ब्लाक संसाधन केंद्र में विजन स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत साईट सेवर्स एवं आंख अस्पताल सीतापुर के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र में विजन स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें नेत्र चिकित्सालय के विशेषज्ञों के द्वारा बच्चों की आंखों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया व बच्चों को चश्मे और आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया।
शिविर में मौजूद शिक्षकों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए नेत्र सर्जन डाक्टर निधि सिंह ने कहा कि,आंखों से सम्बंधित किसी भी समस्या और बीमारी को हल्के में नहीं लेना चाहिए क्योंकि बचपन में होने वाली छोटी छोटी समस्याओं का यदि सही समय पर इलाज न कराया जाए तो आंखों की रोशनी भी जा सकती है। नेत्र सर्जन डाक्टर अस्मिता रस्तोगी ने कहा कि, आंखों को कभी भी हाथों से नहीं मसलना चाहिए सदैव स्वच्छ कपड़े से ही आंखों को साफ करना चाहिए, धूल, मिट्टी तथा तेज धूप में चश्मे के प्रयोग से आंखें सुरक्षित रहती हैं।
विशेष शिक्षक अनूप शुक्ल ने विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शिविर में इलाज हेतु 27 बच्चों का पंजीकरण किया गया जिसमें से सात बच्चों को आॅपरेशन के लिए आंख अस्पताल रेफर किया गया व 15 बच्चों को चश्मा लगाने के लिए चिन्हित किया गया। इस मौके पर के आर पी अनवर अली, विशेष शिक्षक राजीव कुमार, इंदू देवी, दुर्गेश कुमार ,राजेश श्रीवास्तव, मनीष कुमार सहित बच्चे व उनके अभिभावक उपस्थित थे।
Oct 09 2024, 19:25