डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
ब्रह्म प्रकाश शर्मा
जानसठ/ मुजफ्फरनगर । वेदांता पब्लिक स्कूल सिखेड़ा में डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों (मानवी त्यागी, वैष्णवी तोमर, आशिया बतुल, कृष्णा पवार) ने अन्य बच्चों को एपीजे अब्दुल कलाम के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि डॉ एपीजे का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को हुआ था। उनका पूरा नाम अब्दुल पाकीर जैनुलअब्दीन अब्दुल कलाम था। विद्यालय के प्रबंधक महोदय सुशील सिंह आर्य व प्रधानाचार्य विवेक चौधरी ने बच्चों को बताया कि एपीजे अब्दुल कलाम जो मिसाइल मैन और जनता के राष्ट्रपति के नाम से भी जाने जाते हैं ।
वें भारतीय गणतंत्र के 11वें निर्वाचित राष्ट्रपति थे। विद्यालय की कोऑर्डिनेटर सुनीता सैनी ने भी डॉक्टर कलाम के विषय में बच्चों को पूर्ण जानकारी दी और डॉक्टर कलाम जी की उपलब्धियो की भी सराहना की। विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती राजश्री चौधरी श्रीमती खामोश त्यागी व रेनू बालियान ने भी बच्चों को डॉक्टर कलाम के चरित्र की विशेषताओं से अवगत कराया। खामोश त्यागी ने बच्चों के समक्ष उनके द्वारा जातिवाद को दूर करने के लिए किए गए प्रयासों का विवरण किया । विद्यालय के कक्षा 11व 12 के विद्यार्थियों (आस्था शर्मा, तनु, पीहू चौधरी, भावना शर्मा, अथर्व, सिद्धार्थ, खुशी शर्मा) ने इस अवसर पर एस डी कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं इंजीनियरिंग से संबंधित मॉडल प्रतियोगिता में भाग लिया।
इसके अतिरिक्त विद्यालय में वर्ल्ड ग्लोबल हैंडवाशिंग डे मनाया गया जिसके अंतर्गत बच्चों को स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई बच्चों को समझाया गया कि सभी को खाना खाने से पहले 20 सेकंड तक हाथ धोने चाहिए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की रूपा अहलावत, शिवम कुमार, रितिक राठी, आशू कुमार, आकांक्षा चौधरी, खुशी त्यागी, आकांक्षा गुप्ता) का सहृदय से सहयोग रहा।
Oct 15 2024, 17:14