समाजवादी कर रहे हैं बाबा साहेब के संविधान की सुरक्षा : धर्मेंद्र यादव
अयोध्या।समाजवादी लोग एक सजक प्रहरी के रूप में कर रहे हैं बाबा साहेब के संविधान की सुरक्षा, उक्त उद्गार आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने आज लखनऊ से खलीलाबाद जाते हुए सोहावल स्थित टोल टैक्स पर बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में व्यक्त की, धर्मेंद्र यादव ने कहा कि वर्तमान देश और प्रदेश की सरकार लगातार बाबा साहब के संविधान को कमजोर करने के साजिश कर रही है।
आरक्षण पर लगातार हमला हो रहा है, हम समाजवादी लोग सदन से लेकर सड़क तक बाबा साहेब के संविधान की सुरक्षा के लिए मुस्तादी से संघर्ष कर रहे हैं, पिछले लोकसभा चुनाव में सपा मुखिया अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की जीत से देश और प्रदेश की राजनीति में सपा का कद बढा है, अयोध्या की महान जनता ने लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी को जिताकर पूरे देश में भाईचारा, प्रेम एवं धर्मनिरपेक्षता का ऐसा संदेश दिया है कि भाजपा कहीं मुंह दिखाने के लायक नहीं रह गई है, 2027 में समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।
उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी सभी सीटें जीतने जा रजी है, किसी उपचुनाव में ऐसा पहली बार हुआ है जब मुख्यमंत्री स्वयं किसी एक विधानसभा के प्रभारी बनकर काम कर रहे हैं, मतदाता सूची में गड़बड़ी से लेकर प्रधान और कोटेदारों पर दबाव बनाया जा रहा है, जाति देखकर सरकारी कर्मचारियों का ट्रांसफर किया जा रहा है, प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है, डबल इंजन का नारा देने वाले केंद्र और प्रदेश के आपसी टकराव में जनता पिस रही है, पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज खान का गब्बर द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं का उत्साह और भारी भीड़ देखकर गदगद दिखे धर्मेंद्र यादव, उपचुनाव में सभी को लग जाने का दिया निर्देश।
इस मौके पर प्रमुख रूप से मौजूद विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने कहा कि देश के इतिहास में वर्तमान सरकार से ज्यादा किसी ने शिक्षकों का शोषण नहीं किया है।
उक्त अवसर पर पूर्व विधान परिषद सदस्य राजेश यादव उर्फ राजू, बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर, सपा जिला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज अहमद, प्रदेश सचिव कृष्ण कुमार पटेल, विधानसभा अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा, खिरोनी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर राम सुमेर भारती, यूवजन सभा की जिलाध्यक्ष जय सिंह यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राशिद जमील, महिला सपा नेत्री रोली यादव, सोहावल ब्लॉक अध्यक्ष राजेश यादव, मसौधा ब्लॉक अध्यक्ष सूरज निषाद, सभासद प्रतिनिधि इबरार खान, सभासद शफीक अहमद, अजय रावत, शुभम यादव, दानिश खान डीके, अशोक चौधरी, पूर्व प्रधान नरेंद्र यादव, अवधेश गोस्वामी, शरद पासवान, श्री प्रकाश वर्मा, जगजीवन पटेल, शोएब खान, आमिल खान चुन्नी, बुधराम यादव, रामानंद निषाद, मुकीम अहमद, सलीम खान, अयान खान, अहसात खान, आमिर खान, प्रधान राजकुमार यादव, प्रधान मनोज यादव, आलिम खान, सतनारायण यादव, अंबुज निधि कनौजिया, सोनू वर्मा, दुर्गेश सोनी, मनोज यादव, जितेंद्र रावत, जंगजीत रावत, बाबुल सिंह, अनंत राम यादव, पूरन यादव, मंगलसी प्रधान फूलचंद यादव, खालिद खान, विपुल वर्मा, शुभम वर्मा, संतोष शर्मा, चंद्र प्रकाश यादव, अनुभव रावत, पप्पू यादव, नईम खान बादशाह खान, नफीस खान, निजाम खान सुनील कुमार, अमरेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता व नेता मौजूद रहे।
Oct 04 2024, 17:21