परीक्षाफल में हुई अनियमितता से अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों का निशुल्क पुनर्मूल्यांकन हेतु एक ज्ञापन सौंपा
ब्रह्म प्रकाश शर्मा
मुजफ्फरनगर /जानसठ । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जानसठ नगर इकाई ने राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज जटवाड़ा के प्राचार्य को गत सप्ताह पॉलीटेक्निक के घोषित हुए परीक्षाफल में हुई अनियमितता से अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों का निशुल्क पुनर्मूल्यांकन हेतु एक ज्ञापन सौंपा गया।
मंगलवार को अखिल भारतीयविद्यार्थी परिषद जानसठ नगर ईकाई प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कपिल कुमार के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने राजकीय पालीटेक्निक कालेज जटवाड़ा के प्राचार्य आकाश बाजपेई को एक ज्ञापन सौंपा भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कपील कुमार ने बताया कि राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य से मिले तथा पॉलीटेक्निक के परीक्षाफल में अधिकांश अनुत्तीर्ण हुए विधार्थियों का निशुल्क पुनर्मूल्यांकन कराने के सम्बन्ध में एक ज्ञापन दिया गया।
जिसमें मांग की गई कि ऐसे विधार्थी जिनकी परीक्षाफल में हुई अनियमितता से बैक लगी है उनका निशुल्क पुनर्मूल्यांकन किया जाएं और इस प्रकरण के दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएं उन्होंने बताया कि कॉलेज प्रशासन विधार्थियों के साथ तानाशाही जैसा सलूक कर रहा है उन्हें अपने हक के लिए मांग करने पर डराया धमकाया जा रहा है कि यदि आप किसी भी प्रकार से शिकायत करते हैं तो आपको फेल कर दिया जाएगा।नगर संयोजक सोशल मीडिया हर्षित प्रधान ने कहा कि यदि विधार्थियों के हित में शीघ्र अति शीघ्र निर्णय नही लिया गया तो अभाविप धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य रहेगा।जिसका पूर्ण दायित्व कॉलेज प्रशासन का रहेगा। इस दौरान मुख्य रूप से नगर संयोजक राहुल कुमार, विवेक भड़ाना,रमन कुमार आदि कार्यकर्ता और छात्र उपस्थित रहे।
Oct 08 2024, 18:03