/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *समाधान दिवस में दिखा त्योहार का असर, पहुंचे सिर्फ 42 फरियादी* Gorakhpur
*समाधान दिवस में दिखा त्योहार का असर, पहुंचे सिर्फ 42 फरियादी*

गोरखपुर- शारदीय नवरात्र पर्व के अवसर पर तहसील मुख्यालय में आयोजित सितंबर माह के पहले समाधान दिवस में अपनी समस्याएं लेकर पहुंचने वाले फरियादियों की संख्या अपेक्षाकृत कम रही। उप जिलाधिकारी कुंवर सचिन सिंह की अध्यक्षता में कुल 42 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पेश हुए। जिनमें उरूवां ब्लॉक के पुरवां गांव के ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र ने दो प्रार्थनापत्र देकर गांव के कोटेदार पर मनोज कुमार दूबे पर खाद्यान्न वितरण में धांधली का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की,इसी प्रकार गांव के दो सरकारी चकमार्ग आराजी संख्या-59 और 62 पर गांव के निवासी व्यक्तियों द्वारा किए गए अतिक्रमण हटाने और सीमांकन कराने की मांग की।

एसडीएम ने दोनों मामलों में संबंधित विभागों को जांच और निस्तारण का आदेश दिया है। इसी प्रकार खजनी ब्लॉक के पिपरा गंगा गांव के ग्राम प्रधान सत्येंद्र बहादुर सिंह ने संपर्क मार्ग निर्माण के लिए गाजर वंशमन गांव में आबादी की भूमि आराजी संख्या-158 का सीमांकन कराने की मांग की, जिसमें एसडीएम द्वारा जांच और कार्रवाई का आदेश दिया गया।

मौके पर किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सका। ज्यादातर मामले भूमि विवादों से संबंधित पेश हुए। समाधान दिवस में दिवस प्रभारी तहसीलदार कृष्ण गोपाल तिवारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

*सपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में राष्ट्रीय महासचिव, विधायक रामअचल राजभर का जोरदार स्वागत*

गोरखपुर- समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विधायक रामअचल राजभर का जोरदार स्वागत पार्टी के जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम सहित पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। नाई सविता सलमानी समाज को एकजुट करने के लिए हुए कार्यक्रम में शामिल होने समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे रामअचल राजभर ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार में निजीकरण को बढ़ावा देकर पूँजीपतियों के हाथ में देश की अर्थव्यवस्था को गिरवी रखने का काम किया जा रहा है। सरकारी नौकरियों के पेपर लीक हो रहे हैं। यह एक सोंची समझी साजिश है। भाजपा सरकार आरक्षण को खत्म करने पर तुली हुई है। देश का किसान, नौजवान परेशान है। महिलाएं असुरक्षित हैं। आये दिन हत्या, लूट, डकैती एवं बलात्कार की घटनायें आम हो चुकी है।

भाजपा सरकार में निरंतर बढ़ती महंगाई, किसानों की उपेक्षा, बढ़ते भ्रष्टाचार, महिलाओं के उत्पीड़न आदि पर अंकुश लगाने में फेल साबित होने का आरोप लगाते हुए सपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए आगामी 2027 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश में सरकार बनाने के लिये पूरी शिद्दत के साथ समाजवादी पार्टी की नीतियों, सिद्धांतो को घर घर तक पहुँचाने का आग्रह किया।

इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी जिला महासचिव रामनाथ यादव अवधेश यादव नगीना प्रसाद साहनी रामभवन शर्मा राहुल यादव अजय कन्नौजिया छोटे लाल राजभर अर्जून यादव रामप्रसाद शर्मा आविद अली धर्म राज शर्मा दुर्गेश मास्टर हीरा यादव रविन्द्र यादव परशुराम यादव रितेश शर्मा मोहम्मद अली अली हुसैन आनन्द राय विजय शर्मा आर के शर्मा रमेश शर्मा अब्दुल सलमानी श्रवण शर्मा आदि मौजूद रहे।

*पैगंबरे इस्लाम की शान में गुस्ताखी करने वाले नरसिंहानंद के ख़िलाफ़ एसपी सिटी को सौंपा ज्ञापन*

