संस्कृत छात्रों को मिले शत प्रतिशत छात्रवृत्ति : दिनेश कुमार
विवेक शास्त्री
नैमिषारण्य

संस्कृत भाषा भारतीय संस्कृति की नींव है, इसके छात्रों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलने से उनका उत्साहवर्धन होगा । सभी विद्यालय यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक छात्र को छात्रवृत्ति मिले ताकि उन्हें शिक्षा में मदद मिल सके, यह बातें संस्कृत पाठशाला शिक्षा भवन लखनऊ के उपनिरीक्षक दिनेश कुमार ने एक बैठक में कही ।
नैमिष तीर्थ स्थित श्री गोपाल दास वेद वेदांग विद्यापीठ, पहला आश्रम में ऑफलाइन छात्रवृत्ति योजना के सही क्रियान्वयन के जनपद सीतापुर के समस्त संस्कृत माध्यमिक महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें संस्कृत पाठशालाएं शिक्षा भवन लखनऊ उपनिरीक्षक दिनेश कुमार ने निर्देश दिए । इस विद्यालय समस्त जनपद सीतापुर के 19 विद्यालयों में 17 विद्यालयों के शिक्षक एवं प्रधानाचार्य उपस्थित हुए । वेदव्यास संस्कृत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रभाकर द्विवेदी ने बताया कि उपनिरीक्षक ने निर्देश दिया कि शासन द्वारा छात्रवृत्ति योजना का लाभ दिलाने हेतु सत प्रतिशत छात्रों के आवेदन करना सुनिश्चित करें । इस योजना में अधिक से अधिक छात्रों के नामांकन करने के लिए कहा । इस अवसर पर शैलेंद्र पांडेय, सरोजनी देवी, राम शब्द मिश्रा, अश्विनी कुमार, राम लखन, वेद प्रकाश त्रिपाठी, पंकज पांडे, बैसंपायन्न शास्त्री, श्रवण शास्त्री, रामशरण आदि शिक्षक गण मौजूद रहे ।
Oct 14 2024, 17:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
39.6k