व पार्षद प्रदीप मेहता,सलमान अख्तर, प्रदेश महासचिव प्रेम गुप्ता, पूर्व पार्षद बलराम चौधरी, मो जावेद ,उमेश पंडित , दिनेश पासवान शैलेश यादव रतन यादव, मनोज यादव, मुन्ना जायसवाल,युवा के प्रदेश महासचिव अजीत सिंह कुशवाहा, शकुंतला प्रजापति,अमन कुशवाहा, शिव मेहता, अरुण स्वर्णकार ,छोटू राज,मो इकबाल, गिरजा शंकर कसेरा,चंद्रदीप मेहता,संजय रजक राजेश रजक,चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा, हिदायत अहमद ,शाहीन अनवर , अभय गोस्वामी, बबलू राम, राम बाबू पाल ,गौरी शंकर मेहता,रंजीत मेहता, मुन्ना मेहता समेत दर्जनों की संख्या मे लोग शामिल थे। वक्ताओं ने कहा कि सरकार प्रीपेड मीटर लगाना बंद करे और पुराने मीटर व्यहवार में लाये। केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से महंगाई चरम पर है। खाद्य पदार्थो पर टैक्स हटाने और जमाखोरों पर कार्रवाई करने समेत अन्य मांगों को उठाया।
Oct 17 2024, 16:57