/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721991960731886.png StreetBuzz पुलिस से मिला सिर्फ आश्वासन, अब अदालत की शरण में मुस्लिम समुदाय, 21 को भोपाल न्यायालय में सुनवाई Madhya Pradesh
पुलिस से मिला सिर्फ आश्वासन, अब अदालत की शरण में मुस्लिम समुदाय, 21 को भोपाल न्यायालय में सुनवाई



भोपाल। पैगंबर हजरत मुहम्मद (सअस) को लेकर की गई अनर्गल टिप्पणी को लेकर अब मामला अदालत की दहलीज पर पहुंच गया है। राजधानी भोपाल से इस मामले को लेकर याचिका दायर की गई है। जिसपर 21 अक्टूबर को सुनवाई होगी। इससे पहले भोपाल समेत प्रदेशभर में पुलिस शिकायतें की गईं थीं। लेकिन जांच का हवाला देते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है।

राजधानी भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने बुधवार को पत्रकारवार्ता के दौरान कहा कि हमारा देश संविधान के साथ चल रहा है। जहां सभी धर्म के लोगों को रहने और अपने मजहब की आस्थाओं के साथ जीने का अधिकार है। किसी भी व्यक्ति को यह अधिकार नहीं है कि वह किसी दूसरे धर्म या उसके आराध्य को बुरा कहे। मसूद ने कहा कि हमारे देश की संस्कृति भी कभी इस तरह की नहीं रही। सर्वधर्म संभव पर रहने वालों ने हमेशा एक दूसरे के धर्म का सम्मान भी किया है और उनमें आस्था भी रखी है।

महंत नहीं इस ग्रह के

विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि महंत यति नरसिंहानंद इस ग्रह के नजर नहीं आते। उनके जीवन का एकमात्र उद्देश्य नफरत फैलाना है। अपनी इसी प्रवृत्ति के चलते वे हमेशा दूसरे मजहब का तिरस्कार करते रहते हैं। इस्लाम की आस्थाओं को आघात पहुंचाकर नरसिंहानंद खुद को सनातनी कहते हैं लेकिन वास्तविकता यह है कि वे सनातन को भी बदनाम कर रहे हैं।

21 को सुनवाई

मसूद ने बताया कि न्याय की उम्मीद के साथ मुस्लिम समुदाय ने जगह जगह पुलिस शिकायत की हैं। उन्होंने खुद भी पुलिस कमिश्नर से मिलकर इस बारे में शिकायत दर्ज कराई थी। मसूद ने कहा कि जांच का हवाला देते हुए अब तक किसी भी शिकायत पर FIR दर्ज नहीं की गई है। इस स्थिति को देखते हुए भोपाल न्यायालय में महंत यति नरसिंहानंद के खिलाफ वाद दायर किया गया है। जिसपर पहली सुनवाई 21 अक्टूबर को होगी। शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता दीपक बुंदेला इस मामले की पैरवी कर रहे हैं। मसूद ने कहा कि न्याय पालिका में हमारी पूरी आस्था और भरोसा है। निश्चित ही वहां से नरसिंहानंद को उनके कर्मों की सजा मिलेगी। साथ ही ऐसी तहरीर भी अदालत स्थापित करेगी, जिससे भविष्य में कोई भी सिरफिरा इस तरह की गुस्ताखी न करे।

===============

छात्रावासों व आश्रमों के संचालन के लिए एक दिवसीय समीक्षा बैठक सह कार्यशाला में दिए निर्देश


जनजातीय कार्य, लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन तथा भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने बुधवार को जनजातीय कार्य विभाग के अधीन छात्रावासों एवं आश्रमों के संचालन संबंधी समीक्षा बैठक सह कार्यशाला को संबोधित किया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विभागीय छात्रावासों एवं आश्रमों का सुव्यवस्थित संचालन एवं यहां रहने वाले विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था। कार्यशाला में सभी विभागीय जिलाधिकारियों की सहभागिता रही।