गोरखपुर- पैगंबरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) की शान में गुस्ताखी करने वाले यति नरसिंहानंद सरस्वती के ख़िलाफ़ मुसलमानों में बहुत आक्रोश है। यति नरसिंहानंद पर मुकदमा दर्ज कर जल्द गिरफ़्तारी की मांग को लेकर शनिवार को समाजवादी अल्पसंख्यक सभा, एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं व मुस्लिम धर्मगुरुओं ने सिविल लाइन स्थित एसएसपी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। एनएसए के तहत कार्रवाई करने की मांग की गई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन एसपी सिटी अभिनव त्यागी को सौंपा। एसपी सिटी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। पैगंबरे इस्लाम ज़िंदाबाद, नरसिंहानंद मुर्दाबाद का नारा लगाया गया। वहीं पैग़ंबरे इस्लाम की शान में बेअदबी करने वाले नासिक के रामगिरी नामक व्यक्ति की भी जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई।

कारी शराफत हुसैन कादरी ने कहा कि पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) की तौहीन व गुस्ताख़ी नाकाबिले बर्दाश्त है। भारत का संविधान किसी भी धर्म के मजहबी पेशवा व किताब की तौहीन करने की इजाजत नहीं देता है। इसके बावजूद यति नरसिंहा नंद सरस्वती ने अभी हाल ही में पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) के बारे में घोर अपशब्द कहा है। नरसिंहा नंद का गैर जिम्मेदाराना बयान दो समुदाय में नफ़रत फैलाने वाला है। नरसिंहा नंद ने भारतीय गंगा जमुनी तहजीब पर हमला किया है। विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। नरसिंहा नंद ने दुनियाभर के मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। नरसिंहा नंद ने मुल्क के अमनो अमान को भंग करने की कोशिश की है। नरसिंहा नंद ने भारत के संविधान की खिलाफ़वर्जी करके हिन्दू मुसलमान में दुश्मनी पैदा करने की कोशिश की है। नरसिंहा नंद पर मुकदमा दर्ज कर फौरन गिरफ्तार किया जाए। सख्त से सख्त सजा दी जाए।

एआईएमआईएम के महानगर अध्यक्ष मो. कैस अंसारी ने कहा कि आये दिन इस्लाम धर्म की मुकद्दस हस्तियों पैगंबरे इस्लाम, क़ुरआन, खुलफा-ए-राशिदीन, सहाबा, अहले बैत व औलिया किराम की शान में गुस्ताखी की जा रही है। जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी भी मजहब की मुकद्दस हस्तियों व किताबों की बेहुरमती करने का किसी को हक़ नहीं है।

नायब काजी मुफ्ती मो. अज़हर शम्सी ने कहा कि देश में फसाद फैलाने वाले लोगों का आए दिन हौसला बुलंद हो रहा है इसलिए इन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि यह लोग फिर कभी ऐसी हरकत न करें। किसी भी धर्म के पेशवा व किताब की तौहीन पर लगाम लगाने के लिए कानून बनाया जाए। समाज में नफ़रत फैलाने वालों पर देशद्रोह के तहत मुकदमा चलाया जाए।

सपा अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष रफीउल्लाह सलमानी ने कहा गुस्ताख नरसिंहा नंद ने देश में फसाद फैलाने की कोशिश की है तथा मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं आहत करने का काम किया है। इसलिए उस पर एनएसए के तहत कार्रवाई होनी चाहिए। पैगंबरे इस्लाम के लिए जान और माल सब क़ुर्बान है। उनका अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

चौकी इंचार्ज ने पैदल गस्त कर दुर्गा पूजा पांडालों का हाल जाना

खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र के बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी प्रभारी एसआई राकेश कुमार पांडेय ने आज इलाके के हरनहीं, बहुरीपार, भैंसा बाजार तथा हरिहरपुर में स्थित शारदीय नवरात्र के दुर्गा पूजा पांडालों में पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था और समस्याओं की जानकारी ली।

साथ ही स्थानीय लोगों और आयोजकों से शांति सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग की अपील करते हुए प्रेम और सौहार्द्रपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील करते हुए व्यवधान डालने वालों से सख्ती से निपटने की चेतावनी दी। इस दौरान कांस्टेबल श्रीनिवास, पप्पू कुमार, संजय यादव एसआई हिमांशु तथा आयोजक मौजूद रहे।

