/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png StreetBuzz प्राचीन दुर्गा रामलीला :भरत मिलाप देख श्रद्धालुओं की आंखें हो गयी नम sksingh988962
प्राचीन दुर्गा रामलीला :भरत मिलाप देख श्रद्धालुओं की आंखें हो गयी नम
संजीव सिंह बलिया।नगरा:आज दिनांक 13/10/24 को नगरा नगर पंचायत में प्राचीन दुर्गा मंदिर रामलीला समिति के तत्वाधान मे भरत मिलाप का कार्यक्रम बाजार स्थित प्राथमिक विद्यालय नंगरा नं-1के पास हनुमान मंदिर पर हुआ। शहर में भरत मिलाप समारोह धूमधाम से मनाया गया। भरत मिलाप में लोग 'जय श्रीराम' के नारे लगाते रहे। रामलीला के दौरान भाई राम और भरत की भावनात्मक गले मिलने के दृश्य ने सभी की आंखों में आंसू ला दिए। रामलीला के तहत भाई श्रीराम व भरत जब आपस में गले मिलते हैं सबकी आंखें नम हो जाती हैं। कई बार ऐसा मौका आता है कि भाई को रोते देख श्रीराम भी भाव विह्वल हो जाते हैं। दोनों की आंखों से प्रेम की अश्रुधारा बहती है। आंखों की मूक भाषा ने एक-दूसरे के दर्द व भाव को समझते हैं। इधर श्रद्धालु भी भातृप्रेम के इस अनुपम दृश्य देख खुद को रोक नहीं पाते हैं।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सत्येंद्र बहादुर सिंह 'प्रह्लाद' , रहे। पूर्व प्रधान काशी नाथ जायसवाल, संजय बहादुर सिंह,देवनारायण प्रजापति , राजकुमार गोंड ,रितेश चौरसिया,गुड्डू , राजू,दीपू पाठक ,रमेश पाठक, उमेश , सहित विशिष्ट लोगों की उपस्थिती रही ।उपस्थित सम्मानित अतिथियों का काशीनाथ जायसवाल पूर्व प्रधान नगरा ,संजय बहादुर सिंह सभासद नगरा व अमित बहादुर सिंह सप्पू द्वारा सम्मानित किया गया। आज के कार्यक्रम मे में सहयोग प्रदान करने में रितेश चौरसिया,नजीर, सेठ सिंह, रमेश पाठक, दीपू पाठक, सोनू पाठक, निशांत सिंह 'कान्हा' मनीष पाठक,रवि पाठक,दिव्यांश पाठक, अमित पाठक इन लोगों का कार्यक्रम में भूमिका सराहनीय रही।तधा संचालन संजय बहादुर सिंह ने किया।
सार्वजनिक रामलीला समिति नगरा में राज्याभिषेक के साथ रामलीला मंचन का समापन
संजीव सिंह  बलिया। नगरा:सार्वजनिक रामलीला कमेटी के तत्वावधान आयोजित हो रही रामलीला महोत्सव आज सार्वजनिक रामलीला समिति नगरा के अंतिम दिन वृंदावन  से आये कलाकार श्रीकृष्ण राधा रासलीला किए ।  साथ ही राम चन्द्र जी के राज्याभिषेक के बाद श्रीरामलीला मण्डली व सार्वजनिक रामलीला समिति के पदाधिकारियों व पत्रकार बंधु को मुख्य अतिथि के रूप में नगरा नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर, आर• एन•इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक समाजसेवी रामदरस यादव क्रांति व प्रख्यात शिक्षाविद विद्यासागर उपाध्याय ने सम्मानित किए। आर•एन•इंटरनेशनल के रामदरस क्रांति ने सभी रामलीला मंडली,रामलीला समिति के पदाधिकारीगण लोगों को अंगवस्त्रम उपहार देकर सम्मानित किए। राम के राज्याभिषेक के साथ समापन हो गया है। इस दौरान सार्वजनिक रामलीला कमेटी द्वारा कलाकारों को सम्मानित कर स्मृति