दस्तक अभियान के प्रति जन समुदाय को जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम मोहिउद्दीनपुर में मंगलवार को संचारी रोगों से बचाव हेतु चलाए जा रहे दस्तक अभियान के प्रति जन समुदाय को जागरूक करने के लिए रैली का किया गया आयोजन जिसमें आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों एवं नन्हे मुन्नों ने प्रतिभाग किया।
रैली में शामिल ग्रामवासियों और बच्चों ने गांव में भ्रमण कर ग्रामीणों को संचारी रोगों से बचाव, साफ सफाई आदि के लिए जागरूक किया तथा दिमागी बुखार, चिकनगुनिया, डेंगू ,मलेरिया आदि से बचाव के लिए विस्तार से जानकारी दी । रैली के उपरांत आशा बहू कमला देवी ने इस मौके पर मौजूद ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि, संचारी रोगों से बचाव के लिए साफ सफाई पर विशेष रूप से ध्यान रखा जाए, गांव में गंदा पानी न जमा होने दे तथा परिवार में किसी सदस्य को कोई भी समस्या होने पर तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें।
प्रधानाध्यापक गिरीश चन्द्र वर्मा ने बताया कि संचारी रोगों से बचाव के लिए व्यक्तिगत साफ-सफाई रखें तथा ताजा भोजन एवं संतुलित आहार का सेवन करें।
इस मौके पर प्रमुख रूप से अध्यापक शफीक अंसारी, आसिफ , पुष्पा देवी आंगनवाड़ी ग्रामीण व बच्चे मौजूद थे।
Oct 15 2024, 17:26