/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png StreetBuzz सरकार ने टीबी मरीजों को दिया तोहफा,500 की जगह 1000 रुपये प्रति माह सहायता राशि सीतापुर
सरकार ने टीबी मरीजों को दिया तोहफा,500 की जगह 1000 रुपये प्रति माह सहायता राशि

सीतापुर। योगी सरकार ने प्रदेश में टीबी के मरीजों को तोहफा दिया है। मरीजों को अब 500 की जगह एक हजार रुपये प्रतिमाह पोषण सहायता की राशि मिलेगी। निक्षय पोषण योजना (एनपीवाई) के माध्यम से मिलने वाली इस सहायता राशि का लाभ सभी नये और पुराने मरीजों को मिलेगा। पोषण सहायता से टीबी की बीमारी और मृत्यु-दर में कमी आएगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरपाल ने बताया कि अप्रैल 2018 से निक्षय पोषण योजना (एनपीवाई) के तहत राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत सभी टीबी रोगियों को 500 रुपये प्रति माह प्रदान किए जा रहे हैं। यह वृद्धि 1 नवंबर 2024 से लागू हो जायेगी और सभी नए लाभार्थियों के साथ-साथ प्रभावी तिथि के बाद मिलने वाले लाभों पर भी लागू होगी। इस राशि को 3,000 रुपये की दो बराबर किस्तों में दिया जाएगा, जिसमें 3,000 रुपये का पहला लाभ निदान के समय अग्रिम के रूप में दिया जायेगा और 3,000 रुपये का दूसरा लाभ उपचार के 84 दिन पूरे होने के बाद दिया जाएगा। जिन लाभार्थियों के उपचार की अवधि 6 महीने से अधिक है, उन्हें 1,000 रुपये प्रति माह का नया लाभ दिया जायेगा।

डा. हरपाल ने बताया कि कुपोषण और टीबी में दो तरफा संबंध हैं। कुपोषण से टीबी रोग के विकसित होने का जोखिम बढ़ जाता है, जबकि टीबी के कारण ऊतक टूटने के कारण कुपोषण की स्थिति और खराब हो जाती है। कुपोषण से टीबी का जोखिम बढ़ता है। टीबी से कमजोरी बढ़ती है, वजन भी घटता है, मरीज की तबीयत भी बिगड़ जाती है। ऐसे में बेहतर पोषण से टीबी मरीजों की मृत्यु-दर में कमी लाने में मदद मिल रही है। टीबी रोगियों में कुपोषण को दूर करने के लिए उपचार के प्रति सजग रहना अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 2568 निक्षय मित्र पंजीकृत हैं। अब तक 12800 पोषण पोटली का वितरण किया जा चुका है और वर्ष 2023 में जिले की 46 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त घोषित की जा चुकी हैं।

प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, न्यारा सजा है तेरा द्वार पर झूमे लोग

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। शहर के प्राचीन बाबा श्रीताड़नाथ मंदिर परिसर में मंगलवार की रात एक विशाल जगराते का आयोजन किया। इस दौरान जागरण पार्टी के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए देवी गीतों पर पूरी रात श्रद्धालु श्रद्धा और भक्ति से झूमते रहे।

जागरण का शुभारंभ मां दुर्गा के आह्वान, पूजन व आरती के साथ किया गया। आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रों के मध्य मंदिर के महंत एवं प्रधान पुजारी श्रीश्री 1008 बाबा रामदुलारे दास ने मां का पूजन अर्चन किया। मंदिर के प्रधान पुजारी ने देवी की ज्योति प्रज्जवलित कर जागरण का शुभारंभ किया। इसके बाद प्रथम पूज्य गणेश देव एवं ज्ञान व संगीत की देवी मां सरस्वती की अर्चा की गई। मयूर जागरण पार्टी के कलाकारों ने पूरी रात गीत और संगीत से समां बांधे रखा।

हरदोई से आए भजन गायक जागरण सिंह, अमन, शिवआसरे, शहजहांपुर से आए गायक मुकेश दीवाना, लखीमपुर की भजन गायिका विमला के साथ ही प्रदीप अज्ञानी और विशाल मधुकर ने चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है..., मां मुरादें पूरी कर दे हलुआ बांटूंगी..., भोले ओ भोले..., प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी... आदि भजन प्रस्तुत कर पूरी रात देवी भक्तों को श्रद्धा के सागर में गोते लगवाए। इस दौरान जागरण पार्टी के संचालक सनी निषाद ने पैड बजाकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। अंशुल ने आॅर्गन और कार्तिकेय ने नाल से गायकों के साथ शानदार संगत की। सुबह तारा रानी की कथा एवं प्रसाद वितरण के साथ देवी जागरण का समापन किया गया।

