/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz छात्र-छात्राएं परिवार व देश का भविष्य होते हैं : यतेन्द्र नागर Muzaffernagar12
छात्र-छात्राएं परिवार व देश का भविष्य होते हैं : यतेन्द्र नागर

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ /मुजफ्फरनगर । एम्बियंस एकेडमी में अलंकरण समारोह के दौरान संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए विभिन्न प्रतियोगिता के छत्र-छात्राओं को बैच लगाकर व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।

बुधवार को एंबिएंस एकेडमी में अलंकरण समारोह आयोजित किया गया जिसे मुख्य अतिथि डीएसपी यतेन्द्र नागर पर्ू्व चैयरमेन प्रवेंद्र भड़ाना स्कूल प्रबंधक भावेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम के शभारंभ में प्राइमरी व सीनियर विंग के छात्र-छात्राओं ने अपना डांस प्रस्तुत किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मनोज गुप्ता ने छात्र परिषद के नए मंत्री मंडल को शपथ दिलाई। नए नेतृत्व दल को बैजं व सैशें प्रदान किए गए तथा हाउस फ्लैग सौपे गए। नए मंत्री मंडल ने पूरी निष्ठा और ईमानदारी से स्कूल की सेवा करने की शपथ ली।

मुख्य अतिथि डीएसपी यतेन्द्र नागर ने कहा कि छात्र परिषद का गठन इसलिए भी किया जाता है ताकि छात्रों में भविष्य के नेता के रुप में अपना सिर ऊंचा करके प्रतिबद्वता और जिम्मेदारी की भावना पैदा की जा सके। छात्र परिवार व देश का भविष्य होते हैं उन्हें गलत संगत में पड़कर अपने भविष्य को खराब नहीं करना चाहिए । कार्यक्रम में छात्र परिषद में हेड बॉय फरहान, हेड गर्ल खुशी जावला, स्पोर्ट कैप्टन तरुण व जानवी, वॉयस हेडबॉय विशेष, वायस हेड गर्ल अदीबा को चुना गया। इसी तारतम्यता को जोडते हुए मीडिल हेड बॉय मानव, हेडगर्ल खुशी, प्राइमरी हेडबॉय शिवांश, हेडगर्ल अक्शा, के०जी० हेड बॉय अयान मावी हेड गर्ल सीरल को नवाजा गया। डिसिपलीन इंचार्ज का दायित्व ध्रुव व श्रुति राणा को सोपा गया।

जिन्हें मुख्य अतिथि डीएसपी यतेन्द्र नागर, पूर्व चेयरमैन प्रवेन्द्र भडाना, स्कूल प्रबंधक भावेश गुप्ता, सभासद सुशील कुमार ,विकास गुप्ता दीपेश गुप्ता, निशान्त काम्बोज, मंगल सिह , ओम प्रकाश शर्मा,रेशु गोयल अश्वनी चौधरी इनाम अली ने बैच लगाकर व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के बाद किया गया । कार्यक्रम का संचालन कक्षा 10 की छात्रा सृष्टि व आदित्य गोयल ने किया। इस दौरान प्रधानाचार्य श्रीमती मनोज गुप्ता, पीटीआई अमित राठी व कुलजीत कौर, गुलरेज , सोनू , पूजा चौधरी, श्वेता, कृतिका, नेहा नेगी, सोनिया राजपूत, कोकिल, रजनी, सर्मता , इंशा, प्रीति और जय आदि ने पूर्ण सहयोग किया।

प्राचीन रामलीला में विभीषण शरणगति, सेतु बंधन सुख, सारण लीला, का हुआ मंच

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ/मुजफ्फरनगर । कस्बे की प्राचीन रामलीला में सोमवार की रात विभीषण शरणागति लीला का प्रसंग दिखाया गया। जिसमें सैकड़ो कस्बे वासियों ने मंचन की सराहना की।

कस्बे में प्राचीन रामलीला मोहल्ला मिश्रान में भगवान राम के जीवन चरित्र से जुड़ी हुई कथाओं को रामलीला के माध्यम से प्रस्तुत कर रहे प्राचीन रामलीला के स्थानीय कलाकारों द्वारा सोमवार की रात विभीषण शरणागति की लीला मंचन किया गया।