मंत्री डॉ. शाह ने विभागीय अधिकारियों को छात्रावासों एवं आश्रमों का अनिवार्य व नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छात्रावासों में रहकर अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि सभी छात्रावासी विद्यार्थियों के हेल्थ कार्ड बनाये जायें, जिनमें उनके ब्लड ग्रुप एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दर्ज की जायें। विद्यार्थियों के स्वास्थ्य कार्ड में सिकल सेल एनीमिया टेस्ट की रिपोर्ट भी सम्मिलित की जाए। निकटतम सरकारी अस्पताल की एक नर्स द्वारा हर माह छात्रावास के विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच की जाए। इस स्वास्थ्य जांच की रिपोर्ट भी विद्यार्थियों के हेल्थ कार्ड में दर्ज की जाएगी।

बैठक में प्रमुख सचिव जनजातीय कार्य डॉ. ई. रमेश कुमार, विभागीय संभागीय उपायुक्त, मंत्री डॉ. शाह ने विभागीय अधिकारियों को छात्रावासी बच्चों पर विशेष ध्यान देने तथा बच्चों की सुरक्षा संबंधी निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से विद्यार्थियों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में सुधार होगा।

मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि छात्रावासी विद्यार्थियों की अच्छी सेहत और बेहतर शिक्षा सरकार की प्राथमिकता है। विशेष प्रयासों से विद्यार्थियों का समग्र विकास सुनिश्चित किया जाएगा।

कार्यशाला में उन्होंने छात्रावास संचालन से जुड़ी सभी जरूरी आवश्यकताओं, मापदंडों, सुरक्षा मानकों, साफ-सफाई, बाल सुरक्षा अभियान व अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा कर समुचित दिशा-निर्देश दिये।

मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिए हुई वॉकथान,30 अक्टूबर तक मनाया जाएगा मानसिक स्वास्थ्य माह

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के तारतम्य में 09 अक्टूबर को मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता हेतु वॉकथान का आयोजन जयप्रकाश जिला चिकित्सालय से किया गया। रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ प्रभाकर तिवारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । कार्यक्रम में उपसंचालक मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम डॉ शरद तिवारी, नोडल अधिकारी डॉ राजेंद्र बैरागी सहित चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, एन जी ओ शामिल हुए। कार्यक्रम में माइंड कैफे संस्था द्वारा मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए विभिन्न गतिविधियां करवाई गईं। संस्था द्वारा मानसिक स्वास्थ्य की दिशा में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा। यह दिन वैश्विक स्तर पर मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और मानसिक स्वास्थ्य के समर्थन में प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। इस वर्ष की थीम 'मानसिक स्वास्थ्य को कार्यस्थल पर बढ़ावा देने' से संबंधित है, जो कि कार्यस्थल में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर केंद्रित है।

इस अवसर पर डॉक्टर प्रभाकर तिवारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निरंतर प्रयासों से शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता में वृद्धि हुई है, किंतु मानसिक स्वास्थ्य के प्रति और अधिक जागरूकता की जरूरत है। इस दिशा में शासन द्वारा मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।

गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य की आवश्यकता को देखते हुए भोपाल जिले में पहली बार मानसिक स्वास्थ्य परामर्श की सुविधा शुरू की गई है। जिला चिकित्सालय में संचालित मनकक्ष के माध्यम से विशेषज्ञों द्वारा परामर्श दिया जा रहा है। मानसिक अथवा भावनात्मक समस्या के निशुल्क परामर्श की सुविधा 14416 अथवा 18008914416 पर उपलब्ध है ।यह हेल्पलाइन सुविधा 24x7 संचालित रहती है।

10 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक मानसिक स्वास्थ्य माह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं हेतु स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में स्क्रीनिंग , उपचार एवं परामर्श सेवाएं दी जाएगी। मानसिक समस्या से ग्रस्त व्यक्तियों के देखभालकर्ताओं हेतु जागरूकता सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के लिए विशेष मानसिक स्वास्थ्य स्क्रीनिंग शिविर आयोजित होंगे । कार्य स्थल पर मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के विषय पर उन्मुखीकरण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