इस मौके पर तरीनपुर वार्ड के सभासद राकेश गुप्ता पिंकू, राजेश सक्सेना बड़कऊ, प्रदीप सक्सेना छोटकऊ, राजीव गुप्ता तेजू, राजू गुप्ता, गिरीश प्रधान, विकास कनौजिया, सरोज खरे, विकास गुप्ता, दिनेश दीक्षित, प्रमोद राठौर, ललित शुक्ला, प्रदीप शुक्ला, सचिन त्रिपाठी, शिवपाल, अनूप श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

ब्लाक संसाधन केंद्र में विजन स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत साईट सेवर्स एवं आंख अस्पताल सीतापुर के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र में विजन स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें नेत्र चिकित्सालय के विशेषज्ञों के द्वारा बच्चों की आंखों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया व बच्चों को चश्मे और आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया।

शिविर में मौजूद शिक्षकों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए नेत्र सर्जन डाक्टर निधि सिंह ने कहा कि,आंखों से सम्बंधित किसी भी समस्या और बीमारी को हल्के में नहीं लेना चाहिए क्योंकि बचपन में होने वाली छोटी छोटी समस्याओं का यदि सही समय पर इलाज न कराया जाए तो आंखों की रोशनी भी जा सकती है। नेत्र सर्जन डाक्टर अस्मिता रस्तोगी ने कहा कि, आंखों को कभी भी हाथों से नहीं मसलना चाहिए सदैव स्वच्छ कपड़े से ही आंखों को साफ करना चाहिए, धूल, मिट्टी तथा तेज धूप में चश्मे के प्रयोग से आंखें सुरक्षित रहती हैं।

विशेष शिक्षक अनूप शुक्ल ने विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शिविर में इलाज हेतु 27 बच्चों का पंजीकरण किया गया जिसमें से सात बच्चों को आॅपरेशन के लिए आंख अस्पताल रेफर किया गया व 15 बच्चों को चश्मा लगाने के लिए चिन्हित किया गया। इस मौके पर के आर पी अनवर अली, विशेष शिक्षक राजीव कुमार, इंदू देवी, दुर्गेश कुमार ,राजेश श्रीवास्तव, मनीष कुमार सहित बच्चे व उनके अभिभावक उपस्थित थे।

श्री रामलीला मंचन का शुभारंभ

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। श्री रामलीला मैदान पर सोमवार को श्री रामलीला मंचन का शुभारंभ श्री राम लीला भूमि का विधि विधान से पूजा अर्चना कर किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र की प्रसिद्ध रामलीला के मंचन के पहले सोमवार को क्षेत्र पूजन का कार्यक्रम वैदिक ढंग से पंडित जितेंद्र पांडे ने पूजा अर्चना व हवन कर किया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से निरंकार मेहरोत्रा, प्रमोद टंडन, अखिलेश यादव, पंकजयादव, प्रखरपांडे, रामानंद अवस्थी, राजेस्वर रस्तोगी, रामनारायण शास्त्री, श्री राम कपूर, भगवान दीन त्रिवेदी, दिलीप शुक्ल, रामेश्वर तिवारी, श्रीनारायण मेहरोत्रा, मनीष शुक्ल, रमेश बाजपेयी, रामकरण बाजपेयी, बलराम लोधी, प्रमोद बाजपेयी, अतुल पांडेय, अतुल शुक्ल, धर्मेंद्र पांडेय, शिवसागर मिश्र सहित भारी संख्या में कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।

श्री राम लीला कमेटी के महामंत्री अखिलेंद्र यादव ने बताया कि, आगामी 10 अक्टूबर को श्री रामबारात, 11 अक्टूबर को लंका दहन, 12, अक्टूबर को प्रसिद्ध सेतु लीला व 16 अक्टूबर को रावण दहन, भरत मिलाप राजगद्दी श्री रामलीला के मुख्य आकर्षण होंगे।