इस दौरान भगवान राम के प्रताप की बात सुनकर रावण को कुछ मंत्री व विभीषण, रावण को बार-बार समझाते हैं कि आप सीता को आदरपूर्वक मर्यादा पुरुषोत्तम राम को सौंप दे।

इसी में सभी की भलाई है, लेकिन यह बात सुनकर रावण क्रोधित होता है और उन्हें अपने दरबार से भगा देता है। विभीषण रावण के पैर पड़कर उन्हें बहुत समझता है लेकिन वह और क्रोधित हो जाते हैं। आखिर में जाते-जाते विभीषण ने रावण से कहा कि तुम्हारी सभा पर काल का वास है। विभीषण प्रभु राम से मिलने के लिए चल पड़े। चलते-चलते विभीषण प्रभु श्री राम के बारे में ही सोचते हैं कि जिसकी चरण पादुकाओं तक को भरत ने अपने मन से लगाया हुआ है।

आज उसके दर्शन पाने का मौका मिलेगा। रामायण के मुताबिक विभीषण लंका के राजा रावण का छोटा भाई था वह एक राक्षस था लेकिन धर्मात्मा होने के कारण उसने रावण से मुंह मोड़ लिया और राम पक्ष में चला गया, आदि प्रसंगों को कलाकारों द्वारा रोचकता से दर्शकों को दिखाया गया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष निशांत कंबोज, उपाध्यक्ष अश्वनी चौधरी, ज्ञानचंद सैनी, महासचिव उमाशंकर, महंत रतन सिंह राजपूत, निर्देशक राम अवतार दीक्षित, सोनी गुर्जर, संरक्षक गोपाल सैनी, सुमित सैनी, श्याम बाबू, अनिल, शालू, कलाकार प्रमुख बलराज सैनी, अमरजीत सैनी, अशोक राजपूत, लवी सैनी, प्रदीप राणा, प्रमोद, डॉ प्रदीप सहित दर्जनों कलाकार मौजूद रहे।

परीक्षाफल में हुई अनियमितता से अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों का निशुल्क पुनर्मूल्यांकन हेतु एक ज्ञापन सौंपा

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

मुजफ्फरनगर /जानसठ । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जानसठ नगर इकाई ने राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज जटवाड़ा के प्राचार्य को गत सप्ताह पॉलीटेक्निक के घोषित हुए परीक्षाफल में हुई अनियमितता से अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों का निशुल्क पुनर्मूल्यांकन हेतु एक ज्ञापन सौंपा गया।

मंगलवार को अखिल भारतीयविद्यार्थी परिषद जानसठ नगर ईकाई प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कपिल कुमार के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने राजकीय पालीटेक्निक कालेज जटवाड़ा के प्राचार्य आकाश बाजपेई को एक ज्ञापन सौंपा भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कपील कुमार ने बताया कि राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य से मिले तथा पॉलीटेक्निक के परीक्षाफल में अधिकांश अनुत्तीर्ण हुए विधार्थियों का निशुल्क पुनर्मूल्यांकन कराने के सम्बन्ध में एक ज्ञापन दिया गया।

जिसमें मांग की गई कि ऐसे विधार्थी जिनकी परीक्षाफल में हुई अनियमितता से बैक लगी है उनका निशुल्क पुनर्मूल्यांकन किया जाएं और इस प्रकरण के दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएं उन्होंने बताया कि कॉलेज प्रशासन विधार्थियों के साथ तानाशाही जैसा सलूक कर रहा है उन्हें अपने हक के लिए मांग करने पर डराया धमकाया जा रहा है कि यदि आप किसी भी प्रकार से शिकायत करते हैं तो आपको फेल कर दिया जाएगा।नगर संयोजक सोशल मीडिया हर्षित प्रधान ने कहा कि यदि विधार्थियों के हित में शीघ्र अति शीघ्र निर्णय नही लिया गया तो अभाविप धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य रहेगा।जिसका पूर्ण दायित्व कॉलेज प्रशासन का रहेगा। इस दौरान मुख्य रूप से नगर संयोजक राहुल कुमार, विवेक भड़ाना,रमन कुमार आदि कार्यकर्ता और छात्र उपस्थित रहे।

सीओ ने किया जानसठ थाने का औचक निरीक्षण

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ/मुजफ्फरनगर। पुलिस क्षेत्राधिकारी जानसठ ने थाने का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें लंबित विवेचनाओं को पूर्ण करने व गैंगस्टर ओर वांछित चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी करने व साफ सफाई के निर्देश दिए।

सोमवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी यतेन्द्र नागर ने जानसठ थाने का निरीक्षण किया उन्होंने ने लंबित विवेचनाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश, निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस के जवानों को कहा- काम में न बरतें लापरवाही तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। थाना परिसर में पहुंचते ही पुलिसकर्मियों ने उन्हें सलामी दी। इसके बाद क्षेत्राधिकारी यतेन्द्र नागर ने थाने के एक-एक अभिलेख को जांचा।

शस्त्रागार में रखे शस्त्रों को चेक किया। सिपाहियों एवं दरोगाओं से शस्त्रो को खुलवा कर देखा साथ ही उन्होंने पुलिस कर्मीयों से उन्हें शस्त्र खोलने की जानकारी भी दी। क्षेत्राधिकारी ने शस्त्रों के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने को कहा। इसके बाद बैरक व परिसर की साफ सफाई भी देखी। बीट वार अपराध, निरोधात्मक कार्रवाई, गिरफ्तारी और विवेचना की स्थिति की समीक्षा की।

पुलिस क्षेत्राधिकारी यतेन्द्र नागर ने लंबित विवेचनाओं को शीघ्र पूरा करने व अपराध को रोकने के लिए पुलिस गश्त पर जोर दिया। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने थाना प्रभारी लक्ष्मण वर्मा के शानदार कार्य की प्रशंसा की इस मौके इंस्पेक्टर लक्ष्मन वर्मा एस एस आई जितेंद्र सिंह उपनिरीक्षक दीपक शर्मा रामवीर सिंह हैंड मोरियर राजकुमार आदि मौजूद रहे।

भाकियू अम्बावता के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं मे दौड़ी खुशी की लहर
आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर के शामली रोड काली नदी के पास जिला केम्प कार्यालय का जिला अध्यक्ष चौं, ज़ीशान सिद्दीकी ने अपने पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को साथ लेकर फीता काट कार्यलय का शुभारंभ किया इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मसीहा  चौ, ऋषिपाल अम्बावता के नारे लगाए।

जिला अध्यक्ष चौं, ज़ीशान सिद्दीकी ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की आगे से सभी मुजफ्फरनगर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता यहां पर बैठ कर किसान और मजदूर की पीड़ा सुनकर उनकी आवाज संबंधित अधिकारियों तक पहुचाने का कार्य करेंगे, जिला अध्यक्ष चौं, ज़ीशान सिद्दीकी युवा जिला अध्यक्ष इसरार हाश्मी काफी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
*अपनी पीड़ा लेकर बीजेपी नेता गौरव स्वरूप से मिले चिकित्सक, स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई को बताया उत्पीड़न*

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर- स्वास्थ्य विभाग पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए गांव-देहात और शहरी क्षेत्र में चिकित्सा सेवा प्रदान कर अपने छोटे-छोटे क्लीनिक चलाने वाले चिकित्सकों ने शनिवार सुबह वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप से मुलाकात करते हुए अपनी पीड़ा रखी और डिग्री व डिप्लोमा वाले चिकित्सकों के खिलाफ अनावश्यक रूप से हो रही कार्यवाही को लेकर रोष जताया। गौरव स्वरूप की मध्सस्थता के कारण अब सीएमओ ने चिकित्सकों को वार्ता के लिए सोमवार को बुलाया है।

जनपद में शहर से लेकर देहात क्षेत्र में कुछ महिला चिकित्सकों के क्लीनिक पर हुई मौतों के बाद से सक्रिय हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चिकित्सकों पर की जा रही छापामार कार्रवाई से परेशान चिकित्सकों ने शनिवार को सवेरे नई मंडी पटेलनगर पहुंचकर वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप से मुलाकात की और अपनी समस्या को उनके सामने रखा।

डीयूएम डॉक्टर्स संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ. हारून रशीद के नेतृत्व में आये चिकित्सकों ने गौरव स्वरूप को बताया कि सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अनावश्यक रूप से डिग्री और डिप्लोमा डॉक्टर्स को छापों के नाम से डराकर परेशान किया जा रहा है। आरोप लगाया कि निरीक्षण करने आने वाली टीम तरह तरह का दबाव बनाकर उत्पीड़न कर रही है और इससे चिकित्सकों में रोष है।

डॉ. हारून रशीद ने कहा कि वो किसी भी झोलाछाप चिकित्सक का समर्थन करने के लिए नहीं कह रहे हैं, लेकिन जो बीएमएस, बीयूएमएस और पुराने डीयूएम डिग्री व डिप्लोमा डॉक्टर्स हैं, उनको इन छापों के नाम पर बिना वजह परेशान करना बंद किया जाये। बताया कि डीयूएम डॉक्टर्स का रजिस्ट्रेशन 2018 तक सीएमओ द्वारा किया जाता रहा है, लेकिन सरकार के द्वारा इसी बीच रोक लगा दी गई तो रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया गया, इसके खिलाफ कोर्ट में वाद दायर होने पर हाईकोर्ट ने स्टे जारी कर रखा है। प्रकरण में सरकार द्वारा जांच और कोर्ट में सुनवाई विचाराधीन है। ऐसे में डिग्री और डिप्लोमा डॉक्टर्स का उत्पीड़न किया जाना न्यायसंगत नहीं है। इस पर रोष जताते हुए चिकित्सकों ने भाजपा नेता गौरव स्वरूप से मांग करते हुए कहा कि अनावश्यक रूप से छापों को बंद कराया जाये।

गौरव स्वरूप ने चिकित्सकों की समस्या को लेकर कहा कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की जा रही कार्यवाही के प्रति उनमें इस बात पर रोष था कि कोर्ट केस होने के बावजूद भी उन पर छापा मारते हुए उत्पीड़न के साथ ही बदनाम किया जा रहा है। 2018 तक सीएमओ डीयूएम को रजिस्ट्रेशन देते रहे हैं और उसके बाद बंद है। सीएमओ से वार्ता कर चिकित्सकों की समस्याओं को सुनने के लिए कहा गया है। गौरव स्वरूप के प्रयास पर सीएमओ ने सोमवार को कोर्ट केस फाइल के साथ वार्ता के लिए बुलाया है।

*दर्शन विद्यालय में वेजीटेरियन पार्टी का आयोजन*

ब्रह्म प्रकाश शर्मा 

जानसठ- कस्बे के वाजिदपुर कव्वाली मार्ग पर स्थित दर्शन विद्यालय में वेजीटेरियन पार्टी का आयोजन किया गया।मुजफ्फरनगर- शनिवार को कस्बे के वाजिदपुर क़व्वाली मार्ग पर स्थित को दर्शन विद्यालय में वेजीटेरियन पर्टी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के जानसठ ब्लॉक के मान्यता प्राप्त विद्यालय महा संघ के सचिव संजय सिंह रहे। 

कार्यक्रम का संचालन एक्टिविटी इंचार्ज बिजेंद्र कुमार ने किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विधालय में आयोजित कार्यक्रम वेजीटेरियन पर्टी के दौरान बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करतें हुए हम स्वस्थ कैसे रह सकते हैं, उनकी जानकारी बच्चों को दी तथा उन्होंने कहा कि हमें अपने स्वास्थय को सही रखने के लिए शाकाहार भोजन ही अपनाना चाहिए। 

विद्यालय के कॉर्डिनेटर महेशचन्द ने भी शाकाहार भोजन को परिभाषित करते हुए उसके लाभ पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए बच्चों को जानकारी दी इस कार्यक्रम का संचालन एक्टिविटी इंचार्ज बिजेन्द्र कुमार ने किया। इस एक्टिविटी को कराने में आरती, राजीव कुमार, शालू, रणजीत सिंह, चंचल, हरेन्द्र सिंह, शालू काकसन, इशिका, सुमन देवी, रूबी, सोनिया, हरमिन्दर कौर, पिंकी और पूनम आदि का विशेष योगदान रहा।

*सड़क से कूड़ा व अतिक्रमण को हटवाने की मांग, ग्रामीण ने उपजिलाधिकारी से की शिकायत*

रिपोर्टर-ब्रह्म प्रकाश शर्मा

मुजफ्फरनगर- क्षेत्र के गांव भलेडी निवासी विकास कुमार सैनी ने उप जिलाधिकारी व अन्य अधिकारी को पत्र लिखकर गांव में सरकारी स्कूल द्वारा सड़क पर कूड़ा डालकर र अतिक्रमण करने की शिकायत की है।

थाना क्षेत्र के गाँव भलेडी निवासी विकास कुमार सैनी ने शिकायत पत्र देकर बताया कि गांव में सरकारी स्कूल व खाद सोसायटी के सामने पक्के खडंजे के उपर गांव के ही कुछ लोगों ने गोबर व गन्दा कुडा डालकर सडक पर अतिक्रमण कर रखा है, जिसके चलते उस रास्ते से होकर जंगल आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। बारिश होने पर रास्ता बंद हो जाता है, जिससे कचरे के ऊपर से होकर जाना पडता है।

इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी से लेकर अन्य अधिकारीयो को की गई है। लेकिन तहसील के किसी भी कर्मचारी व अधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हुई है। विकास सैनी ने बताया कि अतिक्रमण की तस्वीरें लेकर अधिकारियों को शिकायती पत्र के साथ भेजीं गई है। ग्रामीण विकास कुमार सैनी ने कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

बेखौफ चोरों का आतंक, हजारों का सामान चुराकर फैलाई सनसनी

जनपद मुजफ्फरनगर में बेखौफ चोरों का आतंक स्वास्थ्य उपकेंद्र के ताले तोड़कर रात्रि के समय चोरों ने फैलाई सनसनी हजारौ रुपए का सामान किया चोरी डॉक्टर व ग्राम प्रधान ने पुलिस को तहरीर देकर चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है पुलिस मामले की जांच करने में जुट्टी है।

दरअसल आपको बता दे मामला जनपद मुजफ्फरनगर बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सठेड़ी का है जहां रात्रि के समय बेखौफ चोरों ने स्वास्थ्य उपकेंद्र के ताले तोड़कर इनवर्टर बैट्री, बीपी मशीन दवाईयां आदि सामान चुराकर सनसनी फैला दी, स्वास्थ्य उपकेंद्र प्रभारी सविता रानी और ग्राम प्रधान सठेड़ी शिवकांत त्यागी ने पुलिस को घटना की तहरीर दे दी है और पुलिस मामले की जांच करने में जुट्टी है।

रामपुरी में हुआ तड़का वध और फुलवारी लीला का बहुत सुंदर मंचन

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर: रामपुरी एकता शक्ति धर्म प्रचार समिति के तत्वाधान में रामपुरी मुजफ्फरनगर में हो रहे श्री रामलीला मंचन में 3 अक्टूबर 2024 की रात्रि को ताड़का वध वह फुलवारी लीला का बहुत सुंदर दृश्य अभिनय कर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया अभिनय कर्ताओं के अभिनय को देखकर सभी दर्शन मंत्र मुक्त हो गए और प्रभु श्री राम की जय जयकार करने लगे इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल प्रसिद्ध समाजसेवी कुश पुरी और मां शाकंभरी सेवा समिति से अंगेश धीमान उपस्थित रहे सर्वप्रथम पिता काटकर गणेश वंदना कर मंचन का शुभारंभ कराया गया ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से चौधरी शक्ति सिंह अध्यक्ष श्री रामलीला कमेटी रामपुरी के साथ-साथ कोषाध्यक्ष दिवाकर त्यागी महामंत्री नीरज कौशिक उपाध्यक्ष रवी धीमन प्रमोद पाल संयोजक विजय जोशी मनोज लेमन देवेंद्र धीमान पूर्व सभासद नीरज शर्मा शौर्य सिंह गगन जिंदल माधव सिंह सोलंकी ज्ञानेंद्र तिवारी विकास नाग्यान सक्षम त्यागी सत्येंद्र त्यागी विपिन त्यागी राकेश प्रजापति आयुष पाल वंश उदय ठाकुर विकास ठाकुर आदि उपस्थित रहे।