शारदा नदी के कटान को रोकने के लिए तटबंध बनाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अहिरौरी सेमरिया में शारदा नदी के कटान को रोकने के लिए तटबंध बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मंदिर प्रांगण में शुरू की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अहिरौरी सेमरिया के बालाजी मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों द्वारा कटान रोकने के लिए शारदा नदी के किनारे तटबंध निर्माण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल मंगलवार से की जा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि विगत 5 अक्टूबर को तहसील दिवस में उप जिलाधिकारी को पत्र देकर मांग की थी कि, ग्राम सेमरिया, मास्टर पुरवा, खालेपुरवा, बुढनापुर, भिंटियां आदि ग्राम शारदा नदी के कटान की मुहान पर हैं कटान को रोकने के ग्रामीणों ने 10 दिन के अंदर तटबंध निर्माण कार्य प्रारंभ करने की मांग की थी।
सोमवार तक तटबंध निर्माण हेतु कोई कार्रवाई न होने से क्षुब्ध ग्रामीणों ने मंगलवार को ग्राम के बालाजी मंदिर प्रांगण में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल प्रारंभ की। इस मौके पर प्रमुख रूप से विनीत मिश्रा, राजकुमार शुक्ला, गोकरन प्रसाद, लाल जी अवस्थी, रामाधार, करण बाजपेई, प्रमोद बाजपेई ,करतार सिंह, त्रिलोक सिंह सहित भारी संख्या में ग्रामीण व महिलाएं उपस्थित थे।
Oct 15 2024, 17:24