पूर्व विधायक सुनील वर्मा घर घर जाकर लोगों को भाजपा की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अधिक से अधिक लोगों को भाजपा से जोड़ने व सदस्यता अभियान को और अधिक गति देने के उद्देश्य से पूर्व विधायक सुनील वर्मा ने सोमवार को नगर क्षेत्र के मोहल्ला जोशी टोला, मिसिरपुर और बदायूं टोला में घर घर जाकर लोगों को भाजपा की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और उन्हें भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई।

पूर्व विधायक सुनील वर्मा ने बताया कि, सोमवार को चलाए गए सदस्यता अभियान के तहत 724 लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई। इस मौके पर प्रमुख रूप से भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, अखिलेश दीक्षित, रामनरेश त्रिवेदी, वीरेंद्र मिश्रा, संजय शुक्ला, धर्मेंद्र पांडे, पूर्व सभासद दिलीप जोशी,अंकुर, कमलेश जोशी, दीपू जोशी सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे

निजी चिकित्सक व व्यवसायिक प्रतिष्ठान क्षय रोगियों को गोद लें: डॉ. अरविंद

कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर(सीतापुर)। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत सोमवार को लहरपुर सीएचसी पर आयोजित एक सादे समारोह में सीएचसी अधीक्षक डॉ. अरविंद बाजपेयी ने 25 क्षय रोगियों को गोद लिया।

गोद लिए गए इन सभी टीबी रोगियों को उन्होंने सामुदायिक सहभागिता के तहत पोषक आहार किट (पोषण पाेटली) भी प्रदान की। इस मौके पर उन्होंने निजी चिकित्सकों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, स्वैच्छिक संगठनों, राजनीतिक दलों आमजन सहित सीएचसी के चिकित्साधिकारियों एवं सभी स्वास्थ्य कर्मियों से अपील कि है कि वह टीबी रोगियों को गोद लेकर टीबी के खात्मे के साझा प्रयास में अपना योगदान दें और निक्षय मित्र बनकर क्षय रोगियों को स्वस्थ बनाने में सहयोग करें।

सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय क्षय रोग रोगियों को गोद लेने की योजना संचालित कर रही है। इस योजना के तहत कोई भी स्वयंसेवी संस्था, औद्योगिक इकाई या संगठन, राजनीतिक दल या कोई व्यक्ति टीबी मरीज को गोद ले सकता है, जिससे उसका समुचित इलाज हो सके। इस योजना को ‘अडॉप्ट पीपल विद टीबी’ का नाम दिया गया है। प्रदेश में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा वर्ष 2019 में टीबी मरीजों को गोद लेने की मुहिम शुरू की गई।

राज्यपाल के आह्वान के बाद टीबी से मुक्ति दिलाने के लिए लोग तेजी से मरीजों का हाथ थाम रहे हैं। वो रोगियों को पोषण सामग्री उपलब्ध कराने के साथ उपचार में उनकी मदद भी कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि निक्षय पोषण योजना के तहत निक्षय पोषण पोर्टल पर पंजीकरण के बाद टीबी रोगियों को प्रतिमाह 500 रुपए पोषण भत्ता के रूप में दिए जाते हैं। यह धनराशि सीधे मरीजे के बैंक खाते में भेजी जाती है। जिससे कि मरीज पौष्टिक खानपान कर सके। उन्होंने यह भी बताया कि भारत सरकार की ओर से 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने की योजना है।

ताड़क नाथ मंदिर पर होगा जागरण

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। शहर के मोहल्ला तरीनपुर स्थित बाबा श्रीताड़कनाथ मंदिर पर मंगलवार 8 अक्टूबर को एक भव्य एवं विशाल देवी जागरण का आयोजन किया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुए मंदिर के प्रधान पुजारी श्रीश्री 1008 महंत रामदुलारे दास ने बताया कि रात्रि 8 बजे से प्रारम्भ होकर श्रीदेवी जागरण रात्रि भर चलेगा, इस दौरान मयूर जागरण पार्टी के कलाकारों द्वारा देवी मां की भेंट प्रस्तुत की जाएंगी, एवं जीवंत झांकी का भी मंचन किया जाएगा। उन्होंने सभी भक्तजनों से अपील की है कि वह इस देवी जागरण में प्रधार कर पुण्य लाभ के भागी बनें।

