श्री रामलीला मंचन का शुभारंभ
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। श्री रामलीला मैदान पर सोमवार को श्री रामलीला मंचन का शुभारंभ श्री राम लीला भूमि का विधि विधान से पूजा अर्चना कर किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र की प्रसिद्ध रामलीला के मंचन के पहले सोमवार को क्षेत्र पूजन का कार्यक्रम वैदिक ढंग से पंडित जितेंद्र पांडे ने पूजा अर्चना व हवन कर किया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से निरंकार मेहरोत्रा, प्रमोद टंडन, अखिलेश यादव, पंकजयादव, प्रखरपांडे, रामानंद अवस्थी, राजेस्वर रस्तोगी, रामनारायण शास्त्री, श्री राम कपूर, भगवान दीन त्रिवेदी, दिलीप शुक्ल, रामेश्वर तिवारी, श्रीनारायण मेहरोत्रा, मनीष शुक्ल, रमेश बाजपेयी, रामकरण बाजपेयी, बलराम लोधी, प्रमोद बाजपेयी, अतुल पांडेय, अतुल शुक्ल, धर्मेंद्र पांडेय, शिवसागर मिश्र सहित भारी संख्या में कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।
श्री राम लीला कमेटी के महामंत्री अखिलेंद्र यादव ने बताया कि, आगामी 10 अक्टूबर को श्री रामबारात, 11 अक्टूबर को लंका दहन, 12, अक्टूबर को प्रसिद्ध सेतु लीला व 16 अक्टूबर को रावण दहन, भरत मिलाप राजगद्दी श्री रामलीला के मुख्य आकर्षण होंगे।
Oct 07 2024, 18:11