विजयादशमी के उपलक्ष्य में स्वयं सेवकों द्वारा गांव तिसंग में निकाला पथ संचलन
ब्रह्म प्रकाश शर्मा
जानसठ /मुजफ्फरनगर । जानसठ खण्ड के क्षेत्र तिसंग मण्डल में स्वमं सेवकों ने श्रीं दुर्गा मंदिर में विजयादशमी पर्व, शस्त्र पुजन किया तथा उसके उपरांत स्वयं सेवकों ने घोष की धुन पर कदमताल करते हुए अनुशासन व सामूहिकता का दिया संदेश । रविवार को विजयादशमी एवं संघ की स्थापना दिवस के रूप में भी मनाया गया सर्व प्रथम शस्त्र पूजन हुआ, उसके उपरांत पथ संचलन किया गया. इस दौरान स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में कदम से कदम मिलाते हुए देश में एकता और अखंडता का संदेश दिया।
आयोजित कार्यक्रम में संघ से जुड़े वरिष्ठ प्रचारक और कार्यकतार्ओं ने अपने संबोधन में समाज को हमेशा तत्पर रहने का संदेश दिया. साथ ही शस्त्र पूजन का महत्व भी बताया तथा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। भूपेंद्र विभाग प्रचारक ( लक्ष्मी नगर) मुख्य वक्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि संघ के स्वयंसेवक समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रहित सर्वोपरि भाव के साथ काम कर रहे हैं। देश व समाज के सामने आज कई चुनौतियां खड़ी हैं। उनका समाधान करना सिर्फ शासन की ही जिम्मेदारी नहीं है। इसके लिए समाज को भी एकजुट होकर आगे आना होगा।
पंच परिवर्तन को मुख्य वक्ता ने बताया जरूरी
मुख्य वक्ता ने कहा कि समाज को पंच परिवर्तन अपने व्यवहार में लाना होगा। जिसमें सामाजिक समरसता, परिवार प्रबोधन नागरिक कर्तव्य स्वदेशी और पर्यावरण स्व आधार पर समाज में परिवर्तन ।उन्होंने कहा कि संघ के स्वयंसेवक समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रहित सर्वोपरि भाव के साथ काम कर रहे हैं। देश व समाज के सामने आज कई चुनौतियां खड़ी हैं। उनका समाधान करना सिर्फ शासन की ही जिम्मेदारी नहीं है। इसके लिए समाज को भी एकजुट होकर आगे आना होगा।
उसके बाद गांव तिसंग में स्थित श्रीं दुर्गा देवी मंदिर से स्वमं सेवकों का पंथ संचालन रवाना हुआ जो गांव के प्रमुख मार्गों से होता हुए वापस श्रीं दुर्गा मंदिर पर पहुंचा। पंथ संचालन के दौरान स्वमं सेवकों पर रास्ते में जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और भारत माता के जयकारे लगाए। वहीं पथ संचलन में करीब 150 से अधिक स्वयंसेवक कदम से कदम मिलाते हुए गांव के विभिन्न मार्गों से गुजरे. वहीं, घोष (आरएसएस का बैंड) की स्वर लहरियों ने ग्राम वासियों को अपनी ओर आकर्षित किया. इस दौरान गांव के विभिन्न मोहल्लों और सामाजिक संगठनों की ओर से स्वयंसेवकों के पथ संचलन पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
मुख्य वक्ता ने पंच परिवर्तन को बताया जरूरी -- भूपेंद्र विभाग प्रचारक
मुख्य वक्ता ने कहा कि समाज को पंच परिवर्तन अपने व्यवहार में लाना होगा। जिसमें सामाजिक समरसता, परिवार प्रबोधन नागरिक कर्तव्य स्वदेशी और पर्यावरण स्व आधार पर समाज में परिवर्तन जरूरी है इस दौरान मुख्य रूप से भूपेन्द्र विभाग प्रचारक प्रदीप संगल माननीय खंड संघ संचालक अजय अजय माननीय सह खण्ड संघ संचालक गौरव खंड कारवाह विशाल सह खण्ड कारवाह अभिषेक सह जिला विद्यार्थी प्रमुख नवीन प्रचार प्रमुख सत्येंद्र खंड बोद्धिक प्रमुख शशिकांत राजवंशी अंकुर रजवंशी शुभम रस्तोगी सचिन धीमान आदि मौजूद रहे।
Oct 13 2024, 18:22