चिह्न व उपहार भेंट किए गए। साथ ही रामलीला मंचन में सभी सहयोग करने वाले जिम्मेदार लोगों का आभार प्रकट किया गया। रामलीला को भोजपुरी के दिग्गज युवा कलाकार गायक राहुल ठाकुर विक्की ,व एंकर राजकुमार द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति देवी गीत प्रस्तुत किए। दशहरा महोत्सव के अगले दिन श्री रामलीला मंचन में श्री राम, लक्ष्मण, सीता माता व हनुमान का अयोध्या पहुचने पर फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। अयोध्या में राजगुरु वशिष्ट द्वारा राम को अयोध्या का राजा बनाए जाने की घोषणा की गई। श्री सार्वजनिक रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजेश गुप्ता दीपू,हरेराम गुप्ता,रामायन ठाकुर,जयप्रकाश जायसवाल, शशि प्रकाश कुशवाहा, द्वारा श्री राम को राज्याभिषेक करते उन्हें अयोध्या की राजगद्दी पर विराजमान किया गया। इस दौरान श्री  सार्वजनिक रामलीला कमेटी पदाधिकारियों ने भी श्रीराम, सीता माता, लक्ष्मण, भरत व शत्रुध्न व बजरंगबली को तिलक लगाया। रामलीला कमेटी द्वारा वृंदावन से आये कलाकार रामलीला मंडली के प्रमुख राम वैरागी व कलाकारों को सम्मानित करते स्मृति चिह्न उपहार भेंटकर उनके द्वारा किए गए अभिनय की सराहना की गई। आज के कार्यक्रम में  गणपति मुन्ना,फतेह बहादुर , लालबहादुर सिंह , सुनील गुप्ता,बबलू कसेरा, संतोष द्विवेदी, रामप्रवेश मौर्या, संजय सोनी, मन्नू मद्धेशिया,सौरभ मिश्रा, उदयनारायण मौर्य, रामप्रवेश मौर्य,मंजय कुमार, अमन कसेरा,मुख्तार,तन्मय सीसीटीवी, एलाउंसर राजू रामा चौहान आदि लोग रहे।
सार्वजनिक रामलीला समिति नगरा में राज्याभिषेक के साथ रामलीला मंचन का समापन
संजीव सिंह  बलिया। नगरा:सार्वजनिक रामलीला कमेटी के तत्वावधान आयोजित हो रही रामलीला महोत्सव आज सार्वजनिक रामलीला समिति नगरा के अंतिम दिन वृंदावन  से आये कलाकार श्रीकृष्ण राधा रासलीला किए ।  साथ ही राम चन्द्र जी के राज्याभिषेक के बाद श्रीरामलीला मण्डली व सार्वजनिक रामलीला समिति के पदाधिकारियों व पत्रकार बंधु को मुख्य अतिथि के रूप में नगरा नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर, आर• एन•इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक समाजसेवी रामदरस यादव क्रांति व प्रख्यात शिक्षाविद विद्यासागर उपाध्याय ने सम्मानित किए। आर•एन•इंटरनेशनल के रामदरस क्रांति ने सभी रामलीला मंडली,रामलीला समिति के पदाधिकारीगण लोगों को अंगवस्त्रम उपहार देकर सम्मानित किए। राम के राज्याभिषेक के साथ समापन हो गया है। इस दौरान सार्वजनिक रामलीला कमेटी द्वारा कलाकारों को सम्मानित कर स्मृति चिह्न व उपहार भेंट किए गए। साथ ही रामलीला मंचन में सभी सहयोग करने वाले जिम्मेदार लोगों का आभार प्रकट किया गया। रामलीला को भोजपुरी के दिग्गज युवा कलाकार गायक राहुल ठाकुर विक्की ,व एंकर राजकुमार द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति देवी गीत प्रस्तुत किए। दशहरा महोत्सव के