/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz भरत मिलाप:नम आंखों से भक्तों ने की अगुवानी..अवध में पधारे राम AmbedkarNagar
भरत मिलाप:नम आंखों से भक्तों ने की अगुवानी..अवध में पधारे राम
अंबेडकर नगर। जलालपुर में निभाई गई सैकड़ो वर्ष पुरानी परम्परा,हुआ भरत मिलाप का आयोजन नगर तथा आसपास के क्षेत्र के उमड़े श्रद्धालु,जमकर लगे जयकारे

अंबेडकर नगर:धरने पर सांसद,प्रशासन पर आरोप...और फिर...
अंबेडकर नगर।
सांसद लालजी वर्मा द्वारा प्रशासन पर आरोप लगाते हुए धरने पर बैठने के बाद आखिरकार उनकी मांगों को मानते हुए प्रशासन बैकफुट पर आया। सांसद लालजी वर्मा ने कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के एक बीडीसी सदस्य को सत्तारूढ़ दल के इशारे पर शांतिभंग में जेल भेज देने का आरोप लगाते हुए सपा कार्यकर्ताओं व नेताओं संग कलेक्ट्रेट के निकट धरने पर बैठ गए थे। शुरुआती घंटों में तो प्रशासन ने सुध नहीं ली लेकिन जब सांसद ने पूरी रात धरना जारी रखने की चेतावनी दी तब प्रशासन ने मांग मंजूर की।देर शाम जेल भेजे गए बीडीसी की रिहाई की प्रक्रिया शुरू करने का भरोसा दिलाकर धरना समाप्त कराया गया। महरुआ थाना क्षेत्र के हीड़ी पकड़िया निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश गुप्त को महरुआ पुलिस ने रविवार रात करीब शांतिभंग की आशंका में जेल भेज दिया। सांसद लालजी वर्मा ने इसे सत्तारूढ़ दल के नेताओं के इशारे पर उपचुनाव से पहले उत्पीड़न बताते हुए धरना शुरू करने की चेतावनी दी। सोमवार सुबह 11 बजे सांसद कलेक्ट्रेट के निकट पहुंचे और धरना शुरू कर दिया। कहा कि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भाजपा के कार्यकर्ता बनकर काम कर रहे हैं, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।सांसद ने आरोप लगाया कि आधी रात को शांतिभंग में जेल भेजने का औचित्य पुलिस प्रशासन को बताना होगा। यह भी कहा कि राजेश का गांव में विवाद से कोई लेना देना भी नहीं था। इसके बाद भी महरुआ पुलिस ने दबाव में आकर जेल भेज दिया। शुरू में कई घंटे तक चले धरने के दौरान कोई अधिकारी नहीं पहुंचा तो सांसद ने इस पर कलेक्ट्रेट के निकट ही सोने और रातभर धरना चलने की घोषणा कर दी। इसके बाद प्रशासन आगे आया। मामला बिगड़ न जाए इसलिए बीडीसी सदस्य की आननफानन रिहाई की प्रक्रिया शुरू करा दी गई। तब कहीं जाकर सांसद धरना समाप्त करने पर राजी हुए।
इस मौके पर पूर्व एमएलसी हीरालाल यादव, जिला महासचिव मुजीब अहमद, सपा नेता विधानचंद्र चौधरी, उत्तम चौधरी, धर्मेंद्र यादव, महेंद्र यादव, सीमा यादव, हमीदा खातून समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
वहीं एसडीएम सदर सौरभ शुक्ला ने बताया कि बीडीसी की रिहाई के लिए नियमानुसार जमानत दाखिल की गई। विधिक प्रक्रिया अपनाने के बाद ही रिहाई का निर्णय एसडीएम भीटी की तरफ से हुआ है।
आशुतोष श्रीवास्तव
अंबेडकरनगर:जिला पंचायत अध्यक्ष के आश्वासन पर शांत हुआ ग्रामीणों का आक्रोश, सड़क दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने किया था रोड जाम
सड़क दुर्घटना में दो सगी बहनों सहित तीन लोगों की मौत, ग्रामीणों ने जाम किया रोड जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ पहुंचा प्रशासन,समझा बुझा कर शांत किया आक्रोश टांडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हुआ हादसा

अंबेडकर नगर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन: श्रद्धा और उल्लास के साथ विदाई.. चाक चौबंद रही व्यवस्था
आशुतोष श्रीवास्तव
अम्बेडकर नगर।
