पुरानी व पीला ईंटों से कराया जा रहा नाला निर्माण
शिवकुमार जायसवाल
सकरन (सीतापुर) नाला निर्माण में लगायी जा रही पीला व पुरानी ईंटों की शिकायत ग्रामीणों द्वारा विभागीय अधिकारियों से की गई है ।विकास खंड की ग्राम पंचायत सकरन में शीतला माता मंदिर से देवराज वर्मा के घर तक नाले का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा कराया जा रहा है ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान द्वारा नाले की खुदाई कराने के बाद उसके निर्माण में पुरानी व पीला ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है इसके अलावा नाला ढलान के समय उसमें न तो सरिया डाली जा रही है और न ही मानक के अनुशार गिट्टी मौरंग सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है।
जिससे यह नाला बनने के बाद जल्द ही टूट सकता है ग्रामीणों ने बताया कि नाले का निर्माण के दौरान लेविलिंग नही करायी गई है जिससे बरसात व लोगों के घरों का पानी निकलने के बजाए उसी में भरा रहेगा जिससे नाला बहुत जल्दी ही चोक हो जाएगा रामचन्द्र यादव,फुरकान,प्रेम,भज्जूलाल आदि ने मानक के बिपरीत बनावाए जा रहे नाले की शिकायत विभागीय अधिकारियों से करते हुए जांच कराए जाने की मांग की है |खण्ड विकास अधिकारी श्रीश गुप्ता ने बताया शिकायत मिली है मामले की जांच करायी जाएगी |
Oct 10 2024, 16:54