मुतवल्ली हाजी मुन्नन अली की सरपरस्ती में उर्स की सभी रस्में अदा की गई
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। नगर क्षेत्र के मोहल्ला गांधी नगर स्थित मशहूर खानकाह हज़रत रमज़ान अली शाह मुरली वाले बाबा का सालाना उर्स रूहानी माहौल में अकीदत और सादगी के साथ मंगलवार को मनाया गया। दरगाह कमेटी के सेक्रेटरी हाजी सोहराब अली तथा मुतवल्ली हाजी मुन्नन अली की सरपरस्ती में उर्स की सभी रस्में अदा की गई, जिसमें भारी संख्या में अकीदतमंद शरीक हुए।
सुबह मजार शरीफ पर कुरान ख्वानी का आयोजन किया गया उसके बाद रमज़ान अली शाह मुरली वाले बाबा की ख़ानक़ाह पर अकीदतमंदों ने गुलपाशी की एवं चादर पेश किया, फातिहा ख्वानी तथा दुरूद व सलाम के नज़राने पेश करके फ़ैज़ हासिल किया।इस मौके पर अकीदतमंदों को तबर्रुक और लंगर भी तकसीम किया गया।
उर्स के मौके पर मौजूद अकीदतमंदों को संबोधित करते हुए दरगाह कमेटी के सेक्रेटरी हाजी सोहराब अली कादरी व मुतवल्ली हाजी मुन्नन अली ने कहा कि, खानकाहों और बुजुर्गो के आसतानों पर हाजिरी देने और उनसे निसबत रखने से रूहानी फ़ैज़ तो मिलता ही है साथ ही साथ जिंदगी को बेहतर बनाने का वसीला भी मिलता है, बुजुर्गो और वलियों ने नेक अमल करने, बुराई से दूर रहने और सारी इंसानियत की भलाई एवं मदद करने का हुक्म दिया है, बुजुर्गो के बताए रास्ते पर चलना और उनकी तालीम पर अमल करना ही सच्ची अकीदत है।
उर्स के मौके पर अखिल भारतीय उधोग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष हाजी रियाज अहमद, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद,शायर अनवर बिसवानी, अधिवक्ता जेड आर रहमानी, शिक्षक जुबेर वारिस, इस्लामुद्दीन अंसारी सहित भारी संख्या में लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
Oct 15 2024, 17:25