अगले दिन श्री रामलीला मंचन में श्री राम, लक्ष्मण, सीता माता व हनुमान का अयोध्या पहुचने पर फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। अयोध्या में राजगुरु वशिष्ट द्वारा राम को अयोध्या का राजा बनाए जाने की घोषणा की गई। श्री सार्वजनिक रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजेश गुप्ता दीपू,हरेराम गुप्ता,रामायन ठाकुर,जयप्रकाश जायसवाल, शशि प्रकाश कुशवाहा, द्वारा श्री राम को राज्याभिषेक करते उन्हें अयोध्या की राजगद्दी पर विराजमान किया गया। इस दौरान श्री  सार्वजनिक रामलीला कमेटी पदाधिकारियों ने भी श्रीराम, सीता माता, लक्ष्मण, भरत व शत्रुध्न व बजरंगबली को तिलक लगाया। रामलीला कमेटी द्वारा वृंदावन से आये कलाकार रामलीला मंडली के प्रमुख राम वैरागी व कलाकारों को सम्मानित करते स्मृति चिह्न उपहार भेंटकर उनके द्वारा किए गए अभिनय की सराहना की गई। आज के कार्यक्रम में  गणपति मुन्ना,फतेह बहादुर , लालबहादुर सिंह ,अमरेंद्र  सोनी,सुनील गुप्ता,बबलू कसेरा, संतोष द्विवेदी,छांगुर प्रजापति,रामप्रवेश मौर्या, संजय सोनी, मन्नू मद्धेशिया,सौरभ मिश्रा, उदयनारायण मौर्य, रामप्रवेश मौर्य,मंजय कुमार, अमन कसेरा,मुख्तार,तन्मय सीसीटीवी, एलाउंसर राजू रामा चौहान आदि लोग रहे।
असत्य पर सत्य की जीत”, रामलीला का मंचन
संजीव सिंह बलिया।नगरा:सार्वजनिक रामलीला समिति के तत्वाधान में जनता इंटर कॉलेज के प्रांगण नगरा में चल रही ऐतिहासिक रामलीला के दसवें दिन रामलीला प्रसंग- कुंभकर्ण, मेघनाथ.रावण वध पर
असत्य पर सत्य की जीत रामलीला का मंचन
रामलीला में रात्री पंडाल में महिला दर्शकों की  भारी भीड़ नजर आई। इस दौरान लीला का का शुभारम्भ मुख्य अतिथि शांभवी पीठ शंकरपुर सरोवर के पीठाधीश्वर आंनद स्वरूप महाराज ,नायब तहसीलदार रसड़ा राजेश यादव, भाजपा के जिलामहामंत्री आलोक शुक्ल,सीयर पूर्व प्रमुख अच्छेलाल यादव, ओमप्रकाश गुप्ता के पुत्र नीरज गुप्ता सार्वजनिक रामलीला समिति के द्वारा सभी अतिथिगण का स्वागत कर अंगवस्त्रम भेंट स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया ।पुलिस प्रशासन को राम भक्तों की व्यवस्था में सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया गया।इसके साथ ही अतिथि गण ने भगवान की झांकी की आरती का पूजन किया। इस दौरान राम लीला समिति के संयोजक हरेराम गुप्ता, पूर्व प्रमुख निर्भय प्रकाश, अध्यक्ष-राजेश गुप्ता, डा शशि प्रकाश कुशवाहा, रामायण ठाकुर,,बबलू कसेरा, ,जयप्रकाश जायसवाल, गणपति प्रसाद मुन्ना,रामप्रवेश मौर्या, संजय सोनी, राहुल ठाकुर विक्की, रामप्रवेश मौर्य,मंजय कुमार, अमन कसेरा, राजकुमार,एंकर राजू रामा चौहान  आदि लोग  की सराहनीय भूमिका रही।
प्राचीन दुर्गा मंदिर  नगरा रामलीला समिति के तत्वाधान मेरावण, कुंभकरण व मेघनाद वध के साथ हुआ रामलीला मंचन का समापन