प्रशासन के चाक चौबंद इंतजामों के बीच दुर्गा पंडालों में सजी प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ ही शारदीय नवरात्रि का नौ दिवसीय उत्सव संपन्न हुआ।नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में शाम से शुरू हुआ प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला रविवार भोर तक जारी रहा।इस दौरान सड़कों पर श्रद्धालुओ का मजमा लगा रहा। शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 रूपों का दर्शन पूजन करने के उपरान्त उन्हें इस साल की अंतिम विदाई दे दी गई। जलालपुर नगर और तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांवों से देर रात्रि तक मां के जयकारे लगाते श्रद्धालुओं द्वारा देवी प्रतिमाओं को भव्य झांकी के रूप में सजाकर जलालपुर स्थित तमसा तट पर विसर्जित करते हुए विदाई दी गई। परंपरागत तरीके से जहां श्री विश्वकर्मामंदिर,गंजा, वाजिदपूर,नीमतल समेत कई ग्रामीण क्षेत्रो की प्रतिमाओ का विसर्जन जहां शनिवार रात को किया गया वहीं पोस्ट ऑफिस समेत कई प्रतिमाओं का विसर्जन बाद में किया जाता है। विसर्जन के दौरान जुलूस की शक्ल में श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे के साथ जमकर अबीर गुलाल उड़ाते हुए अपनी आस्था का प्रदर्शन कर देवी से पुनः आने की प्रार्थना कर विदाई दी। भक्ति गीतों की धुनों पर थिरकते युवा लोगों के आकर्षण का केंद्र बने। रपटा पुल और बड़े पुल,दोनो ही घाटों पर पहुंचकर माँ दुर्गा को नम आखों से विदाई दी गई। इस अवसर पर जलालपुर एसडीएम पवन जायसवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र, ईओ अजय कुमार सिंह,भाजपा नगर महामंत्री विकाश निषाद, संदीप अग्रहरि, मानिकचंद सोनी, आनंद जायसवाल,आनंद मिश्र समेत मौजूद रहे। पूरा नगर और ग्रामीण क्षेत्र मां के जयकारों से गूंज उठा।देर रात्रि तक मूर्ति विसर्जन स्थल पर सीओ अजेय कुमार शर्मा एंव कोतवाल संतोष सिंह के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ,के साथ नगरपालिका टीम, लेखपाल रविकांत त्रिपाठी समेत श्रद्धालु मौजूद रहे।
अंबेडकर नगर:देर शाम पुतला दहन के साथ संपन्न हुआ मेला,बड़ी संख्या में उमड़े लोग..सजग रहा प्रशासन
आशुतोष श्रीवास्तव
अम्बेडकर नगर।
राम रावण युद्ध के मंचन के साथ ही सैकड़ों साल से स्थापित परंपरा के अनुरूप बुराई और अधर्म के प्रतीक रावण के पुतला दहन के साथ ही दशहरा पर्व संपन्न हुआ।जलालपुर कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने अग्नि बाण का संधान कर रावण के पुतले को आग लगाई और दशहरा पर्व पर बुराई का प्रतीक रावण का पुतला धू-धू कर जल उठा। श्री रामलीला समिति के तत्वावधान में प्राचीन एवम परंपरागत तरीके से जलालपुर नगर के पलटू साहब मंदिर से निकली रामलीला टीम नगर भ्रमण करते हुए रामलीला मैदान पहुंची। जहां राम-रावण युद्ध का मंचन बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। पुरानी परम्परा का निर्वाहन करते हुए कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने रावण के पुतला में आग लगाई।वहीं दशहरे पर आयोजित होने वाले मेले में बच्चों, महिलाओं और पुरुषों ने युद्ध का सजीव मंचन देखते हुए जमकर खरीददारी की। भाजपा नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र ने बताया कि बुराई और अच्छाई की लड़ाई में हमेशा अच्छाई की विजय हुई है।  इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव,श्री रामलीला समिति अध्यक्ष सुरेंद्र सोनी, रामलीला सेवा समिति अध्यक्ष संजीव मिश्र, श्री रामलीला समिति उपाध्यक्ष दीपचंद सोनी, आनंद मिश्र,अध्यक्ष संदीप अग्रहरि, मानिक चंद सोनी,नगर महामंत्री विकाश निषाद,सुरेश गुप्त, मनोज पांडे,अमित गुप्ता,रोशन सोनकर,रंजीत सैनी समेत बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
अंबेडकर नगर: श्री रामलीला मंचन में लंका दहन प्रसंग,भाव विभोर हुए दर्शक..पूर्व जिलाध्यक्ष रहे मौजूद
अम्बेडकर नगर। शारदीय नवरात्र पर दुर्गापूजा पंडालों में सजी झांकियां लोगों का मन मोह रही है।उमड़ते हुए आस्था के जनसैलाब के बीच माहौल देवी मय हो चला है।
