फोटो युक्त हाजिरी लगाने के आदेश को वापस लिए जाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को ए एन एम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक को ज्ञापन देकर फोटो युक्त हाजिरी लगाने के आदेश को वापस लिए जाने की मांग की और चेतावनी दी यदि आदेश को समय रहते निरस्त नहीं किया गया तो सभी एएनएम बुधवार से उक्त आदेश के विरोध में कार्य बंद कर विरोध प्रदर्शन करेंगी।
ज्ञातव्य है कि शासन द्वारा सभी सब सेंटर पर तैनात महिला एएनएम को अपनी उपस्थिति की फोटो अपलोड करने के आदेश दिए गए हैं, जिसके विरोध में भारी संख्या में एएनएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर एक ज्ञापन अधीक्षक डॉ अरविंद बाजपेई को देते हुए मांग की कि, प्रतिदिन उपकेंद्र पर फोटो अपडेट करना किसी भी स्तर पर संभव नहीं है, क्योंकि एएनएम द्वारा क्षेत्र में टीकाकरण कार्य व अन्य गतिविधियां भी करनी होती हैं, एएनएम ने उक्त नवीन आदेश को निरस्त करने की मांग की और कहा कि, यदि उक्त आदेश निरस्त नहीं होता है तो बुधवार से काम बंद कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
इस मौके पर प्रमुख रूप से अनीमता वाजपेई, सोनम, उमादेवी, प्रेमलता, फूलमती, जूली, आशा देवी, शालिनी गुप्ता, सीमा देवी सहित भारी संख्या में एएनएम उपस्थित थीं।
Oct 16 2024, 14:45