MLB कॉलेज में कबड्डी मुकाबला, नर्मदापुरम को पछाड़कर भोपाल ने मारी बाजी

भोपाल। शिक्षा और स्वास्थ्य का तालमेल बनाए रखने सतत प्रयास किए जा रहे हैं। एमएलबी कॉलेज इस परम्परा को निभाने में लगातार आयोजन करता रहता है। इसी कड़ी में संभाग स्तरीय महिला कबड्‌डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। करीब 7 टीमों की मौजूदगी में विजेता खिताब भोपाल के सिर पर रखा गया। 

शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में संभाग स्तरीय महिला कबड्‌डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मैच का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया। प्रतियोगिता में कुल 7 टीमों ने भाग लिया। जिसमें नर्मदापुरम, सीहोर, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, बेतूल जिलों की टीमों ने अपना प्रदर्शन किया।

ऐसे चला चक्र

प्रतियोगिता का पहला मैच सीहोर और राजगढ़ के बीच हुआ। जिसमें सीहोर 31-1 प्वाईंट के साथ विजेता रहा। इसके बाद दूसरा मैच विदिशा और रायसेन के बीच हुआ। जिसमें विदिशा 31-4 प्वाईंट के साथ विजेता रहा। तीसरा मैच भोपाल और बैतूल के बीच हुआ। जिसमें भोपाल 32-1 प्वाईंट के साथ विजेता रहा।

विजय मुकाबला 

प्रतियोगिता के अगले चरण में 

सेमीफाइनल मैच पहले विदिशा और नर्मदापुरम के बीच हुआ। जिसमें नर्मदापुरम 28-18 के स्कोर से जीत हासिल की और फाइनल में अपनी जगह पक्की की। इसके बाद दूसरे सेमीफाइनल में भोपाल और सीहोर के बीच हुआ। जिसमें भोपाल 32-08 के स्कोर के साथ जीत हासिल की और फाइनल में प्रवेश किया। इस आधार पर फाइनल मैच भोपाल और नर्मदापुरम के बीच हुआ, जिसमें भोपाल ने 35-31 के स्कोर के साथ मैच जीतकर बेहतर प्रदर्शन किया। जबकि उपविजेता नर्मदापुरम रहा। 

इन्हें भी सराहा

बेस्ट डिफेंडर बेस्ट रेडर चांदनी, भोपाल पुष्पा राजपूत, नर्मदापुरम बेस्ट ऑलरांउडर ज्योति भाटी, भोपाल प्रतियोगिता के निर्णायक मप्र के अमेच्यर रहे। प्रतियोगिता के अन्त में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरके अग्रवाल ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार व प्रमाण-पत्र दिए। इसके बाद महाविद्यालय की क्रीडा अधिकारी डॉ. ग्रेस. एस. सिंह ने आभार व्यक्त किया तथा विजेताओं को बधाई दी और खेल के प्रति उनके उत्साह और प्रतिबद्धता के लिए सभी प्रतिभागियों की सराहना की। उन्होंने इस तरह के सफल आयोजन की मेज़बानी करने पर गर्व व्यक्त किया और खेलों में टीमवर्क और अनुशासन के महत्व पर जोर दिया।

================

MP News : राजधानी से निकलेगी शिक्षा की नई तहरीर, तीन दिन का आयोजन नवंबर में, जानें क्या है पूरा आयोजन


भोपाल। झीलों, पहाड़ियों, हरियाली और सुकून भरे वातावरण के लिए पहचाने जाने वाले शहर भोपाल की एक तस्वीर इसकी संस्कृति और सभ्यता की भी है। शिक्षा को लेकर भी कई नवाचार इसके खाते में जमा हैं। अब एक नई तहरीर इस शहर के नाम लिखी जाने वाली है। शिक्षा के नए अध्याय के साथ यहां एक आयोजन किया जा रहा है। नवंबर माह में होने वाले इस तीन दिवसीय आयोजन को "सुतून ए इल्म" नाम दिया गया है।

