किशोर किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत किशोर किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुलरी पुरवा में सोमवार को द्वितीय चरण किशोर स्वास्थ्य एवं कल्याण दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित किशोर किशोरियों को संबोधित करते हुए आशा मिश्रा स्वास्थ्य पर्यवेक्षक ने किशोर किशोरियों के स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर जागरुक करते हुए उन्हें पोषण में सुधार, योनि और प्रजनन, मानसिक स्वास्थ्य, घरेलू हिंसा को रोकना, गलत पदार्थों के दुरुपयोग को रोकना सहित शारीरिक बदलाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।
किशोरियों को जागरुक करते हुए स्वास्थ्य विषय पर एक प्रतियोगिता का आयोजन कराया, जिसमें प्रतिभागी छात्र , छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने किशोरियों के स्वास्थ्य की जांच में वजन, हीमोग्लोबिन की जांच की व साफ सफाई के प्रति जागरुक करते हुए उन्हें सैनिटरी नैपकिंस वितरित किए। कार्यक्रम में आशा, आंगनबाड़ी पियर एजुकेटर व किशोर किशोरियां उपस्थित थे।
Oct 14 2024, 16:23