युवाओं को एचआईवी-एड्स के मिथकों और गलत धारणाओं की दी जानकारी

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। उत्तर प्रदेश राज्य एडस नियंत्रण सोसाइटी के तत्वावधान में जिला क्षय रोग अधिकारी/एडस नियंत्रण अधिकारी एवं दिशा क्लस्टर के सहयोग से दिशा (डिस्ट्रिक्ट इंटीग्रेटेड स्ट्रेटेजी फॉर एचआईवी/एड्स ) के द्वारा एचआईवी/एडस थीम चार की बात के प्रति जागरूक करने के लिये फ्लैश मोब का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सोमवार को सेक्रेड हार्ट डिग्री कॉलेज में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला क्षय रोग अधिकारी/एडस नियंत्रण अधिकारी एवं कॉलेज के प्राचार्य फादर जानी द्वारा किया गया। फ्लैश मोब का आयोजन नैपालापुर चौराहे पर कराया गया। जिसमें पुलिस विभाग से उप निरीक्षक सहित अन्य कई पुलिस कर्मियो ने भी प्रतिभाग किया। विद्यार्थियों द्वारा फ्लैश मोब की प्रस्तुति की गयी। जिसका उद्देश्य कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा एचआईवी एड्स के बारे में जागरूकता और शिक्षा को बढ़ावा देना है। जहां विद्यार्थियों से एड्स की जागरूकता हेतु चार की बात के बारे मे विस्तार से आम नागरिक को बताया गया। इस दौरान यह भी बताया गया कि यौन संचारित रोग/रति संचरित संक्रमण, एसटीआई व आरटीआई होने से कैसे बचा सकता है।

जिला क्षय रोग/एड्स नियंत्रण अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस पहल का उद्?देश्य युवाओं में एचआईवी/एड्स के बारे में मिथकों और गलत धारणाओं को कम करना, एचआईवी/एड्स से पीडित लोगो की मदद व सम्मान करना और युवाओं को एचआईवी/एड्स की रोकथाम और बचाव के बारे में युवाओं को प्रेरित करना है। दिशा टीम ने एचआईवी/एड्स के बारे में प्रतिभागियों को विस्तार से बताया गया एवं युवा उत्सव कार्यक्रम का उद्देश्य , थीम- 4 की बात व कदम समझदारी का, वादा जिम्मेदारी का टैगलाइन के बारे मे विस्तृत रूप से बताते हुये सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समस्त संचालन दिशा क्लस्टर सीतापुर टीम से सीपीएम पुष्कर सिंह, सीएसओ अम्बरीश दुबे एवं सौरभ श्रीवास्तव डीएमडीओ, एसटीआई परामर्शदाता नवीन दीक्षित, शोभित दिक्षित व नारी जागरण सेवा समिति के सहयोग से सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया।

*जब निरीक्षण के दौरान नशे में टल्ली मिले गुरुजी, कहा सौ ग्राम पी ली है साहब !*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर- वस्तुतः विद्यालयों को शिक्षा का मन्दिर माना जाता है। लेकिन एक गुरु जी ने नशे में टल्ली होकर शिक्षा के मंदिर की गरिमा को तार-तार करके रख दिया है। एक गुरु जी के इस कृत्य से बेसिक शिक्षा के शिक्षकों की गरिमा को भी ठेस पहुंची है।

हम आपको बात दें यह वाकया विकास खंड ऐलिया का है। शनिवार को बीडीओ ऐलिया शैलेंद्र कुमार सिंह ने ग्राम सभा विक्टोरिया ग्रंट के मजरा हलुवापुर के प्राथमिक विद्यालय में अचानक निरीक्षण करने पहुंच गये। जहां तैनात प्रधानाध्यापक प्रदीप शुक्ला विद्यालय में मौजूद तो मिले पर नशे में धुत थे। जबकि अन्य विद्यालय स्टाफ शिक्षण कार्य करने में व्यस्त था।

बीडीओ ने जब प्रधानाध्यापक से उनके विद्यालय की जानकारी लेनी चाही तो वह जवाब देने में अक्षम नजर आये। जिस पर अधिकारी को शक हुआ तो उन्होने उनसे पूछा कि क्या शराब पी रखी है। तो प्रधानाध्यापक ने स्वीकार करते हुये कहा कि दर्द हो रहा था तो 100 ग्राम पी ली है। जिस पर बीडीओ ने कहा कि अगर दर्द था तो छुट्टी लेकर घर चले जाते। बीडीओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेरी से डॉ ओएन वर्मा को बुलाकर उनका मेडिकल करवाते हुये बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश सिंह को इस कृत्य से अवगत कराते हुये शिक्षक पर कार्रवाई की संस्तुति की है। इसके बाद प्रधानाध्यापक को जिला अस्पताल लाकर ब्लड टेस्ट करवाया जायेगा। रिपोर्ट आने पर शराब पीने की आधिकारिक पुष्टि होगी।