आयोजक संस्थाओं ने में शामिल भोपाल सर्विंग ह्यूमैनिटी ने बताया कि शिक्षा को किया जाने वाला यह आयोजन शहर के लिए पहला भी होगा और नया भी। 9 से 11 नवंबर तक होने वाले इस आयोजन के दौरान सेमिनार, कांफ्रेंस, शैक्षिक प्रदर्शनी समेत कई सत्र होंगे। शिक्षा के क्षेत्र में शहर को उपलब्धियों से सजाने वाले लोगों का सम्मान भी इस दौरान किया जाएगा। "सुतून ए इल्म" नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में देशभर की शिक्षा से जुड़ी हस्तियां शामिल होंगी। शहर के स्कूल, कॉलेजों के अलावा कोचिंग संस्थान से जुड़े स्टूडेंट्स के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं भी इस दौरान होगी। 

राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर राजधानी से नजराना 

यह शिखर सम्मेलन भारत के राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य शिक्षा और प्रौद्योगिकी क्षेत्र के अगुवाओं, नवाचारकों और पेशेवरों को एक मंच पर लाना है। सम्मेलन का एक व्यापक एजेंडा है। जिसमें प्रदर्शनी, सम्मेलन, शैक्षिक कार्यक्रम और शिक्षा में उत्कृष्टता को मान्यता देने के लिए पुरस्कार समारोह शामिल हैं। प्रतिभागियों को नेटवर्किंग सत्रों, B2B बैठकों में भाग लेने और शिक्षा के भविष्य को आकार दे रहे अत्याधुनिक उत्पादों और सेवाओं की खोज करने का अवसर मिलेगा।

इनका है सहयोग

भोपाल सर्विंग ह्यूमैनिटी, पेेस करियर प्लानर्स, ज़िस्ट4, PPE, और फॉस्टर ट्यूटोरियल के संयुक्त सहयोग से "सुतून-ए-इल्म" आयोजित किया जा रहा है। 

===============

अलगाववादी, आतंकवादी हैं नरसिम्हानंद, उन्हें पाकिस्तान भेज देना चाहिए, नाराज उलेमाओं ने की मांग


भोपाल। किसी भी व्यक्ति को किसी अन्य मजहब की आस्थाओं से खेलने का कोई हक नहीं है। महंत यति नरसिंहानंद तो उस शख्सियत को लेकर बारम्बार बदकलामी करते जा रहे हैं, जिन्हें सारी दुनिया में इंसानियत, भाईचारे और मुहब्बत का पैगाम लेकर भेजा गया था। हजरत मुहम्मद सअस सिर्फ इस्लाम के अगुआ नहीं हैं, बल्कि उन्हें रहमतुल आलेमीन यानी सारी दुनिया की अगुवाई करने के लिए भेजा गया था। नरसिम्हानंद द्वारा अपनाई जा रही क्रियाएं देश को विभाजित करने वाली हैं। उनकी राह किसी आतंकवादी से कम नहीं हैं। मुहब्बत, सद्भाव, भाईचारे के हमारे देश में ऐसे व्यक्ति की कोई जरूरत नहीं है। सरकार को चाहिए कि इस शख्स को देश निकाला देकर पाकिस्तान भेज देना चाहिए। 

राजधानी भोपाल से उलेमाओं ने यह मांग उठाई है। आशिकान ए रसूल, अहले सुन्नत वल जमात मप्र, समता समाधान पार्टी, अहले सुन्नत कौंसिल, उलेमा बोर्ड आदि सामाजिक एवं मजहबी संस्थाओं ने पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपने के बाद काजी सैयद अनस अली नदवी ने कहा कि महंत का काम लोगों को भलाई की ताकीद करना होता है। लोगों को जोड़ने और समाज में बेहतर माहौल बनाना उसकी जिम्मेदारी होती है। लेकिन महंत यति अपने कर्तव्य और दायित्व के विपरीत लोगों को तोड़ने, नफरत फ़ैलाने और देश विभाजन के हालात बना रहे हैं।

काजी अनस ने कहा कि यह काम आतंकवादियों के हैं। ऐसे लोगों को समाज में रहने का कोई अधिकार नहीं है। सरकार को चाहिए ऐसे लोगों को देश निकाला दें। उन्हें पाकिस्तान भेज दिया जाए ताकि वे अपने मिजाज के लोगों में रहकर काम कर सकें। इस मौके पर शहर के कई उलेमा और नागरिक मौजूद थे।

