"नवरात्रि एवम् दशहरा पर्व का आयोजन"
आरएन सिंह
बिसवाँ(सीतापुरा)। कस्बा स्थित प्रतिष्ठित विद्यालय सेंट जेवियर्स स्कूल में दशहरा उत्सव तथा नवरात्रि के पावन पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया ।
कार्यक्रम में मंच पर आयोजित रामलीला और महिसुर मर्दन ,नवदुर्गा स्तुति ने सभी को तालियाँ बजाने पर मजबूर किया और बच्चों द्वारा बनाए गए रावण के पुतले का दहन भगवान राम का भेष धारण किये बच्चे द्वारा किया गया। बच्चों द्वारा विद्यालय के प्रांगण में डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया।
इस मौके पर नन्हें मुन्नों बच्चों ने रंग बिरंगे कपड़े पहन कर भगवान राम और रावण बनेकर रामलीला का मंचन किया। इस दौरान बच्चों को बताया गया कि दशहरे के दिन भगवान राम ने रावण का वध किया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉक्टर मंजू सिंह सिकरवार ने बच्चों को रावण के अहंकार के बारे में बताते हुए कहा कि अहंकार किसी भी मानव का विनाश करने में सक्षम होता है।
कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य प्रखर शुक्ल ने सभी बच्चों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है!
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के सभी शिक्षको का योगदान रहा कोऑर्डिनेटर शाश्वत पांडेय,सौरभ शुक्ला,पारुल शुक्ला,पूर्णिमा मिश्रा,नेहा,रुशदा, अरीबा ,मेहविस,शाखावत,प्रशांत त्रिपाठी,अंकुश वर्मा,संध्या बाजपेई,वैशाली शुक्ला,शिवांगी शुक्ला,अमित बाजपेई, कादिर नवाज खान,आर्यमान सिंह, पुष्पेंद्र ,प्रभात, सुबोही, दीपाली, लक्ष्मी, आशी, शिल्पी समेत समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
Oct 11 2024, 12:06