जलालपुर में दुर्गापूजा को लेकर सीओ अजेय कुमार शर्मा और कोतवाल संतोष सिंह के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के बीच अनेक स्थानों पर  माता जागरण, भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण के कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मां के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया। श्री रामलीला सेवा समिति द्वारा लंका दहन का रामलीला मैदान जलालपुर नगर में भव्य आयोजन किया गया।  हनुमान जी ने अपनी पूंछ में लगी आग से रावण की सोने की लंका को जलाकर राख कर दिया। कार्यक्रम में अशोक वाटिका, श्रीराम-लक्ष्मण सहित विभिन्न झांकियों का मनोहारी प्रदर्शन किया गया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा मिथिलेश त्रिपाठी का समिति अध्यक्ष संजीव मिश्र ने माला पहनाकर स्वागत किया।नगर महामंत्री विकाश निषाद ने बताया कि लीला में जामवंत द्वारा हनुमान जी को शक्ति याद दिलाते ही बजरंग बली अपने विकराल रूप में आकर बोले जामवंत क्या कहते हो, जाकर सागर को लांघू मैं, पहले लंकेश्वर को मारू या लंका उलटी कर दूं मैं, के साथ सौ योजन का समुद्र पार कर लंका में प्रवेश करना, विभिषण से भेंट, रावण से हनुमानजी का संवाद रोचक रहा। आशुतोष श्रीवास्तव
अंबेडकर नगर: कटेहरी उपचुनाव की उम्मीदवारी को लेकर सपा ने खोले पत्ते,इन पर लगाया दांव
अंबेडकर नगर।
कटहरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां अब रफ्तार पकड़ रही हैं। उम्मीदवारी को लेकर चल रहे कयासों का अंत करते हुए समाजवादी पार्टी ने कटहरी विधानसभा उपचुनाव में सांसद लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा पर दाव लगाया है। समाजवादी पार्टी के ऑफिशल ट्विटर (अब एक्स) अकाउंट के माध्यम से आधा दर्जन विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशियों की सूची जारी की गई जिसमें अंबेडकर नगर जनपद की कटेहरी विधानसभा से सपा ने शोभावती वर्मा को उम्मीदवार घोषित किया है।
शोभावती वर्मा मौजूदा सांसद लालजी वर्मा की धर्मपत्नी है तथा पूर्व में जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुकी है। आपको बता दे सांसद चुने जाने के बाद कटहरी विधायक लालजी वर्मा द्वारा इस्तीफा दिया गया था। इस्तीफे के चलते रिक्त हुई विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। सियासी गलियारों में महत्वपूर्ण मानी जा रही इस सीट को सपा और भाजपा दोनों ही पार्टियों ने प्रतिष्ठा का प्रश्न बना रखा है।
सपा के पत्ते खोलने से अब उप चुनाव की राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ चली हैं।
अंबेडकर नगर: दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा घायल..परिजनों में कोहराम
अम्बेडकरनगर।
घटना अंबेडकरनगर जिले के इब्राहिमपुर थाना अंतर्गत इल्तिफातगंज बाजार के निकट अलनपुर के पास घटित हुई जहां बाइक सवार दो युवक नगर पंचायत की कूड़ा गाड़ी की चपेट में आ गए।
दुर्घटना में बाइक सवार अभिषेक पुत्र विश्राम निवासी अचलूपुर मीठेपुर की मौत हो गई,जबकि बड़ा भाई दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया। हालत की गंभीरता को देखते हुए जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर श्रीनिवास पांडे ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है मामले में अन्य आवश्यक कार्रवाई कराई जा रही है।घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अंबेडकर नगर: बहुचर्चित मामले में ग्रामीणों ने रोड जाम कर किया प्रदर्शन,पुलिस ने की कार्रवाई
अंबेडकर नगर।
