युवाओं को एचआईवी-एड्स के मिथकों और गलत धारणाओं की दी जानकारी
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। उत्तर प्रदेश राज्य एडस नियंत्रण सोसाइटी के तत्वावधान में जिला क्षय रोग अधिकारी/एडस नियंत्रण अधिकारी एवं दिशा क्लस्टर के सहयोग से दिशा (डिस्ट्रिक्ट इंटीग्रेटेड स्ट्रेटेजी फॉर एचआईवी/एड्स ) के द्वारा एचआईवी/एडस थीम चार की बात के प्रति जागरूक करने के लिये फ्लैश मोब का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सोमवार को सेक्रेड हार्ट डिग्री कॉलेज में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला क्षय रोग अधिकारी/एडस नियंत्रण अधिकारी एवं कॉलेज के प्राचार्य फादर जानी द्वारा किया गया। फ्लैश मोब का आयोजन नैपालापुर चौराहे पर कराया गया। जिसमें पुलिस विभाग से उप निरीक्षक सहित अन्य कई पुलिस कर्मियो ने भी प्रतिभाग किया। विद्यार्थियों द्वारा फ्लैश मोब की प्रस्तुति की गयी। जिसका उद्देश्य कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा एचआईवी एड्स के बारे में जागरूकता और शिक्षा को बढ़ावा देना है। जहां विद्यार्थियों से एड्स की जागरूकता हेतु चार की बात के बारे मे विस्तार से आम नागरिक को बताया गया। इस दौरान यह भी बताया गया कि यौन संचारित रोग/रति संचरित संक्रमण, एसटीआई व आरटीआई होने से कैसे बचा सकता है।
जिला क्षय रोग/एड्स नियंत्रण अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस पहल का उद्?देश्य युवाओं में एचआईवी/एड्स के बारे में मिथकों और गलत धारणाओं को कम करना, एचआईवी/एड्स से पीडित लोगो की मदद व सम्मान करना और युवाओं को एचआईवी/एड्स की रोकथाम और बचाव के बारे में युवाओं को प्रेरित करना है। दिशा टीम ने एचआईवी/एड्स के बारे में प्रतिभागियों को विस्तार से बताया गया एवं युवा उत्सव कार्यक्रम का उद्देश्य , थीम- 4 की बात व कदम समझदारी का, वादा जिम्मेदारी का टैगलाइन के बारे मे विस्तृत रूप से बताते हुये सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समस्त संचालन दिशा क्लस्टर सीतापुर टीम से सीपीएम पुष्कर सिंह, सीएसओ अम्बरीश दुबे एवं सौरभ श्रीवास्तव डीएमडीओ, एसटीआई परामर्शदाता नवीन दीक्षित, शोभित दिक्षित व नारी जागरण सेवा समिति के सहयोग से सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया।
Oct 07 2024, 17:09