पिकप से गोवंश ले जा रहे 2 तस्कर भेजे गए जेल

खजनी गोरखपुर। जिले में गो-तस्करी के अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने पुलिस कप्तान एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर के निदेर्शानुसार क्षेत्राधिकारी बांसगांव के मार्गदर्शन में तथा थानाध्यक्ष बाँसगांव के नेतृत्व में एसआई वीर बहादुर सिंह ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर पिकप वाहन पर गो-वंश लाद कर ले जा रहे अभियुक्त उग्रसेन चौरसिया और मजहर अली उर्फ भोला को 02 गोवंश और घटना में प्रयुक्त 01 पिकप वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया।

उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर थाने में मुकदमा अपराध संख्या 627/2024 की धारा 3/5/8 उप्र गोवध निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया। आज चेकिंग के दौरान बाँसगांव की तरफ से आ रही पिकप को चेक करने हेतु रोका गया तो पिकअप में बैठे 02 अभियुक्त पीछे से उतरकर भाग गए तथा पिकअप में बैठे 02 अन्य अभियुक्तों को 02 राशि गोवंश और घटना में प्रयुक्त पिकप वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष के अनुसार पकड़े गए दोनों अभियुक्तों की शिनाख्त उग्रसेन चौरसिया पुत्र दयालु चौरसिया निवासी ग्राम उचेर थाना गगहा गोरखपुर और मजहर अली उर्फ भोला पुत्र हमीद निवासी डांगीपार (गजपुर) थाना गगहा गोरखपुर के रूप में हुई है।

स्कूल के किचन के सभी सामान ले गया चोर, शिक्षिका ने दी नामजद तहरीर

खजनी गोरखपुर। बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी क्षेत्र में आने वाले पगार गांव के कंपोजिट स्कूल में बीती रात किचन के दरवाजे की कुण्डी तोड़कर चोर सभी सामान उठा ले गया।

स्कूल की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका सरोज राय ने हरनहीं चौकी प्रभारी को लिखित तहरीर देकर बताया है कि स्कूल में पहले भी चोरी हो चुकी है जिसमें चोर सबमर्सिबल पंप और गैस सिलेंडर उठा ले गए थे। धुसवां गांव के निवासी पंकज कुमार पुत्र दिनेश पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की नामजद तहरीर देकर शिक्षिका ने बताया है कि इस बार किचन के दरवाजे की कुण्डी तोड़कर चोर वहां पर रखे सभी बर्तन, गैस सिलेंडर, चुल्हा, तेल, मसाले, दाल, चावल, गेहूं आदि सारे सामान चुरा ले गया है।

बता दें कि गुरुवार को छुट्टी के बाद स्कूल में ताला लगा कर सभी लोग चले गए थे। बीती रात किचन के दरवाजे की कुण्डी तोड़कर भीतर घुसे चोर ने इत्मीनान से घटना को अंजाम दिया। जिसकी जानकारी आज स्कूल पहुंचने के बाद हुई। हरनहीं चौकी इंचार्ज राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि स्कूल में चोरी की घटना की तहरीर मिली है कार्रवाई की जा रही है।

शारदीय नवरात्र में रामलीला मंचन की तैयारियां

खजनी। क्षेत्र के भरोहिया गाँव के जएश्वरनाथ महादेव शिव मंदिर परिसर में बीते 100 वर्षों से भी पहले से शारदीय नवरात्र में रामलीला होती चली आ रही है। परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी रामलीला मंचन की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। बीती एक सदी से तमाम संकटों, अवरोधों और कठिनाईयों के बाद भी यहां पर होने वाली रामलीला कभी बंद नहीं हुई।

क्षेत्र के बुजुर्गवार बताते हैं कि गांव में रामलीला कब से हो रही है इसकी सटीक जानकारी किसी को भी नहीं है। गाजर जगदीश गांव के निवासी 78 वर्षीय दयाशंकर तिवारी और रूद्रपुर गांव के निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक शारदा प्रसाद शुक्ल (80 वर्ष) ने बताया कि हमारे दादा जी बताते थे कि उनके भी जन्म से पहले से भरोहियां गांव में रामलीला हो रही है।

ग्रामवासियों का कहना है कि कभी मामूली खर्च में ही रामलीला का कार्यक्रम हो जाता था, लेकिन अब यह खर्च बढ़ कर लाखों में पहुंच गया है। यहां के रामलीला की खास बात यह है कि गाँव के सभी पढ़े लिखे लोग इसमें शामिल होते हैं तथा गांव के लोग ही रामलीला के सभी पात्रों की भूमिका निभाते हैं। इस प्रकार यहां की रामलीला मयार्दा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के प्रति स्थानीय भक्त श्रद्धालुओं की अगाध भक्ति, श्रद्धा और आस्था की प्रतीक बनी हुई है।