घोटालों की राजधानी बनी नर्सिंग काउंसिल, वरीयता सूची दरकिनार कर बनाया रजिस्ट्रार

भोपाल। मप्र नर्सिंग काउंसिल और घोटाले एक दूसरे के पर्यायवाची होते दिखाई देने लगे हैं। कुछ दिनों पहले यहां आई सीबीआई जांच की आंच अब तक ठंडी भी नहीं हुई है। यहां एक और नया घोटाला सामने आ गया है। यह घोटाला नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रार की नियुक्ति को लेकर सामने आया है।

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश 

नर्सिंग काउंसिल में वर्तमान रजिस्ट्रार अनिता चांद को लेकर भारी बवाल मचा हुआ है।काउंसिल के रिकॉर्ड को देखें तो रजिस्ट्रार अनिता चांद सिनियर्टी लिस्ट में 46 वे स्थान पर आती हैं। वरीयता सूची में मौजूद 45 लोगों को दरकिनार करते हुए हुई उनकी नियुक्ति को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।

रजिस्ट्रार अनिता चांद की नियुक्ति पर उठ रहे सवालों में एक और प्रश्न यह भी शामिल है कि विगत सत्र 2021-22 में नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता देने के लिए जो काउंसिल को निरीक्षण टीम बनाई गई, उनमें से एक टीम में खुद अनिता चांद शामिल रही हैं।

काउंसिल से जुड़े सूत्रों की मानें तो रजिस्ट्रार अनिता चांद ने भोपाल के कालेजों का निरक्षण किया और उनकी रिपोर्ट के आधार पर उनकी मान्यता वृद्धि की गई और जब उच्च स्तरीय जांच में उन्ही कालेजों का निरीक्षण किया गया तो वह अनियमितता वाले अनफिट निकले।

अब ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ऐसे दोषी और गैर जिम्मेदार को रजिस्ट्रार जेसे पद पर नियुक्त करने की क्या वजह रही है।

हालाकि इस मामले में जहां एक और विभागीय शिकायते हो रही है वही उक्त मामले में हाईकोर्ट में भी याचिका लगी हुई है।

जब इन सभी सवालों और आरोप के स्बंध में रजिस्ट्रार अनिता चांद से उनका पक्ष जानना चाह तो उन्होंने कहा की रजिस्ट्रार की नियुक्ति शासन स्तर पर हुई है आप को जो पूछना है समझना शासन से पूछिए।

बहरहाल अब देखना यह है की आने वाले दिनों में काउंसिल पर लगे घोटाले के दाग धुलते है या फिर और कोई एक नया घोटाला सामने आता है।

पेसा अधिनियम जन, जल, जंगल और जमीन के अधिकारों को समझ रहे,जनजातीय परिवार

मध्यप्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों में निवासरत जनजातियों को जन, जल, जंगल, जमीन और श्रमिकों के अधिकारों की जानकारी देकर इनके संरक्षण एवं जनजातीय सांस्कृतिक परम्पराओं की सुरक्षा के लिये अब से करीब दो साल पहले एक बड़ा कदम उठाया गया। जनजातीय समुदाय के आद्य गौरव के प्रतीक भगवान बिरसा मुण्डा के जन्म-दिवस पर मध्यप्रदेश में 15 नवंबर 2022 को पंचायत के प्रावधान (अनुसूचित क्षेत्रों में विस्तार) नियम-2022 या कहें पेसा एक्ट लागू किया गया।

मध्यप्रदेश के 20 ज़िलों के 88 विकासखंडों की 5133 ग्राम पंचायत क्षेत्रों के 11 हजार 596 गांव पेसा क्षेत्र में आते हैं। प्रदेश के अलीराजपुर, झाबुआ, मंडला, अनूपपुर और बड़वानी पूर्ण पेसा जिले हैं। वहीं बालाघाट बैतूल, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, धार, खंडवा, नर्मदापुरम, खरगौन, सिवनी, शहडोल, श्योपुर, सीधी उमरिया एवं रतलाम आंशिक पेसा जिलो की श्रेणी में आते हैं।

