सभी शिक्षक अपने विद्यालयों को निपुण बनाने के लिए पूरी क्षमता और लगन से कार्य करें
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)।सभी शिक्षक अपने विद्यालयों को निपुण बनाने के लिए पूरी क्षमता और लगन से कार्य करें जिससे निर्धारित समय सीमा में लहरपुर को निपुण ब्लाक बनाया जा सके। उक्त आवाहन खण्ड शिक्षा अधिकारी ओंकार सिंह ने ब्लाक संसाधन केंद्र पर संकुल शिक्षकों की मासिक कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए किया , उन्होंने कहा कि, निपुण लक्ष्य प्राप्त कर चुके छात्रों को चिन्हित करके शेष छात्रों को कार्य योजना बना कर रिमीडियल टीचिंग का प्रयास करें जिस से उनको भी आसानी से निपुण बनाया जा सके।
कार्यशाला में ए आर पी सुरेश कुमार एवं पुष्पेन्द्र मौर्य ने आगामी संकुल बैठक को प्रभावी बनाने के उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डाला तथा राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता की तैयारी, राष्ट्रीय आकलन टेस्ट आदि के बारे में जानकारी दी। के आर पी अनवर अली एवं संदीप कुमार ने शिक्षण योजना के महत्व तथा शिक्षण संदर्शिका के प्रयोग के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर संकुल शिक्षक मोहम्मद अहमद अंसारी, राष्ट्रीय कुमार, जुबेर वारिस,रामचन्द्र वर्मा ,रईस अहमद अंसारी, आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।अंत में खण्ड शिक्षा अधिकारी ने उपस्थित शिक्षकों को निपुण लक्ष्य प्राप्त करने हेतु शपथ दिलाई।
Oct 15 2024, 17:22