संजीव सिंह  बलिया। नगरा:आज  दिनांक 12/10/24 को प्राचीन दुर्गा मंदिर रामलीला समिति के तत्वाधान में आयोजित रामलीला में प्राचीन दुर्गा मंदिर रामलीला समिति के तत्वाधान में आयोजित रामलीला में भगवान के राम की पूजा अर्चना के बाद रामलीला का मंचन शुरू हुआ। मंचन के दौरान दिखाया गया कुंभकरण व मेघनाद  रावण  वध के साथ हुआ रामलीला मंचन रामलीला मैदान में आयोजित सबसे प्राचीन रामलीला में आज रावण द्वारा कुंभकरण को युद्ध क्षेत्र में श्री राम की सेना से युद्ध करने के लिए भेजा गया , श्री राम जी ने इंद्रास्त्र का प्रयोग कर कुंभकरण का सिर धड़ से अलग कर दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई कुंभकरण की मृत्यु के बाद रावण ने स्वयं कहा कि है उसके विनाश और अहंकार के अंत की शुरुआत है, मेघनाथ और लक्ष्मण के युद्ध में केवल लक्ष्मण ही मेघनाथ का वध कर सकते थे ईश्वरी वरदान के कारण मेघनाथ को ऐसी शक्ति प्राप्त हो गई थी कि भगवान राम उनका वध नहीं कर सकते थे लक्ष्मण ने अपने घातक बनो से मेघनाथ के सर को धड़ से अलग कर दिया और उसका शीश भगवान राम के चरणों में रख दिया मेघनाथ की पत्नी सुलोचना मेघनाथ का कटा हुआ शीश लेने राम जी के पास पहुंची अंत में मेघनाथ की चिता को सुलोचना ने अग्नि दी और स्वयं सती हो गई, मेघनाथ एक महान शक्तिशाली योद्धा था परंतु रावण का अहंकार उसकी है धर्मिता पराई स्त्री पर उसकी बुरी नज़र, उसके संपूर्ण परिवार के विनाश का कारण बनी, एक लाख पूत सवा लखनाती त रावण के घर दिया ना बाती, अंत में भगवान श्री राम ने अहिरावण का वध करने के पश्चात रावण को भी उसकी नाभि पर अस्त्र चलाकर  मृत्यु लोग भेजे उसको मोक्ष प्राप्त प्रदान किया एक लाख पुत्र और सवा लाख नाती होने के बावजूद भी रावण की मृत्यु पर उसके घर में दिया और बाती करने वाला भी कोई नहीं बचा,
आरती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में   नगर पंचायत नगरा चैयरमैन  प्रतिनिधि उमाशंकर, सन्मार्ग के  ब्यूरो चीफ  बसंत पांडेय,  डॉक्टर  सुरेश  बहादुर  सिंह इंटर कॉलेज  के प्रधानाचार्य सहित विशिष्ट लोगों की उपस्थिती रही ।उपस्थित सम्मानित अतिथियों का काशीनाथ जायसवाल पूर्व प्रधान नगरा ,संजय बहादुर सिंह सभासद नगरा व अमित बहादुर सिंह  सप्पू द्वारा अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। आज के कार्यक्रम में रामलीला में सहयोग प्रदान करने में रितेश चौरसिया,नजीर, राजू खान, सेठ सिंह, रमेश पाठक, दीपू पाठक, सोनू पाठक, निशांत सिंह 'कान्हा' मनीष पाठक,रवि पाठक,दिव्यांश पाठक, अमित पाठक इन लोगों का कार्यक्रम में भूमिका सराहनीय रही।तथा
संचालन संजय बहादुर सिंह ने किया।
शारदीय नवरात्र के नवमी पर नगरा में बारादेवी के आशिर्वाद से गलछेदवा गाल में नुकीला शुल छेदकर विशाल जुलूस का हुआ आयोजन ,लगा मां दुर्गा का जयकार