पेसा अधिनियम के क्रियान्वयन से अनूपपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के परिवेश में सकारात्मक परिवर्तन दिखाई दे रहा है। यहां ग्रामीणों को उनके अधिकारों एवं रोजगार के बारे में जानकारी देकर गांव में ही रोजगार तथा हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। अनूपपुर जिले की जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ की ग्राम पंचायत दमेहडी में पेसा अधिनियम का सकारात्मक प्रभाव साफ-साफ देखने को मिल रहा है। यहां के जनजातीय समुदाय-जन, जल, जंगल एवं जमीन के अधिकार को समझ चुके हैं तथा शासन की मंशा के अनुरूप पेसा अधिनियम से अपनी उन्नति की राह पर अग्रसर हो रहे हैं। यहां के ग्रामीण आपसी भाईचारे से मिल-जुलकर रह रहे हैं। यहां लोगों का अपने जंगल व वन्यजीवों के साथ साहचर्य जीवन व्यवहार भी बेहद सौहार्दपूर्ण हो गया है।

पेसा अधिनियम लागू होने के पहले इस ग्राम पंचायत में बहुत ज्यादा विपरीत परिस्थितियां हुआ करती थीं। लोग हमेशा ही आपसी लड़ाई-झगड़े और कोर्ट-कचहरी में फंसे रहते थे। पेसा अधिनियम के कारण गांव की स्थिति में बदलाव हुआ है। अब गांव के छोटे-मोटे विवादों को मिल-बैठकर गांव में ही सुलझा लिया जाता है। यहां के ग्रामीण बताते हैं कि पहले पुलिस केस होता था, उसके बाद वकीलों तथा कोर्ट के चक्कर लगा-लगाकर आखिरी विकल्प समझौता करना ही होता था, तब तक हमें बेहद परेशान होना पड़ता था। अब इन मुसीबतों से हमें छुटकारा मिल गया है।

ग्राम दमेहडी के लोगों का कहना है कि जब से पेसा एक्ट लागू हुआ है, तब से गांव में शांति, उन्नति, प्रगति एवं आपसी भाईचारे का माहौल कायम है। अब गांव का झगड़ा शांति से विवाद निवारण समिति द्वारा आसानी से सुलझा लिया जाता है। यदि कोई व्यक्ति थाने चला भी जाता है, तो लोकल थाने की पुलिस द्वारा शांति एवं विवाद निवारण समिति के सदस्यों को सूचना दी जाती है। संज्ञान में आते ही ग्राम सभा द्वारा उस व्यक्ति को समझाकर मामले का निपटारा गांव में ही कर लिया जाता है। जहां पेसा एक्ट लागू होने के बाद गांव के लगभग 25-30 लड़ाई-झगड़ों में शांति एवं विवाद निवारण समिति द्वारा समझौता करा दिया गया है।

रिपोर्ट:-नताशा सिंह

पीएम जन-मन योजना: अनूपपुर जिले के दो बैगा परिवारों के लिए वरदान, पक्के घर का सपना हुआ पूरा

कोई मकान, उसमें रहने वाले लोगों की खुशहाली से ही 'घर' बनता है। कुछ लोग ऐसे सपने पूरे कर लेते हैं, पर कुछ को अपना घर पाने के लिये थोड़ी जद्दोजहद करनी पड़ती है।

अनूपपुर जिले के दो बैगा परिवार भी अपने घर के सपने को दिल में लिये जी रहे थे। चाहते तो वे भी थे, कि जल्द से जल्द उनका भी अपना पक्का घर बन जाये, पर उनके हालात इतने अच्छे नहीं थे।

ऐसे में पीएम जन-मन योजना उनके जीवन में वरदान बनकर सामने आई। ये बैगा परिवार, जो पहले कच्चे झोपड़ीनुमी घरों में रहते थे, अब उनके पास खुद का पक्का घर है। दोनों परिवार अपने घरों में खुशी-खुशी रह रहे हैं।

