खतौनी दुरुस्तीकरण अभियान के अतर्गत तहसील क्षेत्र के 25 गांव में खुली बैठक का आयोजन
रिपोर्टर। ब्रह्म प्रकाश शर्मा
जानसठ/ मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी के निदेर्शानुसार तहसील क्षेत्र में खतौनी दुरुस्तीकरण अभियान के अतर्गत तहसील क्षेत्र के 25 गांव में खुली बैठक का आयोजन किया गया।
रविवार को जिलाधिकारी के निदेर्शों के क्रम में आज तहसील जानसठ क्षेत्र मे खतौनी दुरुस्ती अभियान के अंतर्गत उप जिलाधिकारी जानसठ सुबोध कुमार के नेतृत्व में तहसील प्रशासन की टीमें लगाई गई जिसके चलते टीमों ने आज जानसठ तहसील क्षेत्र के 25 गांव में खुली बैठक कर लोगों से अपील की, यदि किसी व्यक्ति की खतौनी में कोई त्रुटि है या हिस्सों में कोई गलती है ,तो वह उप जिलाधिकारी जानसठ कार्यालय में इसके संबंध में आवेदन कर सकता है ।
गौरतलब रहे कि 15 दिनों से तहसील जानसठ में यह अभियान उप जिलाधिकारी सुबोध कुमार के नेतृत्व में चल रहा है। उनके द्वारा क्षेत्र में लगातार ग्रामीणों के बीच पहुंच कर खुलीं बैठक की जा रहीं हैं साथ ही उनके द्वारा ग्रामीणो की शिकायतों भी सुना जा रहा है। उपजिलाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत अभी तक 68 आवेदन प्राप्त हुए है जिनका निस्तारण भी कर दिया गया है। साथ ही लोगों से आगामी मीरापुर विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के लिए मतदाता सूची में अपना नाम जॉचने के लिए भी कहा गया। यदि कोई व्यक्ति मतदाता बनने से छूट गया है ,तो वह भी अपने बीएलओ से संपर्क कर अपनी वोट बनवा सकता है।
Oct 14 2024, 18:24