मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन, 126 मरीजों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। जिला मानसिक स्वास्थ्य व एनसीडी जिला चिकित्सालय की टीम द्वारा एक मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन सीएचसी परसेंडी में किया गया। जिसका शुभारंभ ब्लाक प्रमुख राजेन्द्र कुमार राजवंशी ने फीता काटकर किया। इस दौरान शिविर में आये हुए मानसिक रोग से ग्रसित मरीजों का परीक्षण कर उनका उपचार किया गया और दवाइयां वितरित की गई। मानसिक रोग से पीड़ित दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए।
इस दौरान लोगों को जागरूक करते हुए चिकित्सको द्वारा बताया गया कि लंबे समय से नींद न आना, चिंता, घबराहट, आत्महत्या का विचार आना तथा बेहोशी का दौरा आना मानसिक रोगों के लक्षण है। यदि उक्त लक्षण दिखते है तो तुरंत मानसिक चिकित्सक से संपर्क कर सलाह लें। शिविर में 126 मरीजों का परीक्षण कर मानसिक रोगी पाए गए 47 मरीजों का उपचार किया गया। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ हरपाल सिंह, नोडल अधिकारी एनसीडी/डीएमचपी डॉ नीरज गोयल, अधीक्षक डॉ दीपक यादव, डॉ प्राशू अग्रवाल, डॉ अनुराग राणा, शांतनु अवस्थी, केके मिश्रा, राधा रानी, सिम्मी श्रीवास्तव, माला मिश्रा, राम प्रताप, राजेश कुमार, सुप्रिया, संध्या, रंजीता श्रीवास्तव, अशोक, जुबेर, अलका, भावना, डॉ सागर व बीसीपीएम पूनम वर्मा आदि उपस्थित रहीं।
Oct 14 2024, 16:17