संजीव सिंह  बलिया। शारदीय नवरात्र के नवमी पर नगरा में बारादेवी के आशिर्वाद से. गलछेदवा गाल में (नुकीला शुल छेदकर) विशाल जुलूस का आयोजन हुआ सम्पन्न शारदीय नवरात्रि के पावन शुभ अवसर पर नवमी के दिन लगातार पूर्वांचल आदर्श दुर्गा पूजन समिति के तत्वावधान में हर साल की भांति निकलने वाला जुलूस 50 वर्षो से चली आ रही परम्परा के अनुसार नवमी के दिन जुलूस का किया गया भव्य आयोजन। सांगा के नाम से प्रसिद्ध इस जुलूस को देखने के लिए बहुत दूर दराज के लोगों की काफी भीड़ रहा। इस भयनक भक्तिमय दृश्य को हर कोई अचम्भित हो रहा था ।पूर्वांचल आदर्श दुर्गा पूजन समिति द्वारा बारादेवी माता की आस्था विश्वास द्वारा नगरा पूरब मुहल्ला स्थित बारा देवी माता मंदिर से जुलूस की शुरुआत गलछेदवा गाल में (नुकीला शुल छेदकर) जुलूस निकालकर पूरे नगरा नगर पंचायत कस्बा बाजार से होकर भ्रमण किया। इस अद्भुत दृश्य को देखने के लिए लोगो की भीड़ का हुजूम टूट पड़ा। इस मौके पर भारी संख्या पुलिस बल तैनात रहे।समिति के कार्यकर्ताओ व बड़ी तादाद में श्रद्धालु भक्तों ने माता की आस्था में विश्वास किए और मां दुर्गा की जयकारा लगाते हुए नगरा नगर पंचायत के बाजार में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं के पंडाल व मंदिरों में साष्टांग प्रणाम करते हुए जुलूस का जत्था आगे बढ़ रहे थे।पूर्वांचल दुर्गा पूजन समिति के संचालक धर्मेंद्र चौहान,अध्यक्ष-मुकेश कुमार,कोषाध्यक्ष-अनूप कुमार चौहान, जितेंद्र गोंड, बब्लू यादव, अनिल चौहान ने धैर्य व सतर्कता से आराध्य देवी बारा देवी भगवती को याद करके जुलूस को आत्मबल प्रदान कर साथ दे रहे थे।इस मौके पर नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर ,भाजपा नेता आलोक शुक्ला,पूर्व प्रमुख निर्भय प्रकाश, जयप्रकाश जायसवाल, लालबहादुर सिंह, अमरेंद्र सोनी,राजेश पाण्डेय, कृष्ण कुमार कुशवाहा,मुंशी यादव, रियाजुद्दीन गुड्डू,संतोष पांडेय, संजय बहादुर सिंह, गिरीश शाह, पप्पू कुरैशी ,सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग रहे।
न्यू नवयुवक दुर्गा पूजा समारोह समिति के तत्वाधान में शारदीय नवरात्र:नवमी पर नौ कन्या पूजन व दो दिवसीय महाविशाल भंडारा आयोजन सम्पन्न
संजीव सिंह  बलिया ।नगरा नगर पंचायत  स्थित  गड़वार  मोड़ पर  आज महानवमी के दिन न्यू नवयुवक दुर्गा पूजा समारोह समिति के तत्वाधान में नौ कन्या पूजन एवं दो दिवसीय महा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम  के मुख्य अतिथि असिस्टेंट प्रोफेसर समरजीत बहादुर सिंह  रहे। कमेटी के अध्यक्ष संदीप सिंह ने मुख्य  अतिथि का माल्यार्पण कर  स्वागत  किए। महामंत्री-दीपक गुप्ता ने बताया कि बताया कि शारदीय नवरात्र पर नवमी को कन्या पूजन, कन्या भोग किया जाता है। वह इस कार्यक्रम का आयोजन पिछले 5 वर्षों से करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य आने वाली पीढ़ी को आध्यात्म की ओर अग्रसर करना है। कोषाध्यक्ष  महेश गुप्ता ने कहा कि न्यू नवयुवक समिति की ओर से   सामूहिक रूप से भंडारे का आयोजन हुआ  है। साथ ही कन्या का पूजन कर उन्हें विधिवत भोजन कराया जा रहा है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने माता की