मंदिर के महंत शिवनाथ दास ने बताया कि यहां की रामलीला बहुत ही मशहूर है, आसपास क्षेत्र के गांव कस्बों के लोग बड़ी संख्या में यहां प्रतिदिन रामलीला देखने के लिए पहुंचते हैं। वरिष्ठ लोकगायक बृजकिशोर उर्फ गुलाब त्रिपाठी ने बताया कि जएश्वरनाथ महादेव शिव मंदिर अति प्राचीन है, इसका उल्लेख अग्नि पुराण में भी मिलता है। प्रति वर्ष शारदीय नवरात्र में यहां पर होने वाली रामलीला आसपास के पूरे इलाके में मशहूर है।इस साल यह 4 अक्टूबर से प्रारम्भ होकर दशहरे के दिन रावण वध, राम राज्याभिषेक की लीला के मंचन के साथ सम्पन्न होगी। यहाँ की रामलीला में रावण का पुतला दहन नहीं किया जाता।

रामलीला समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र त्रिपाठी, मंत्री इंजीनियर हरीश त्रिपाठी एवं एडवोकेट अरविंद राम त्रिपाठी ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोजन मण्डल में दीपनारायण त्रिपाठी, राजेश त्रिपाठी, संतोष त्रिपाठी, श्रवण कुमार त्रिपाठी, अभय त्रिपाठी, आशुतोष उर्फ गगन, विपिन कुमार त्रिपाठी, विनोद तिवारी, बंशु यादव, प्रसून, मनीष पाठक, सत्यम, संदीप उर्फ सानू, अखिलेश त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हैं।

टीबी मुक्त पंचायत : हर गांव में होगा टीबी उन्मूलन का प्रयास, बनेंगे निक्षय मित्र


गोरखपुर, टीबी मुक्त पंचायत को जनांदोलन बनाने के लिए हर गांव में टीबी उन्मूलन का प्रयास होगा। ग्राम पंचायत की खुली बैठकों में इसके बारे में चर्चा होगी और स्वास्थ्य समितियों के जरिये नये रोगियों को खोजने और उनके इलाज में मदद की जाएगी । इसी उद्देश्य से जिले के सैकड़ों ग्राम पंचायत और ग्राम विकास अधिकारियों का एनेक्सी भवन सभागार में शुक्रवार को संवेदीकरण किया गया । इस मौके पर जिला विकास अधिकारी राज मणि वर्मा, सहायक जिला पंचायती राज अधिकारी (एडीपीआरओ) आशुतोष कुमार सिंह और जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी (डीटीओ) डॉ गणेश यादव ने पांच टीबी उपचाराधीन मरीजों को गोद लेकर उनकी देखरेख का संकल्प लिया ।

जिला विकास अधिकारी ने उपस्थित ग्राम पंचायत और ग्राम विकास अधिकारियों से अपील की कि वह अपने गांवों के वार्ड मेंबर और सामाजिक लोगों को निक्षय मित्र बनने के लिए प्रेरित करें। टीबी उन्मूलन स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों के साथ साथ सामाजिक और अन्य सहयोगी विभागों की मदद से ही संभव होगा। यह जनस्वास्थ्य का एक गंभीर मुद्दा है और इस पर सभी को समन्वित प्रयास करने चाहिए। प्रत्येक गांव की स्वास्थ्य और स्वच्छता समितियों की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा अवश्य हो। टीबी के लक्षण वाले व्यक्तियों को आगे आकर जांच व इलाज करवाने के लिए प्रेरित करें।

सहायक जिला पंचायती राज अधिकारी आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के पर्यवेक्षकों के साथ समन्वय स्थापित कर प्रत्येक खुली बैठक में उन्हें आमंत्रित करें। प्रत्येक बैठक में टीबी के लक्षणों, इलाज और इससे बचाव के बारे में चर्चा अवश्य हो। टीबी उन्मूलन एक सामुदायिक जनांदोलन बन सके, इसके लिए प्रत्येक सचिव खुद निक्षय मित्र बन कर टीबी मरीजों को गोद लें। साथ ही दूसरे लोगों को उपचाराधीन मरीजों को गोद लेकर पोषण और मानसिक संबल प्रदान करने के लिए प्रेरित करें।

जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ गणेश यादव ने कहा कि दो हफ्ते या इससे ज्यादा समय की खांसी, बार बार बुखार आना, वजन में लगातार कमी, भूख न लगना, रात में पसीना आना और सीने में दर्द इस बीमारी के प्रमुख लक्षण हैं। इन लक्षणों वाले संभावित मरीजों की जांच के लिए जिले में 24 टीबी यूनिट, 49 डीएमसी और तीन सीबीनॉट जांच केंद्र क्रियाशील हैं। बीआरडी मेडिकल कॉलेज, जिला क्षय रोग केंद्र और बडहलगंज में क्रियाशील सीबीनॉट मशीन हल्के संक्रमण को भी पकड़ने में सक्षम है और इससे यह भी पता लग जाता है कि टीबी ड्रग सेंस्टिव (डीएस टीबी) है या ड्रग रेसिस्टेंट (डीआर टीबी) । इस तरह सही दिशा में इलाज करना संभव हो पाता है।

उप जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी ने बताया कि टीबी मुक्त पंचायत के लिए प्रति एक हजार की आबादी पर एक वर्ष में 30 या उससे अधिक संभावित रोगियों की जांच जरूरी है। इस आबादी के बीच मरीजों की संख्या एक या उससे कम होनी चाहिए। उपचार दर 85 फीसदी हो और डीआर टीबी की जांच 60 फीसदी से अधिक होनी चाहिए। निक्षय पोर्टल पर मरीज पंजीकृत कर उनको 500 रुपये प्रति माह की दर से मिलनी वाली पोषण सहायता राशि भी दे दी गई हो। जरूरतमंद मरीजों को निक्षय मित्र के जरिये मदद भी दिलवानी होगी।

जिला विकास अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को टीबी उन्मूलन की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर डीएलसी डॉ भोला गुप्ता, डीपीसी धर्मवीर प्रताप सिंह, पीपीएम समन्वयक अभय नारायण मिश्र, मिर्जा आफताब बेग, शक्ति पांडेय, अभयनंदन सिंह और आशा मुनि प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।

कुष्ठ के बारे में भी दी जानकारी

संवेदीकरण कार्यक्रम के दौरान डॉ यादव ने कुष्ठ उन्मूलन के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शरीर पर चमड़ी के रंग से हल्के सुन्न दाग धब्बे कुष्ठ भी हो सकते हैं। इस बीमारी की जांच और उपचार की सुविधा सभी ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों पर उपलब्ध है।

टीबी मुक्त गांव के लिए बजी तालियां

इस मौके पर जिले में टीबी मुक्त हुई नौ ग्राम पंचायतों के लिए तालियां भी बजाई गईं। जिला विकास अधिकारी श्री वर्मा ने अपील की कि अगली बार सभी ब्लॉक के अधिकाधिक गांव टीबी मुक्त हो सकें, इसके लिए समन्वित प्रयास में जुट जाएं।

5110 मरीजों की मदद कर रहे निक्षय मित्र

डीटीओ डॉ यादव ने बताया कि जिले में इस समय डीआर टीबी के 378 और डीएस टीबी के 8482 सक्रिय उपचाराधीन मरीज हैं। इनमें से 5110 मरीजों को 1210 निक्षय मित्रों ने गोद लिया है। गोद लिये गये मरीज को चना, गुड़, फल, मूंगफली दाना समेत अन्य पौष्टिक आहार इलाज चलने तक प्रति माह देना होता है। साथ ही उनका नियमित टेलीफोनिक फॉलो अप और यथासंभव मिल कर सहयोग करना चाहिए ताकि मरीज का मनोबल बढ़े और वह जल्दी ठीक हो सके।

हॉस्पिटल में भर्ती कराकर इस्टीमेट मंगाइए, इलाज का खर्च सरकार देगी : मुख्यमंत्री

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में गंभीर बीमारियों के इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर आए लोगों को आश्वस्त किया कि जिन जरूरतमंद लोगों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है, उनके इलाज का खर्च सरकार उठाएगी। इसके लिए अस्पताल से इलाज खर्च का इस्टीमेट बनाकर उनके कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए। विवेकाधीन कोष से भरपूर मदद की जाएगी।

शारदीय नवरात्र के पहले दिन, गुरुवार दोपहर बाद गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में करीब 300 लोगों से मुलाकात की। एक-एक करके उनकी समस्याएं सुनीं और निस्तारण के लिए आश्वस्त करते हुए उनके प्रार्थना पत्र संबंधित अधिकारियों को हस्तगत किए। सभी लोगों को आश्वस्त किया कि किसी को भी चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। सभी लोगों की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।