विकास खंड अधिकारी ऐलिया शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि ब्लाक टास्क फोर्स का अध्यक्ष होने के नाते प्रतिमाह पांच विद्यालयों का निरीक्षण रिपोर्ट शासन को प्रस्तुत करने के लिये प्राथमिक विद्यालय हलुवापुर गये थे। जहां प्रधानाध्यापक प्रदीप शुक्ला नशे की हालत में मिले। उन्होने स्वीकार भी किया कि उन्होंने शराब पी रखी है। उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुये मेडिकल परीक्षण कराया गया है। विद्यालय में तैनात सहायक शिक्षकों व अभिभावकों ने बताया कि अक्सर यह शराब के नशे में विद्यालय आते हैं। छात्रों को गंदी गंदी गालियां व मारते पीटते हैं।

*देवी भक्तों ने अभीष्ठ फल देने वाली मां धूमावती के किए दर्शन*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर- नवरात्र महापर्व की तृतीया अर्थात शनिवार को कालीपीठ पर अभीष्ठ फल देने वाली मां धूमावती के दर्शन करने के लिए पूरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन कर उन्हें काले तिल की पोटली व नारियल का गोला अर्पित किया। इस मौके पर सुहागिनों ने अपने पति की दीर्घायु होने की कामना भी की।

मां धूमावती के दर्शन करने को सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होने लगी थी।

इससे पूर्व कालीपीठ के पीठाधीश्वर एवं ललिता देवी मंदिर के प्रधान पुजारी गोपाल शास्त्री ने मां धूमावती की मूर्ति पर पड़े पर्दे को हटाकर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां का अभिषेक कर श्रंगार किया और आरती की। इसके बाद दर्शनार्थियों को लिए माता का दरबार लगा दिया गया। देवी भक्तों ने मां धूमावती के दर्शन-पूजन कर सुख, समृद्धि, वैभव, शांति, ऐश्वर्य प्राप्ति की मंगलकामना की।

बता दें कि नवरात्र के शनिवार को ही माता धूमावती के पट खोले जाते हैं और तभी उनके दर्शन संभव हैं। नैमिषारण्य काली पीठ में स्थित एक मात्र माता धूमावती का मंदिर है। कालीपीठ के पीठाधीश्वर गोपाल शास्त्री ने भी मां की महिमा का गुणगान करते हुए बताया कि दस महाविद्या उग्र देवी धूमावती देवी का स्वरूप विधवा का है। कौवा इनका वाहन है, वह श्वेत वस्त्र धारण किए हुए हैं। खुले केश उनके रूप को और भी भयंकर बना देते हैं। इसी कारण से मां धूमावती के प्रतिदिन दर्शन न करने की परंपरा है। उन्होंने बताया कि मां का स्वरूप कितना ही उग्र क्यों न हो संतान के लिये वह हमेशा ही कल्याणकारी होता है। मां धूमावती के दर्शन-पूजन से अभीष्ट फल की प्राप्ति होती है। नवरात्र के शनिवार को काले कपडे़ में काले तिल मां के चरणों में भेंट कर उनसे मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए आराधना की जाती है। परंपरा है कि सुहागिनें मां धूमावती की मूर्ति का स्पर्श नहीं करती हैं। वह केवल दूर से ही मां के दर्शन कर सकती हैं। मां धूमावती के दर्शन से सुहागिनों का सुहाग अमर हो जाता है।

कालीपीठ मंदिर के संचालक और महन्त पुजारी भाष्कर शास्त्री ने बताया कि मां धूमावती के दर्शन नवरात्र के शनिवार हो ही होते हैं। नवरात्र के शनिवार के अलावा अन्य दिनों में मां धूमावती का दर्शन व पूजन नहीं किया जाता है। जिले में नैमिषारण स्थित कालीपीठ के अलावा मां धूमावती का ये स्वरूप श्रीपीतांबरा पीठ दतिया (मध्य प्रदेश) में ही है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रसिद्ध दक्षिण मुखी कालीपीठ मंदिर में इस बार नवरात्रि के अवसर पर विशेष पूजन एवं अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है, नवरात्रि के दौरान मां काली की विशेष आराधना की जा रही है।