जयकारे के साथ उद्घोष  से पूरा पांडाल भक्तिमय  हो गया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष महेश गुप्ता , महामंत्री दीपक गुप्ता , कन्या पूजन आयोजक भानु गुप्ता , अंकित सिंह , आनंद गुप्ता , प्रवीण वर्मा, प्रकाश गुप्ता बृजेश गुप्ता पुष्पांजलि रेस्टोरेंट, सुमित सोनी , सुनील चौरसिया सुनील  मोबाईल  सेंटर, मुकेश सैनी आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।
प्राचीन दुर्गा मंदिर नगरा रामलीला के 9वें दिन कुंभकरण वध के मंचन ने लोगों का मन मोहा
संजीव सिंह  बलिया। नगरा :आज  दिनांक 11/10/24को प्राचीन दुर्गा मंदिर रामलीला समिति के तत्वाधान मेआयोजित रामलीला में भगवान के राम की पूजा अर्चना के बाद रामलीला का मंचन शुरू हुआ। मंचन के दौरान दिखाया गया कि कुंभकरण को गहरी नींद से जगाया जाता है और रावण सारा घटनाक्रम कुंभकरण को बताता है। इस पर कुंभकरण, रावण से कहता है कि श्रीराम नारायण के अवतार और सीता स्वयं मां जगदंबा हैं। भगवान विष्णु ने राक्षसों का नाश करने के लिए अयोध्या में नर रूप में जन्म लिया है। इस पर रावण क्रोधित हो जाता है। यह देख कुंभकरण, श्रीराम के हाथों मरना उचित समझता है और युद्ध में लड़ने के लिए चला जाता है। श्रीराम-कुंभकरण में भयंकर युद्ध होता है। अंत में कुंभकरण मारा जाता है। आज के लीला  आरती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में योगेन्द्र यादव, अमित बहादुर सिंह ,संजय सिंह, भूपेंद्र सिंह, मोहन सिंह, संतोष द्विवेदी, अच्छेलाल सिंह, SBन्यूज के ब्यूरो चीफ संजीव सिंह, सुपरफास्ट न्यूज से शिवकुमार सहित तमाम विशिष्ट लोगों की उपस्थिती रही ।उपस्थित सम्मानित अतिथियों का काशीनाथ जायसवाल पूर्व प्रधान नगरा ,संजय बहादुर सिंह सभासद नगरा द्वारा अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। आज के कार्यक्रम में रामलीला में सहयोग प्रदान करने में रितेश चौरसिया,नजीर, राजू खान, सेठ सिंह, रमेश पाठक, दीपू पाठक, सोनू पाठक, निशांत सिंह 'कान्हा' मनीष पाठक,रवि पाठक,दिव्यांश पाठक, अमित पाठक इन लोगों का कार्यक्रम में भूमिका सराहनीय रहा। संचालन संजय बहादुर सिंह ने किया।
सार्वजनिक रामलीला समिति. नगरा में हुआ प्रसंग- लंका दहन, बाली बध का सजीव मंचन वृंदावन से आये कलाकारों ने एक से बढ़कर एक दी प्रस्तुति
संजीव सिंह बलिया।नगरा:सार्वजनिक रामलीला समिति के तत्वाधान में जनता इंटर कॉलेज के प्रांगण नगरा में चल रही ऐतिहासिक रामलीला के नौवें दिन रामलीला प्रसंग- लंका दहन, बाली बध रामलीला में बालिवध, लंका दहन का मंचन किया गया। दर्शाया गया की पहाड़ पर मिले हनुमान राम और लक्ष्मण की सुग्रीव से मित्रता कराते हैं। सुग्रीव राम को बताते हैं कि उनके भाई बालि ने उनका सबकुछ छीन लिया और राज्य से निकाल दिया। राम ने उन्हें सब वापस दिलाने का वचन देकर उन्हें बालि से युद्ध करने भेजते हैं। युद्ध के दौरान राम मौका पाकर राम बाण चलाकर बालि का वध कर देते हैं। इसके