हर बार की भांति शुक्रवार सुबह के जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता संबंधी प्रार्थना पत्र लेकर आए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबको मदद का भरोसा दिया। इस दौरान एक महिला की समस्या जानते ही उन्होंने अफसरों से कहा कि उक्त महिला को हॉस्पिटल में भर्ती कराकर इलाज का इस्टीमेट मंगाइए। पैसा सरकार देगी। सीएम ने लोगों से आयुष्मान कार्ड के बारे में पूछा और अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर पात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें ताकि इलाज के लिए किसी को परेशान न होना पड़े।

जनता दर्शन में सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हर पीड़ित के साथ संवेदनशील रवैया अपनाया जाए और उसकी समस्या का समाधान कर उसे संतुष्ट किया जाए। इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कहीं कोई जमीन कब्जा या दबंगई कर रहा हो तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। हर पीड़ित की समस्या का निस्तारण निष्पक्ष रूप से उसकी संतुष्टि के अनुरूप किया जाना सुनिश्चित होना चाहिए।

बच्चों से मिले सीएम, खूब पढ़ने को किया प्रेरित

शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर का भ्रमण करने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिजनों के साथ मंदिर आए बच्चों को प्यार, दुलार और आशीर्वाद दिया। बच्चों को अपने पास बुलाकर उनसे बातचीत की। उनसे नाम पूछने के साथ पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और खूब पढ़ने के लिए प्रेरित किया। बच्चों को सीएम ने चॉकलेट गिफ्ट कर विदा किया।

गोसेवा में वक्त बिताया मुख्यमंत्री ने

गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान पारंपरिक दिनचर्या में शुक्रवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए गोशाला में पहुंचे। यहां उन्होंने गोसेवा में कुछ व्यतीत किया। सीएम योगी ने गोवंश को अपने हाथों से गुड़ खिलाया।

गोरक्षपीठाधीश्वर के सानिध्य में शारदीय नवरात्र का विशेष अनुष्ठान प्रारंभ

गोरखपुर, शारदीय नवरात्र के पहले दिन (प्रतिपदा), गुरुवार को शिवावतार एवं नाथपंथ के प्रणेता गुरु गोरखनाथ की तपस्थली गोरक्षपीठ में लोक कल्याण की मंगलकामना के साथ मां आदिशक्ति की उपासना का विशेष अनुष्ठान गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सानिध्य में पीठ की परंपरा के अनुसार वैदिक विधिविधान से प्रारंभ हो गया। गुरुवार सायंकाल गोरक्षपीठाधीश्वर ने मठ के प्रथम तल पर स्थित शक्तिपीठ में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना कर प्रथम दिन मां शैलपुत्री की विधि विधान से पूजा अर्चना की। शारदीय नवरात्र प्रतिपदा का अनुष्ठान मां जगतजननी की आराधना, देवी पाठ, आरती और क्षमा प्रार्थना के साथ पूर्ण हुआ।

कलश स्थापना के पूर्व गोरखनाथ मंदिर परिसर में भव्य कलश शोभायात्रा पारंपरिक तरीके और श्रद्धाभाव से निकाली गई। सायंकाल गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ की अगुवाई में साधु-संतों की शोभायात्रा, परंपरागत वाद्य यंत्रों घंट-घड़ियाल, तुरही, शंख की ध्वनियों और मां दुर्गा के जयघोष के बीच पौराणिक मान्यता वाले भीम सरोवर पर पहुंची। जहां कलश भरने और सरोवर की परिक्रमा के बाद शोभायात्रा वापस शक्तिपीठ आई। इसके बाद जल से भरा कलश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं उठाया और शक्तिपीठ के गर्भगृह में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच वरुण देवता का आवाहन कर इसे स्थापित किया। गोरक्षपीठाधीश्वर ने सबसे पहले मां दुर्गा, भगवान शिव और गुरु गोरखनाथ के शस्त्र त्रिशूल को प्रतिष्ठित करके गौरी-गणेश की आराधना की। इसके साथ ही दुर्गा मंदिर (शक्तिपीठ) के गर्भगृह में श्रीमददेवीभागवत का पारायण पाठ एवं श्रीदुर्गासप्तशती के पाठ का भी शुभारंभ हो गया। पाठ के उपरांत आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया।