सपा सांसद ने खादी भंडार का किया शुभारंभ
लहरपुर सीतापुर, तहसील मार्ग स्थित सपा कार्यालय पर सोमवार को सपा सांसद आनंद भदौरिया ने देश एवं प्रदेश सरकार की नीतियों की कटु आलोचना की और कहा कि देश व प्रदेश में भाजपा सरकार में समाज के सभी वर्ग बुरी तरह परेशान हैं, उन्होंने इस मौके पर हरगोविंद वर्मा खादी ग्रामोद्योग समिति के खादी भंडार का शुभारंभ किया,
उन्होंने कहा कि खादी वस्त्र नहीं एक विचार है, खादी का भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में प्रमुख योगदान रहा है, आप सभी लोग अपनी दैनिक दिनचर्या में खादी के वस्त्रों का ही प्रयोग करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष मिश्रा ने की, व संचालन सपा युवा नेता शोभित मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह वर्मा, विधायक अनिल वर्मा ने संबोधित करते हुए देश व प्रदेश की भाजपा सरकार की आलोचना की और कहा कि भाजपा सरकार में किसान, मजदूर, गरीब, छात्र, नौजवान सभी परेशान हैं, किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है और किसान अपनी फसलों की रखवाली के लिए खेतों पर ही सोता है, सरकार के द्वारा अन्ना पशुओं के संरक्षण के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है, आज अगर कोई सबसे ज्यादा परेशान है तो वह किसान हैं।
इस मौके पर प्रमुख रूप से सपा नेता प्रमोद वर्मा, विनीता राजवंशी, कौशलेंद्र सिंह, जावेद खान, मेराज महबूब, राजूगिरी, अतुल वर्मा, इंद्र पाल चौधरी, मनोज गुप्ता प्रधान, प्रहलाद कनौजिया, सहित भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता, ग्रामीण नौजवान उपस्थित थे।
Oct 08 2024, 19:36