अनूपपुर जिले में पुष्पराजगढ़

विकासखण्ड है। इस विकासखण्ड की ग्राम पंचायत है फर्रीसेमर और इसी ग्राम पंचायत का पोषक ग्राम है जोहिला बांध। कुन्ती बाई पति दानीराम बैगा जोहिला बांध गांव में ही रहती हैं। बैगा जनजाति विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) में आती है। पीवीटीजी के समग्र कल्याण के लिये केन्द्र सरकार की पीएम जन-मन योजना के जरिये इन्हें अनेक लाभ दिये जा रहे हैं। इस योजना में सभी पीवीटीजी परिवारों को पक्का मकान बनवाकर दिया जा रहा है। योजना में पात्र हितग्राही होने पर कुन्ती बाई बैगा को पक्का घर बनाकर दे दिया गया है।

कुन्ती बाई के साथ-साथ फर्रीसेमर गांव की रामकली बैगा को भी पीएम जन-मन से पक्का और सुंदर घर मिल गया है। दोनों बैगा महिलाओं के परिवारों को एक साथ पक्के घर की सौगात मिली है। यह योजना पीवीटीजी (बैगा) परिवारों को सम्मानजनक तरीके से सुरक्षित आवास (Safe and Secure Housing) प्रदान करने की दिशा में एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रयास है। सालों से कच्ची झोपड़ी में गुजर-बसर करने वालों को पक्का घर बनाकर देने और इसमें बिजली पहुंचाने के लिये हस योजना में पूरी संवेदनशीलता के साथ काम जारी है। पक्के घरों से अब इन बैगा परिवारों को कई प्रकार की बारहमासी कठिनाईयों से हमेशा के लिये निजात मिल गई है। पक्के घरों के अलावा इन बैगा परिवारों को अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है।

रिपोर्ट :- नताशा सिंह

कन्या-पूजन मातृ-शक्ति की आराधना का प्रतीक: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि नवरात्रि पर होने वाला कन्या-पूजन मातृशक्ति की आराधना का प्रतीक है। साथ ही नवरात्रि, जीवन में ऋतु परिवर्तन की महत्ता को भी स्थापित करती है। सनातन परंपरा में विद्यमान उपवास की अवधारणा और उसके लाभ को आधुनिक चिकित्सा व्यवस्था भी स्वीकार करती है।

भारतीय संस्कृति मातृसत्ता की महत्ता को नमन करती है। हमारी संस्कृति में मां सरस्वती को ज्ञान की देवी और मां लक्ष्मी को धन संपदा की देवी के रूप में पूजा जाता है। भारतीय संस्कृति भोजन और भाव दोनों को महत्व देती है यह स्व से संपूर्ण ब्रह्मांड को एकाकार करने के विचार पर केंद्रित है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव सेवा भारती महावीर मंडल भोपाल द्वारा गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में आयोजित विशाल कन्या-पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पुष्प वर्षा कर कन्याओं का स्वागत और विधि-विधान से उनका पूजन भी किया।

नवदुर्गा शक्ति संचय का पर्व है

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भारतीय संस्कृति जीव मात्र से प्रेम और शांति का संदेश देती है। यह हमारे सांस्कृतिक मूल्यों और देश का सामर्थ्य ही है, जिसके परिणामस्वरूप विश्व, शांति के लिए भारत की ओर देखता है। रूस-यूक्रेन युद्ध हो या ईरान-इजराइल के बीच संघर्ष, शांति के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर सभी देश आशा से देख रहे हैं। यह हम सबके लिए गौरव का विषय है।

नवदुर्गा शक्ति संचय का पर्व है, देश भी शक्ति सम्पन्न हो तथा अधिक से अधिक शक्ति संचय की ओर हम अग्रसर हों, इसी उद्देश्य से सेवा भारती संस्था समाज के सभी वर्गों के कल्याण और हित संवर्धन के लिए समर्पित है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नवरात्रि, दशहरा और दीपावली की सभी को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सेवा भारती के रवि सेठी, विमल त्यागी, गोविंदपुरा क्षेत्र के उद्योगपति, जन-प्रतिनिधि एवं समाजसेवी उपस्थित थे।