रोड जाम कर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया है।आपको बता दें कि मंगलवार सुबह कोतवाली क्षेत्र के सिसानी अखईपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में गांव निवासी अमन पुत्र शिवचरन का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला था।युवक सोमवार से ही लापता बताया जा रहा है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। वहीं मंगलवार देर शाम मामले में प्रभावी कार्रवाई कराए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने अकबरपुर मालीपुर मुख्य मार्ग पर जाफरगंज बाजार के निकट जाम लगा दिया। घंटों तक न केवल मुख्य मार्ग अवरूद्ध हो गया बल्कि लोगों को जमकर दुश्वारियां झेलनी पड़ीं। ग्रामीण उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे।मौके पर पहुंचे सीओ सिटी देवेंद्र कुमार मौर्य समेत बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिसकर्मियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय मौके पर पहुंचे और सोशल मीडिया पर रील्स बनाने वाले युवक की मौत मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया।घंटों बाद काफी समझाबुझा कर मार्ग खुलवाया जा सका।
वहीं अनायास जाम लगाए जाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अकबरपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है।
अंबेडकर नगर:आत्मनिर्भर भारत एवं उद्यमिता विकास की दिशा में अभिनव पहल,महाविद्यालय में आयोजित हो रही कार्यशाला
अंबेडकर नगर।
जलालपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत परुइया आश्रम स्थित बाबा बरुआ दास पीजी कॉलेज में छात्रों को स्वरोजगार के लिए तैयार करने हेतु  कौशल विकास एवं स्वरोजगार विषयक पन्द्रह दिवसीय कार्यशाला का आयोजन गत  5 अक्टूबर से  किया जा रहा है। आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में  महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. परेश कुमार पाण्डेय द्वारा एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में आयोजित इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को विभिन्न कौशल विकसित कर स्वरोजगार के लिए सक्षम बनाना है। साथ ही  छात्रों में उद्यमिता की भावना विकसित करने, स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ाने हेतु विभिन्न व्यवसायिक कौशल सिखाते हुए  आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देना है। इस कार्यशाला में 15 दिवसीय व्यापक व्यावहारिक प्रशिक्षण छात्रा-द्दात्राओं को प्रदान किया जा रहा है ।
प्रशिक्षित विद्यार्थियों द्वारा मिट्टी के निर्माण कला के अन्तर्गत  दीपक एवं वर्तनों के साथ सजावटी वस्तुओं का निर्माण , रेजिन कला के अन्तर्गत चाबी के छल्ले, लाकेट चूड़ी,हाथ के कड़े तथा कर्णफूल जैसे  विभिन्न आभूषण सामग्रियों  , लिप्पन आर्टके अन्तर्गत दीवाल सजावट की सामग्रियों  मोमबत्ती निर्माण के अन्तर्गत विमिन्न मोमबत्तियों के साथ चीनी मिट्टी एवं सीसे से निर्मित स्टैन्ड आदि का निर्माण किया जा रहा है । कार्यशाला का संयोजन डॉ. अंजू तेवतिया, डॉ. रमेश कुमार तथा अखिलेश कुमार यादव द्वारा किया जा रहा है  । मुख्य संचालक प्रतिमा मौर्य तथा सहायक सदस्य गुंजन सिंह, डॉ. अराधिका, अपूर्वा चतुर्वेदी, शिवांगी सिंह, दीप्ति पटेल, पूजा चौरसिया है ।
गुंजन सिंह ने बताया कि "आत्मनिर्भर भारत की शुरुआत आत्मनिर्भर स्व से होती है। हम चाहते हैं कि हमारे छात्र स्वावलंबी बनें और देश के विकास में अपना योगदान दें।"
कार्यशाला का समापन  19 अक्टूबर को किया जायेगा जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी आयोजित होगी। संयोजक डॉ अंजू तेवतिया ने महाविद्यालय के सहयोगियों एवं क्षेत्र के  सम्भ्रान्त जनों  से  उपास्थिति एवं सहयोग द्वारा  छात्र-छात्राओं के उत्साह वर्धन हेतु आह्वान किया है।

आशुतोष श्रीवास्तव,जिला संवाददाता स्ट्रीट बज