बाद हनुमान सीता का पता लगाने लंका जाते हैं। वह अशोक वाटिका में सीता माता के दर्शन कर वाटिका उजाड़ देते हैं। मेघनाथ हनुमान को बंदी बनाकर रावण के पास ले जाते हैं। जहां रावण उनकी पूंछ में आग लगा देता है। हनुमान जी रावण की सोने की लंका जला देते हैं और वापस आकर सीता माता की सारी सूचना श्री राम को देते हैं। जिसे देख दर्शक भावविभोर हो जाते हैं। मंगलवार की रात्री पंडाल में महिला दर्शकों की भारी भीड़ नजर आई। इस दौरान लीला का का शुभारम्भ मुख्य सेवक पूर्व विधायक गोरख पासवान भाजपा , पूर्व प्रमुख निर्भय प्रकाश, अभय प्रकाश 'नन्दू' ,जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी वार्ड नं0 31,,योगेंद्र यादव, पूर्व प्रमुख अनिल सिंह आर एन इंटरनेशनल स्कूल के रामदरस यादव 'क्रांति' प्रख्यात शिक्षाविद विद्यासागर उपाध्याय , सार्वजनिक रामलीला समिति के द्वारा सभी अतिथिगण का स्वागत कर अंगवस्त्रम भेंट स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया ।पुलिस प्रशासन को राम भक्तों की व्यवस्था में सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया गया।इसके साथ ही अतिथि गण ने भगवान की झांकी की आरती का पूजन किया। इस दौरान राम लीला समिति के संयोजक हरेराम गुप्ता, पूर्व प्रमुख निर्भय प्रकाश, अध्यक्ष-राजेश गुप्ता, डा शशि प्रकाश कुशवाहा, रामायण ठाकुर,,बबलू कसेरा, ,जयप्रकाश जायसवाल, गणपति प्रसाद मुन्ना,रामप्रवेश मौर्या, संजय सोनी, राहुल ठाकुर विक्की, रामप्रवेश मौर्य,मंजय कुमार, अमन कसेरा, राजकुमार, एलाउंसर राजू रामा चौहान आदि लोगों की भूमिका सराहनीय रही।
लोकनायक की 122 वी जयन्ती जे पी ट्रस्ट जयप्रकाश नगर पर मनाई गयी
संजीव सिंह बलिया।बैरिया क्षेत्र के जयप्रकाश नारायण स्मारक परिसर में शुक्रवारको समाजवाद के पुरोधा और संपूर्ण क्रांति के अग्रज रहे लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 122वीं जयंती मनाई गई। इसमें जेपी के परिजनों सहित सैकड़ों क्षेत्रवासियों ने जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके पूर्व आचार्य नरेंद्र देव बाल विद्या मंदिर,जयप्रकाश नारायण ग्रामीण प्रौद्योगिकी केंद्र, जयप्रभा चंद्रशेखर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी। इस दौरान लोगों ने संपूर्ण क्रांति अब नारा है, भावी इतिहास हमारा है। अंधेरे में तीन प्रकाश ,गांधी, लोहिया, जयप्रकाश। नए युग की जिन्हें तलाश, उनका साथी जयप्रकाश आदि नारे लगा कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद भरत सिंह पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह,जयप्रकाश जी के पौत्र अध्यक्ष जे पी टृष्ट विवेक प्रसाद,कौशिक सिन्हा,संजय सिंहा,पूजा और जेपी ट्रस्ट उपसचिव अनिरुद्ध सिंह, व्यवस्थापक अशोक कुमार सिंह,उत्कर्ष सिंह,राहुल सिंह,तेजा सिंह,धनंजय सिंह, रजनीकांत प्रसाद,ज्ञानेंद्र ,ज्योति जीवन वर्मा सुरेश साह,राहुल,रोहित सहित जयप्रकाश साहू  आदि मौजूद  रहे।