राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम बिलरिया स्थित प्राथमिक विद्यालय के आंगनबाड़ी केंद्र में बुधवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉक्टर खुशनूद आलम, डॉक्टर सरोज लता, स्टाफ नर्स रूबी, संतोष कुमारी, रंजन शाक्य, वेद कुमारी, गीता देवी के द्वारा 108 नन्हे मुन्ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
इस मौके पर बच्चों का वजन व लंबाई की भी नाप की गई व बच्चों को कुपोषण से बचने के लिए पौष्टिक आहार देने के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर डॉक्टर खुशनूद आलम ने बताया कि, जांच के दौरान 12 बच्चे बुखार से ग्रसित पाए गए व तीन बच्चों को त्वचा संबंधित रोग व एक बच्चे को कान की परेशानी को लेकर चिन्हित किया गया, सभी 16 बच्चों को उचित इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया। इस मौके पर डॉक्टर सरोज लता ने बच्चों को साफ-सफाई व प्रतिदिन स्नान करने, दांतों व हाथों की सफाई करने के लिए जागरूक किया।
Oct 16 2024, 17:24